UPSSSC ICDS Mukhya Sevika Application Form 2022

UPSSSC Mukhya Sevika Application Form 2022| UPSSSC Mukhya Sevika Online FORM Date 2022 |UPSSSC Mukhya Sevika EXAM DATE 2022 EXAM SYLLABUS, Notification-UP Mukhya Sevika Syllabus Exam Pattern-

>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट

UPSSSC ICDS Mukhya Sevika Online FORM 2022 Date Released-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने Mukhya Sevika Recruitment 2022 के लिए online apply की तिथि जारी कर दिया है.

UPSSSC के विज्ञापन संख्या 5/2022 मुख्य सेविका की मुख्य परीक्षा के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश के तहत मुख्य सेविका के 2693 पदों पर चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

Mukhya Sevika के 2693 पदों पर भर्ती की जानी है.

UP Mukhya Sevika EXAM 2022 के लिए Online application दिनांक 3 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक 28 कर सकेंगे.

ऑनलाइन अप्लाई एवं आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि 24 अगस्त 2022 है.

शिल्प समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक है.

UPSSSC ICDS Mukhya Sevika 2022 Exam Date

इवेंट्सतिथि
विभाग का नामबाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश
पद का नाममुख्य सेविका
पदों की संख्या2693
विज्ञापन संख्या05/2022
परीक्षा का प्रकारमुख्य परीक्षा
UP Mukhya Sevika Exam Date 202224.09.2023
परीक्षा का स्थान
UPSSSC Mukhya Sevika Exam Result Released on—-
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK

UPSSSC Mukhya Sevika EXAM 2022 Date

इसे भी पढ़ें-

UP JUNIOR HIGH SCHOOL RECRUITMENT

UPSSSC ICDS Mukhya Sevika Online application form Date 2022

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि03.08.2022
आवेदन कीअंतिम तिथि 24.08.2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24.08.2022
शिल्प समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि31.08.2022
UPSSSC Mukhya Sevika Admit CardAvailable soon
UPSSSC Mukhya Sevika EXAM Date 2021
ऑफिसियल वेबसाईट http://upsssc.gov.in/
UP Mukhya Sevika Notification 2022Notification
UPSSSC Mukhya Sevika EXAM DATE 2022

UP Mukhya Sevika 2022 Notification download link

UP ICDS Mukhya Sevika -2022 Notification pdf download करें-

UP ICDS Mukhya Sevika Vacancy Details
विभाग का नामपदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गEWSकुल पदों की संख्या
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहारमुख्य सेविका1079565537272692693

How to apply for UPSSSC UP ICDS Mukhya Sevika Online FORM 2022?

यूपी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मुख्य सेविका के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://upsssc.gov.in/ पर विज़िट करना होगा।

होम पेज पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबंधित विज्ञापन पर क्लिक कर विज्ञापन को देख सकते हैं.

STEP-1 login

प्रारंभिक राधा परीक्षा के लिए स्टेशन नंबर के साथ देती लॉगइन कर सकेंगे .

अभ्यर्थी को PET 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध होंगे-

1-Through Personal Details

PET 2021 का रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि लिंग उत्तर प्रदेश का निवासी होने संबंधित विवरण ऑस्ट्रेलिया ने संबंधित विवरण भरकर आवेदन के लिए लॉगिन कर सकेंगे.

2-Through OTP

उम्मीदवार प्रारंभिक रहता परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल पर प्रेषित किए गए OTP के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे.

STEP-2 Application form

लॉग इन करने के बाद टीईटी 2021 में दर्ज की गई अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे नाम पिता का नाम माता का नाम श्रेणी जन्मतिथि लिंग मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि विवरण स्वत: स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

उम्मीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विवरण अंकित करना होगा.

बोर्ड/ संस्था का नाम, उत्तीर्ण होने का वर्ष, रोल नंबर, प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि, प्राप्तांक आदि विवरण अंकित करना होगा.

उपर्युक्त विवरण को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर Enter verification code कोर्ट को अंकित करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे.

स्क्रीन पर अभ्यर्थी को आवेदन पत्र एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा .

उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट/ डाउनलोड कर सकेंगे.

STEP-3 Photo and signature upload

किस भाग में अभ्यर्थी को पीटी 2021 में अपलोड की गई फोटो एवं हस्ताक्षर स्वत: प्रदर्शित होगा .

फोटो एवं हस्ताक्षर view करने के बाद continue बटन पर क्लिक करते ही अगले पेज पर पहुंच जाएंगे.

STEP-4 Other Details

इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता के संबंध में Yes/No विकल्प को चुनना होगा स्थाई पता स्क्रीन पर दिखाई देगा.

आवेदक घोषणा पत्र पर tick करते हुए नीचे दिए गए वेरिफिकेशन कोर्ट को अंकित करने के बाद save & Proceed पर क्लिक करेंगे.

Preview पर क्लिक करके सभी विवरण को देख सकेंगे.

एवं Proceed to payment of Fee & final submission पर क्लिक करेंगे.

STEP-4 Payment

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या SBI के E-Challan के माध्यम से कर सकेंगे.

शुल्क का भुगतान करते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) जनरेट होगी,

इस पर नीचे केवल बाई तरफ ट्रेन एवं दाएं तरफ Proceed to download and Print the Application form बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकेंगे.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

UP ICDS Mukhya Sevika application fee
श्रेणी शुल्क
अनारक्षित/ सामान्य25/ रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग25/ रुपए
अनुसूचित जाति25/ रुपए
अनुसूचित जनजाति25/ रुपए
विकलांगजन25/ रुपए

Qualification for UPSSSC PET EXAM-

UPSSSC ICDS Mukhya Sevika के लिए उ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि रखती हो.

10th या उच्च डिग्रीधारी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Age limit for UP ICDS Mukhya Sevika

UP ICDS Mukhya Sevika के लिए 01.07.2022 को उमीदवार की अधिकतम 40 वर्ष एवं न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

UP ICDS Mukhya Sevika Salary

वेतनमान- 5200-20200 ग्रेड पे- 2800, वेतन मैट्रिक्स लेवल- 5

FAQ-

Q- UP ICDS Mukhya Sevika Vacancy Details-

Ans- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के तहत मुख्य सेविका के सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है.

Leave a Comment