VACANCY STAFF NURSE IN UP 2022 | UP NHM Staff Nurse Recruitment 2022

VACANCY STAFF NURSE IN UP 2022 | UP NHM Staff Nurse Recruitment 2022 Form

UP NHM Staff Nurse Mains Exam form date 2022

स्टाफ नर्स पुरुष भर्ती के मुख्य परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने आवेदन आमंत्रित किया है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 23 जून 2022 तक मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म की एक प्रति को आयोग कार्यालय में 30.06.2022 तक ऑफलाइन जमा करना होगा.

UP NHM Staff Nurse Recruitment 2022 application date

अब फिर 558 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चूका है.

प्रदेश में Staff Nurse में 4743 पदों पर भर्ती के लिए हुयी परीक्षा में कुल 3014 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जबकि 1729 पद रिक्त रह गये हैं.

उत्तर प्रदेश में 558 स्टाफ नर्स पुरुष के खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इन पदों पर भर्ती के आवेदन 21 फ़रवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क का भुगतान 17 फ़रवरी 2022 तक कर सकते हैं.

20 मार्च 2017 अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश 558 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए 21 जनवरी 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था .

इलाहबाद उच्च न्यायालय द्वारा चयन प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी.

UP 558 NHM Staff Nurse Recruitment 2022

UP 558 NHM Staff Nurse पुरुष वर्ग मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है-

विभाग Department of Health & Family UP
Post558 स्टाफ नर्स (पुरुष
वर्ष 2022
प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि21 जनवरी 2022 से 21 फ़रवरी 2022 तक
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि23 जून 2022
यूपीपीएससी कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि पानी तो कुछ कर दे30 जून 2022 तक
मुख्य परीक्षा की तिथि —–

VACANCY STAFF NURSE IN UP Salary-

 इन पदों के लिए वेतनमान 9300-34800 रुपये एवं ग्रैड पे 4600 (पुनारीक्षित वेतनमान – लेवल-7 पे मेट्रिक्स 44900-142400  रुपये निर्धारित है।

रिक्तियों की संख्याः

स्टाफ नर्स (पुरूष) पद की कुल रिक्तियॉं -558

How to apply for UP Staff Nurse/ Sister Stage-2 Vacancy 2021?

आन-लाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट- http://uppsc.up.nic.in/ पर विज़िट करने।

 “आन-लाइन आवेदन” करने संबंधित सभी निर्देशो को भलीभाँति समझ लें फिर आवेदन करें:-

होमे पेज पर “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर ON-LINE ADVERTISEMENT प्रदर्शित होगा, जिसमें निम्नलिखित तीन भाग हैं:-

            (i) User Instructions

            (ii) View Advertisement

            (iii) Apply                          

User Instruction में अभ्यर्थियों को आनलाइन फार्म भरने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश को पढ़ सकते हैं।

अभ्यर्थी “View Advertisement” पर Click कर विज्ञापन पढ़ सकते हैं।

 आनलाइन आवेदन हेतु “Apply” पर Click करें।

“आनलाइन आवेदन” करने का कार्य निम्नांकित तीन स्तरों पर किया जायेगाः-

STEP-1 Apply पर click करने के बाद ‘Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा

 तथा ‘Candidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा। Basic Registration भर लें।

एवं फाइनल Submit बटन पर Click करने से पहले अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को जाँच लें कोई त्रुटि होतो “Edit” button पर क्लिक करें।

 अंत में ’Submit’ button पर Click करें।

फिर ’Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर click करके Registration Slip की प्रिन्ट प्राप्त कर लें।

STEP-2 प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर ’Click here to proceed for payment’ पर क्लिक करें एवं ऑनलाइन पेमेंट करें।

परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद “Payment Acknowledgment Receipt “ प्रदर्शित होगी,   इसकी प्रिन्ट ‘Print payment Receipt’ पर क्लिक करके प्राप्त कर लें।

STEP-3

फिर ‘Proceed for final submission of application form’ पर क्लिक करने पर फार्मेट खुलेगा।

इसमें मांगी गई सभी सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा। सभी प्रविष्टियां अंकित करने के बाद “PREVIEW” को Click करके चेक कर लें।

कोई त्रुटि होतो सही करें।

अंत में “Submit” बटन को Click करें। “Submit” बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें।

Application Fee-

कोटिशुल्क
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग125/ रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति65/ रुपये
दिव्यांग श्रेणी25/ रुपये
भूतपूर्व सैनिक65/ रुपये
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितअपनी मूल श्रेणी के अनुसार
VACANCY STAFF NURSE IN
आयु सीमा-

1 जुलाई 2017 को 21 वर्ष न्यूनतम आयु होनी चाहिए।

अधिकतम आयु 40 हो।

दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष है।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Education Qualification for VACANCY STAFF NURSE IN UP
क्र.सं.पद का नामशैक्षिक अर्हता
1स्टाफ नर्स (पुरूष)  1-स्टाफ नर्स (पुरूष) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 से विज्ञान के साथ हाईस्कूल परीक्षा और इण्टरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (दो) संयुक्त प्रांत नर्स तथा धात्री परिषद में रजिस्ट्रीकरण योग्य सामान्य नर्सिंग और धात्री कर्म में डिप्लोमा या नर्सिंग में विज्ञान स्नातक उपाधि या संयुक्त प्रांत नर्स और धात्री परिषद में रजिस्ट्रीकरण योग्य साईकियाट्री में डिप्लोमा धारण करना आवश्यक है। संयुक्त प्रांत नर्स तथा धात्री परिषद से नर्स तथा साईकियाट्री के रूप में रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र धारित करना या संयुक्त प्रांत नर्स तथा धात्री परिषद से नर्स और धात्री के रूप में रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र धारित करना आवश्यक है।
2स्टाफ नर्स (महिला)  2-स्टाफ नर्स (महिला) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 से विज्ञान के साथ हाईस्कूल परीक्षा और इण्टरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए । उत्तर प्रदेश नर्स तथा धात्री परिषद में रजिस्ट्रीकरण के योग्य सामान्य उपचारिका एवं प्रसूति प्रशिक्षण में डिप्लोमा अथवा नर्सिंग में स्नातक (बी.एस.सी) उपाधि हो । उ0प्र0 नर्स तथा धात्री परिषद से नर्स और धात्री के रूप में रजिस्ट्रीकरण का प्रमाण-पत्र हो।
3सिस्टर ग्रेड-2 (पुरूष/महिला)Diploma in General Nursing and midwifery from a recognized institute or equivalent qualification for male Nurse. Preference to those having 3 years exp. in large hospital or Medical College or B.Sc. Nursing Should be a registered “A” Grade Nurse and Midwife with a State Nursing Council or equivalent Qualification for Male nurses.

UPPSC Staff Nurse Exam Pattern-

चयन एक सौ अंकों का होगा.

लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी .

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण विभाग में संविदा पर कार्यरत किसी ब्यक्ति को अधिकतम 15 अंकों की अध्यधीन अंक दिए जा सकते हैं.

संविदा के आधार पर सेवा के प्रथम पूर्ण वर्ष के लिए – 3 अंक

संविदा के आधार पर सेवा के अगले एवं प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए – 3 अंक

परीक्षा की अवधि02:00 घंटे
पूर्णांक85 अंक
कुल प्रश्न170
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार
सामान्य अध्ययन30 प्रश्न
सामान्य हिन्दी20 प्रश्न
मुख्य विषय नर्सींग120 प्रश्न
VACANCY STAFF NURSE IN

STAFF NURSE Mains Exam Application form Date 2022

EventsDate
विज्ञापन संख्याA-1/ ई-1/2022
आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि23 जून 2022
आवेदन की हार्ड कॉपी यूपीपीएससी कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि30 जून 2022
Notification pdfNotification
Official Websitehttp://uppsc.up.nic.in/
VACANCY STAFF NURSE

VACANCY STAFF NURSE IN UP Exam Syllabus

परीक्षा का पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान-

भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन,

भारत एवं विश्व का भूगोल,

भारत एवं विश्व का भौतिक,

सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल,

भारतीय राजनीति एवं शासन,

 संविधान, राजनीति व्यवस्था,

पंचायती राज, लोक नीति एवं अधिकारिक मुद्दे आदि,

 भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास,

 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं, भारतीय कृषि, सामान्य विज्ञान,

प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक की।

सामान्य हिंदी

विलोम, वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि, अनेक शब्दों के एक शब्द, तत्सम एवं तद्भव शब्द, विशेष्य और विशेषण,

पर्यायवाची शब्द।

नर्सिंग –

एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, नर्सिंग की बुनियादी बातें, प्राथमिक चिकित्सा, आपात स्थिति, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग,

संचारी रोग, मनोरोग नसिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिग, मिडवाइफरी एंड गाइनकोलॉजिकल नर्सिंग, बाल नर्सिंग, व्यावसायिक रुझान एवं समायोजन- परिभाषा और नर्सिंग पेशे के मानदंड, माइक्रोबायोलॉजी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, नर्सिंग में कंप्यूटर।

FAQ-

Q- UP 558 Staff Nurse Recruitment 2022 application form date.

Ans- 558 Staff Nurse (Male) Mains Exam के लिए apply 30 जून 2022 तक किया जा सकता है.

Leave a Comment