Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021 | BOB Recruitment 2021 apply Online

Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021 | Bank Of Baroda Recruitment 2021 apply Online

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने Sr. Relationship Manager, e-Wealth Relationship Manager के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

Bank Of Baroda के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर 2021 तक कर सकेंगे.

Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment online application Date-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ19 नवंबर 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम09 दिसंबर 2021
कॉल लेटर का डाउनलोड करने की तिथि 
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 22 जनवरी 2022 संभावित

Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021-
S.No.CategoryTotal Vacancy
1Sr. Relationship Manager326
2e-Wealth Relationship Manager50
Total 376
Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment Eligibility-

Sr. Relationship Manager Eligibility-

सीनियर रिलेशनशिप मेनेजर पद के लिए उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

वांछनीय योग्यता

2 years full time degree/ Diploma in management

NISM/IRDA

इसके साथ ही रिलेशनशिप मेनेजर के तौर पर काम करने का 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.

स्थानीय भाषा का ज्ञान जरुरी है.

अन्य पदों के लिए अधिसूचना को देखें.

e-Wealth Relationship Manager Eligibility-

e-Wealth Relationship Manager पद के लिए उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

वांछनीय योग्यता

2 years full time degree/ Diploma in management

NISM/IRDA

इसके साथ ही रिलेशनशिप मेनेजर के तौर पर काम करने का 1.5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.

या

या फाइनेंसियल प्रोडक्ट को डिजिटल माध्यमस से सेल करने का 1.5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

अन्य पदों के लिए अधिसूचना को देखें.

Age limit for BOB Vacancy 2021

01.11.2021 को Sr. Relationship Manager के लिए न्यूनतम आयु 24 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

01.11.2021 को e-Wealth Relationship Manager के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा में OBC (Non Creamy Layer) अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

PWD GEN/EWS अभ्यर्थी को 10 वर्ष

PWD OBC  अभ्यर्थी को 13 वर्ष

PWD SC/ST अभ्यर्थी को 15 वर्ष

Selection Process for Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021

सीनियर रिलेशनशिप मेनेजर पदों पर भर्ती INTERVIEW / Group Discussion के आधार पर किया जाएगा.

Qualifying Marks for Sr. Relationship Manager-

 UR/EWS के लिए 60%

एवं SC/ST/OBC/PWD के लिए 55% प्राप्तांक जरुरी है.

BOB Relationship Manager Interview Date 2021-

साक्षात्कार /ग्रुप डिस्कशन की तिथि के लिए अधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें.

Place of Posting-

सीनियर रिलेशनशिप मेनेजर के लिए –

अहमदाबाद, इलाहबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोइम्बटोर, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, गुडगाँव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, कानपूर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली,  नॉएडा, पुणे, राजकोट,  सूरत, उदैपुर, वाराणसी, वड़ोदरा

e-Wealth Relationship Manager के लिए-

मुंबई

Also Read-

CBI SO Vacancy 2021 form

How to apply for Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021?

सीनियर रिलेशनशिप मेनेजर के लिए आवेदन 19 नवंबर 2021 से 09 दिसंबर 2021 तक किया जा सकेगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट- www.bankofbaroda.co.in/Careers.html पर विजिट करेंगे.

Online application link

सबसे पहले आवेदक को सभी जरूरी विवरण भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे, रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा साथ ही मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा.

अब अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर को स्कैन करके निर्धारित स्थान पर अपलोड करेंगे और सभी जरूरी विवरण को दिए गए विकल्पों का अनुसार भरेंगे.

Final Submit करने से पहले Preview करेंगे कोई त्रुटि हो तो उसे सही करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे.

शुल्क का भुगतान

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ Mobile Wallet के माध्यम से किया जा सकेगा.

आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें फिर आवेदन करें.

BOB Application fee-

सामान्य और ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों को 600/ रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

 एवं SC/ST/PWD/Women के अभ्यर्थियों को 100/ रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.

FAQs-

Q- Bank Of Baroda Relationship Manager Recruitment 2021 last Date.

Ans- 09 December 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment