Voter ID Online Registration Date 2022 | Voter List Name Registration Date 2022 | ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण

Voter ID Online Registration Date 2022 | Voter List Name Registration Date 2022 | ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण

Voter ID Online Registration Date 2022

Voter ID Online Registration (मतदाता सूची) में नया नाम जोड़ने के लिए, संशोधन करने के लिए, नाम डिलीट करने के लिए आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट की तैयारी की प्रक्रिया के संशोधन कार्यक्रम जारी किया गया जिसके अनुसार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के आधार पर वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

01.01.2023 के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संशोधन करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.

09 नवंबर 2022 को निर्वाचन सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया है, जिसमें किसी प्रकार की त्रुटियों के संशोधन के लिए दावा /आपत्ति 09 नवंबर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक दर्ज की जा सकती है. दर्ज की जा सकती है.

नाम जोड़ने, संशोधन आदि के लिए विशेष अभियान का आयोजन 12 नवंबर 2022, 13 नवंबर 2022, 03 दिसंबर 2022 & 07 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.

आपत्तियों का निष्पादन 26 दिसंबर 2022 तक कर लिया जाएगा जिसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 05 जनवरी 2023 तक किया जाएगा

नया नाम जोड़ने के लिए advance में ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है साथ ही नाम संशोधन करने के आलावा, नाम को डिलीट करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

लोकसभा विधानसभा चुनाव हर 5 साल पर होते हैं इस बीच बहुत से मतदाता का पता बदल जाता है बहुत से मतदाता की मृत्यु हो जाती है, हर साल बहुत से व्यक्ति की आयु मत देने की आयु हो जाती है ऐसे में  चुनाव आयोग द्वारा हर साल नए नाम जोड़ने का अवसर दिया जाता है हालांकि ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पूरे वर्ष किया जा सकता है.

लेकिन विशेषकर वर्ष के अंत में आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के विशेष अभियान चलाया जाता है इस शिविर के माध्यम से या ऑनलाइन के माध्यम से ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पहुंच गई है वह लोग इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

WHO can apply for Voter ID Online Registration?

अगर 1 जनवरी 2023 को आपकी उम्र 18 वर्ष हो रही है तो आप अपना वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

 एवं शिविर के माध्यम से या बीएलओ के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं.

भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को मत अधिकार प्राप्त हो जाता है साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आलावा पहचान का दस्तावेज के रूप में भी वोटर आईडी कार्ड काम करता है.

Voter ID Online Registration 2022 Date

वर्ष 2023 में नाम जोड़ने की ऑनलाइन पंजीकरण करने की तिथि जारी कर दी गई है.

चुनाव आयोग द्वारा बिहार व अन्य राज्यों में भी 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है.

साथ ही विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथि के अनुसार शिविर के लिए भी तिथि निर्धारित की गई है जहां निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर के माध्यम से नया नाम जोड़ने के लिए, नाम में संशोधन करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Voter ID Online Registration Date 2021 | Voter List Name Registration Date 2021 | ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण
Voter ID Online Registration Date 2021

Also Read-

Character Certificate online

Voter ID Online Registration Process-

ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे?

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अब आपको किसी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे मोबाइल/ कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे.

साथ ही ऑफलाइन मॉड में आप अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास आवेदन दे सकेंगे.

ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/  पर विजिट करें.

Step-1

इस पोर्टल पर जाने के बाद अगर आप का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो लॉगिन पर क्लिक करने के बाद Login पर क्लिक करें उसके नीचे Register as a new user per क्लिक करें.

अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित करके send OTP पर क्लिक करें ओटीपी अंकित करने के बाद वेरीफाई हो जाएगा. रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा.

Step-2 Login

अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी, पासवर्ड और Captcha अंकित करके login करेंगे.

अब आप नया नाम जोड़ने के लिए fresh inclusion enrollment पर क्लिक करें.

I resident in India पर क्लिक करें.

राज्य का चयन करें और Next करें आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप अपना विधानसभा का चयन करेंगे.

हाउस नंबर

गांव /मोहल्ला

पोस्ट ऑफिस

 पिन कोड अंकित करेंगे.

कब से इस पते पर रहते हैं?

अपलोड डॉक्युमेंट्स

address प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करेंगे.

और नेक्स्ट करेंगे?

एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक /किसान /पोस्ट ऑफिस खाता पासबुक,

राशन कार्ड,  इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर,  रेंट एग्रीमेंट,  वाटर बिल,, बिजली बिल टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल या पोस्ट लेटर/ मेल डिलीवर्ड थ्रू इंडियन पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट

मैं से कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते हैं.

जन्म तिथि के लिए प्रूफ डॉक्यूमेंट-

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.

उसके बाद आवेदन करने वाले का विवरण-

वैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम अंकित करेंगे.

एडिशनल इंफॉर्मेशन

अंकित करने के बाद डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर उसमें अभ्यर्थी का विवरण अंकित करने के बाद स्व प्रमाणित (हस्ताक्षर) करवा लें और इस फॉर्म को अपलोड करें.

How to correction Name in Voter list ?

नाम में करेक्शन करने के लिए nvsp.in पर विजिट करने.

एवं Correction in Elector Details पर क्लिक करें और स्वयं या फैमिली का चयन करके इपिक नंबर को अंकित करें.

आप किस किस विवरण में संशोधन कराना चाहते हैं जैसे नाम, फोटो,, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र संख्या पता, जन्म तारीख, आयु, संबंधी का नाम, संबंधी प्रकार का चयन करें.

सभी जरूरी विवरण अंकित करके सबमिट करेंगे आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगा.

Voter ID Online Registration Form pdf Download-

वोटर लिस्ट आवेदन फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ download करने के लिए https://www.nvsp.in/ पर विजिट करें.

एवं Forms पर क्लिक करें.

आपको जिस फॉर्म की जरुरत है उस पर क्लिक करें.

form 6 for inclusion of names for resident electors

Form 6

Form 6A inclusion of name for overseas electors

Form 6A

From 7 any objection on inclusion of name

Form 7

Form8 correction of Entries in electoral rolls

Form 8

form 8A transposition within assembly

Form 8A

Form 001 replacement of electors photo ID card

Form 001

Leave a Comment