UPSC CIVIL SERVICE Main Exam 2022 Date

UPSC CIVIL SERVICE Main Exam 2022 Date Notification-

UPSC Main Exam 2022 Date- लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए तिथि जारी कर दी गयी है। UPSC CIVIL SERVICE UPSC IES, ISS, CDS, CMS,IFS आदि EXAM 2022 की तिथि आवेदन, Syllabus संबंधित सभी जानकारी दी गई है।

UPSC ने 2022 भर्ती परीक्षा Schedule जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC के माध्यम से होने वाली बहाली के लिए अनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Civil Seva Mains Exam 2022 Date

जारी अधिसूचना के अनुसार UPSC CIVIL SERVICE Main Exam 2022 16.09.2022, 17.09.2022, 18.09.2022 , 24.09.2022 एवं 25.09.2022 को आयोजित की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा सम्बंधित अपडेट जारी किया जाता है जिसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अधिसूचना जारी की जाती है।

UPSC Main Exam 2022 Schedule-

DateForenoon Session
9:00 am to 12:00 Noon
Afternoon Session
2:00 pm to 5:00 pm
16.09.2022
Friday
Paper-I
Essay
No Paper
Paper-II
General Studies-
Paper-I
EventLast Date for Application
Combined Geo- Scientist Prelims 202121.02.2020
CDS07.02.2020
UPSC RT/ Exam21.02.2020
UPSC RT/ Exam07.03.2021
CISF AC14.03.2021
UPSC NA, NDA -I Exam 202118.04.2021
UPSC RT EXAM for EO/ AO09.05.2021
Civil service Prelim 202127.06.2021
Indian Forest Prelim 202127.06.2021
IES,ISS EXAM 202116.07.2021
Engineering Services Prelims18.07.2021
Central Arms Police (ACs) 202108.08.2021
Combined Medical Services29.08.2021
UPSC NA, NDA -II Exam 202105.09.2021 
CDS EXAM –II 202114.11.2021
Civil service Mains 202117.09.2021
Engineering Services Mains 202110.10.2021
S.O/ Steno LDCE11.12.2021
Indian Forest Service Mains 202121.11.2021
UPSC IES, ISS EXAM 2021 Date

UPSC CIVIL SERVICE 2021 Exam Date-

प्रोग्रामतिथि
UPSC CIVIL SERVICE Prelims 202127 जून 2021
UPSC CIVIL SERVICE Mains Exam 202117 सितंबर 2021
UPSC CIVIL SERVICE EXAM DATE, Notification

UPSC CIVIL SERVICE MAINS EXAM 2020 –

UPSC मुख्य परीक्षा 2020 8,9,10,16,17 जनवरी 2021 को आयोजित होगी।

Indian Forest Service MAIN Exam 2020 28 फरवरी 2021 से 09 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी।

UPSC CIVIL SERVICE EXAM Date 2021 –

UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2021 Notification फरवरी 2021 में जारी होगा, एवं UPSC CIVIL SERVICE EXAM 2021 , 27 जून को आयोजित होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए 02 मार्च 2021 तक अनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे।

Civil Service Mains 2021 सितंबर 2021 को आयोजित होगी।

UPSC Central Armed Police Force /Assistant Command-

UPSC Central Armed Police Force/ AC Examination के लिए ऑनलिन  आवेदन 07 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं।

Assistant Command Recruitment हेतु अप्लाइ upsc.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

Central Armed Police Force /Assistant Command Online Apply-

Central Armed Police Force /AC के लिए आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.upsconline.nic.in/ पर जाएं। आवेदन से पूर्व दिशा निर्देश को एक बार अवश्य पढ़ लें।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार/ वोटर आइडी कार्ड/ पेन कार्ड/ पासपोर्ट में से कोई एक आइडी की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।

14 सितंबर 2020 से 20 सितंबर 2020  तक अभ्यर्थी आवेदन को निरस्त हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Criteria-

 महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 आयु सीमा-

Assistant Command Recruitment के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2020 को “न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष आयु होनी चाहिए।

SC/ST अभ्यर्थी को 5 साल की छूट दी जाएगी।

अन्य आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छूट दी जा सकेगी।

शैक्षणिक योग्यता-

अभ्यर्थी के स्नातक / Bachelor Degree /समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य है।

Selection प्रोसेस-

अभ्यर्थी का चयन लिखित  परीक्षा के आधार पर होगा।

Assistant Command Recruitment Written Exam संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 दिसंबर 2020 आयोजित किया जाएगा।

इस के लिए 2 पेपर होंगे। पेपर -1 10 पूर्वाह्न से 12 बजे दोपहर तक –

 पेपर-2 की परीक्षा 02:00 pm से  04:00 pm तक होगी।

UPSC Interview Date 2020-

Ias Exam age limit-

Uppsc Calendar 2020-

UPSC Indian Economics Service Exam/ IES 2020 EXAM DATE-

IES 2020 EXAM के लिए आवेदन upsconline.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

अप्लाइ करने के लिए अंतिम तिथि 1 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है।

IES 2020 EXAM Centre-

Online apply के समय निम्न परीक्षा केंद्र को चुन सकते हैं।

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरू
  • भोपाल
  •  चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • कटक
  • दिल्ली
  • दिसपुर
  • जयपुर
  • जम्मू
  • कोलकाता 
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • पटना
  • इलाहाबाद
  • शिलांग
  • शिमला
  • त्रिवनंतपुरम

IES Age limit-

अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2020 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के दसरमियाँ होनी चाहिए।  

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UPSC CDS EXAM Schedule 2020-

Upsc Combined Defence Service Examination के लिए अभ्यर्थी upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 है।

1 अगस्त 2020 से 7 अगस्त 2020 अभ्यर्थी अपना आवेदन कैंसिल कर सकते हैं।

UPSC CDS EXAM में गलत उत्तर होने पर Negative Marking की जाएगी।

UPSC CDS EXAM 2020 vacancy के तहत कुल 344 विभिन्न पदों पर बहाली की जाएगी।

Education Qualification for UPSC CDS EXAM –

I.M.A एवं अन्य पदाधिकारीस्नातक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से –
Indian Naval Academyइंजीनियरिंग में स्नातक
Air Force AcademyDegree मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (Physics + Math 10+2 स्तर तक) से या Bachelor in Engineering
  
CDS
Application Fee-

आवेदन करते समय अभ्यर्थी को 200/ रुपये अनलाइन या SBI ब्रांच के माध्यम से अदा करना होगा।

SC/ ST/ महिला अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क नहीं लागू नहीं है।

इसे भी पढ़ें – बिहार STET EXAM 2020-

Upsc Combined Defence Service Examination 2020 Admit card-

UPSC CDS EXAM EXAM Admit Card परीक्षा से 3 सप्ताह पहले अनलाइन Download कर पाएंगे। Admit Card डाक द्वारा नहीं भेज जाएगा, बल्कि E-Admit Card के माध्यम से ही अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।

इसके लिए अनलाइन आवेदन upsconline.nic.in के माध्यम से18 अगस्त 2020 तक कर पाएंगे।

25.08.2020 से 31.08.2020 तक आवेदन को कैंसिल करने हेतु अप्लाइ कर सकते हैं।

Upsc Combined Defence Service Recruitment के लिए 2 पेपर की परीक्षा ली जाएगी। दोनों पेपर की परीक्षा Objective Type कंप्युटर बेस्ड होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Upsc CMS Admit Card 2020 –

UPSC CMS Admit Card 2020 Download ऑफिसियल वेबसाईट से परीक्षा से 3 सप्ताह पहले कर पाएंगे।

UPSC Combined Medical Service Vacancy –

UPSC CMS के लिए केटेगरी-1 के लिए 1

पद संख्या
Category -1 
General Health Service (junior Scale)182
Category ii 
Assistant Divisional Medical Officer in Railway300
Assistant Medical Officer in Ordanance Factories66
General Duty Medical Officer (New Delhi04
General Duty Medical Officer (East, North, South Delhi07
UPSC CMS

UPSC Combined Medical Service Age limit-

जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं 1 अगस्त 2020 को उनकी आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Exam Fee-

SC/ST/ महिला अभ्यर्थी को छोड़ कर बाकी अभ्यर्थी को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क अनलाइन जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment