Uttarakhand Forest Guard Vacancy 2021 | UKSSC Forest Guard Apply online

Uttarakhand Forest Guard Vacancy 2021 | UKSSC Forest Guard Apply online

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत समूह ग में वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

 वन आरक्षी भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो रही है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गई है।

UKSSC Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

 परीक्षा शुल्क 9 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकेंगे।

Uttarakhand Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अनुमानित तिथि दिसंबर 2021 है।

Uttarakhand Forest Guard के 894 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है हालांकि रिक्त पदों की संख्या में अधिसूचना के अनुसार कमी बेशी हो सकती है।

Uttarakhand Forest Guard Vacancy 2021 Application Date

इवेंट्स तिथि
विज्ञापन का प्रकाशन19.08.2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ24.08.2021
आवेदन की अंतिम तिथि07.10.2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि09.10.2021
शारीरिक दक्षता/ लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथिदिसंबर 2021  
एडमिट कार्ड
Notification Click here
 UKSSC Forest
UKSSC Forest Guard Vacancy Details
क्रमांकपद का नामआरक्षण श्रेणीरिक्त पद
1वन आरक्षीSC164
2ST37
3अ० पिछड़ा वर्ग 126
4आ० क०व०94
5सामान्य473
कुल पद894
 UKSSC Forest Guard

How to apply for UKSSC Forest Guard Vacancy 2021?

UKSSC Forest Guard के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

 STEP-1 सबसे पहले One Time Registration के लिंक पर क्लिक कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बना लें।

One time Registration करते समय सही Email ID एवं Mobile number का प्रयोग करें. OTR प्रोफाइल में दी गई सभी सूचनाओं को सही और शुद्ध भरें।

एवं उम्मीदवार हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर के इमेज को स्कैन करके अपलोड करें।

 फोटो का साइज: पासपोर्ट साइज अधिकतम 50kb में स्कैन की गई।

हस्ताक्षर का साइज अधिकतम 50kb में।

 अंगूठे का निशान अधिकतम 50 kb में अपलोड करें।

STEP-2 LOGIN  Username एवं पासवर्ड के साथ लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिंक लिंक पर क्लिक करने के बाद विज्ञापन को देख सकेंगे।

आवेदन के लिए “यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करेंगे।

OTR के समय भारी गई जानकारी एवं फॉर्म में जानकारी को सबमिट करते समय सही –सही जानकारी ही भरें।

दिए गए कॉलम में सभी जरूरी प्रविष्टियों को भरकर सबमिट कर दें।

फॉर्म को सबमिट करने से पहले किसी प्रकार का संशोधन करना है तो उसे एडिट मोड में जाकर के संशोधन कर लें  और फॉर्म को सबमिट करें।

STEP-3

 फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन का भुगतान कर सकेंगे, आवेदन का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /सीएससी केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है।

 याद रखें कि आवेदन का भुगतान निर्धारित अंतिम तिथि से पहले जमा कर दें अंतिम तिथि के बाद जमा करने से फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

UKSSC Forest Guard Application Fee-

आवेदन शुल्क का भुगतान इस प्रकार करना होगा।

 अनारक्षित/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300/ रुपये।

 उत्तराखंड अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 150/ रुपए।

Uttarakhand Forest Guard Vacancy Selection Process-

वन आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है।  यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आयोजित हो सकती है।

इसी लीये  उमीदवार ऑनलाइन परीक्षा देने की तैयारी भी करें क्यूंकी आयोग द्वारा ऑनलाइन भी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

वेतनमान –

21,700-69,100 रुपये (लेवल-3)

 पद का स्वरूप-

अराजपत्रित / स्थायी

Uttarakhand Forest Guard Age Limit-

वन आरक्षी के परीक्षा के पदों पर भर्ती के लिए चयन वर्ष 2021-22 में अधिकतम आयु सीमा 1 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

 इस प्रकार 1 जुलाई 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 29 से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2003 के बाद और एक जुलाई 1992 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।

उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

 उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए अधिसचना देखें-

Qualification for UKSSC Forest Guard

आवेदन के लिए पात्रता उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ग के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए वही अभ्यर्थी योग्य होगा, जिसने अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष शिक्षा उत्तराखंड राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त संस्था से पास किया हो।

जो अभ्यर्थी आवेदन करने की तिथि को सरकारी/ अर्ध सरकारी सेवा में हो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा ।

ऐसे पुरुष अभ्यर्थी जिनकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष से विवाह किया हो जिसकी पहले से एक पत्नी जीवित हो आवेदन का पात्र नहीं होंगे।

 जरूरी अर्हता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष स्तर की परीक्षा पास होना जरूरी है।

शारीरिक दक्षता

सीधी भर्ती द्वारा किसी अभ्यर्थी को सेवा में तब तक नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उनकी ऊंचाई और सीने के घेरे के लिए न्यूनतम मानक की जांच नहीं की जाएगी।

लिंगऊंचाईसीने का घेरा
पुरुष163 से०मी०सीना फुलाने पर 5 से०मी० का विस्तार
महिला150 से०मी० 
 UKSSC Forest Guard

लेकिन सीने का माप महिला अभ्यर्थियों के लिए जरूरी नहीं है।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किम, भूटानी, गढ़वाली, कुमाऊनी, नागा और अरुणाचल प्रदेश लहूल और स्पीति और मेघालय अभ्यर्थियों की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक इस प्रकार होगा:-

पुरुष के लिए 152 सेंटीमीटर एवं महिला अभ्यर्थी के लिए 145 सेंटीमीटर।

शारीरिक दक्षता

शारीरिक दक्षता अहर्ता की जांच की जाएगी एवं पूरा करने वाले अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा निम्न सारणी के अनुसार ली जाएगी-

विवरणपुरुषमहिला
पुरुष के मामले में 25 किलोमीटर की दौड़अधिकतम 4 घंटे में 
महिला अभ्यर्थी के मामले में 14 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 4 घंटे में
 UKSSC Forest Guard

शारीरिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी एक पात्र घोषित किया जाएगा।

Also Read- National Scholarship Form

Uttarakhand Forest Guard Vacancy Written Exam-

चयन के लिए पाठ्यक्रम इस प्रकार होगा-

 चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार 2 घंटे की परीक्षा ली जाएगी।

 जिसमें सामान्य हिंदी ,सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Qualifying Marks (Uttarakhand वन आरक्षी)

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45%

 और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना जरूरी है.

 लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1 अंक दिया जाएगा.

 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4  नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

Leave a Comment