BCECE 2023 Admission form Date | BCECE Agriculture Entrance Exam form 2023 Bihar Agriculture Pharmacy Paramedical Entrance Exam Form 2023
BCECE Paramedical Application form 2023 released
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने Bihar Agriculture, Pharmacy, Paramedical Entrance Exam Form 2023 released कर दिया है.
BCECE 2023 Entrance Exam form 07.05.2023 से भरे जायेंगे.
BCECE Paramedical 2023 Entrance Exam form की लास्ट डेट 02.06.2023 तक निर्धारित की गई है.
BCECE 2023 Application form का Payment 03.06.2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
Agriculture, Pharmacy, Nursing, Physiotherapy एवं अन्य कोर्स में दाखिला के लिए फॉर्म भरा जा सकता है.
बीसीइसीइ-2023 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री, टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा.
इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा.
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं.
आवदेन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है, आरक्षित वर्ग
के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.
Also Read-
DCECE Polytechnic Paramedical Entrance Exam form
BCECE Paramedical Application form 2023 in Hindi
Events | Date |
Starting date of Registration | 07.05.2023 से |
Last date of Registration | 02.06.2023 |
Last Date for online payment | 03.06.2023 |
online editing of application | 04.06.2023 to 05.06.2023 |
ADMIT CARD Downloading Date | available soon |
BCECE Exam Date 2022 | 24.07.2022 & 25.07.2022 |
Result | —- |
Notification pdf | Click here |
BCECE Prospectus pdf | Click here |
How to apply for BCECE Paramedical Application form 2023?
आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें और Online Portal Of BCECE 2023 link पर क्लिक कर Apply for BCECE-2023 Online Application” link पर क्लिक करें।
स्टेप-1 Registration-
सबसे पहले ईमेल आइडी एवं मोबाईल नंबर अंकित कर रेजिस्ट्रैशन कर लें ईमेल एवं मोबाईल पर Activation Code प्राप्त होगा जिसे अंकित कर verify कर लें।
स्टेप-1 Login-
साइन इन पर क्लिक करें एवं अपना ईमेल आइडी और पासवर्ड अंकित कर लॉगिन कर लें।
स्टेप-3 Personal Information–
उमीदवार व्यक्तिगत जानकारी को अंकित कर Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-4 Upload Photo & Signature
Personal Information अंकित करने के बाद उमीदवार अपना रंगीन फोटो एवं हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर अपलोड करें और Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-5 Educational Information
शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण अपलोड अंकित कर Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-6 Preview Application
अपने आवेदन को अच्छी तरह जांच लें कोई त्रुटि होतो संशोधन करें एवं Declaration देकर Confirm & Submit पर क्लिक करें।
स्टेप-7 Fee Payment
सबमिट करने के बाद Proceed to Payment पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट करें
स्टेप-8 Download Part-A & Part-B
Part-A & Part-B Download कर अपने पास सुरक्षित रख लें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
form का प्रिन्ट आउट निकालने के बाद हार्ड कॉपी को भेजने की जरूरत नहीं है।
BCECE Application fee–
सामान्य / पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग | SC/ST/DQ | Subject Group |
1000/ रुपये | 500/ रुपये | PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) या PCB (Physics, Chemistry, Biology) या CBA या MBA या PCA में से किसी एक सब्जेक्ट ग्रुप के लिए |
1100/ रुपये | 550/ रुपये | PCMB सभी चरों विषयों में परीक्षा के लिए |
Bihar BCECE Entrance Exam Date 2023
BCECE Entrance Exam 2023 के लिए Date की घोषणा जल्द होगी.
BCECE प्रोग्राम के लिए Admit card भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है-
परीक्षा | तिथि |
BCECE Entrance Admit Card | available soon |
BCECE Entrance Exam Date 2023 | available soon |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
How to Download BCECE Admit Card 2023?
BCECE Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं और ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Admit Card download
आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें नीचे “DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD REGISTRATION NO. & D.O.B अंकित कर CLICK HERE” पर क्लिक करें।
अब अपना REGISTRATION NO एवं जन्म तिथि अंकित कर Submit करें।
आपका ऐड्मिट कार्ड स्क्रीन पर आजीएगा जिसे डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
Age limit for BCECE Admission-
फार्मेसी पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए परीक्षा वर्ष के 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
अभियंत्रण पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है.
चिकित्सा धारा के लिए परीक्षा वर्ष के 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
बिहार कृषि विद्यालय सबौर में दाखिला के लिए परीक्षा वर्ष के 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
BCECE Counselling Date 2023
BCECE Counselling Notification 2023 | Available later |
Starting Date of Offline Counselling 2023 | — |
Official website | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा BCECE के तहत कोर्स में नामांकन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि को नामांकन लिया जायेगा.
BCECE का आरक्षण कोटिवार पात्रता प्राप्त उमीदवारों का Counselling Schedule ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाता है.
Required Documents for Counselling-
Eligibility-
काउन्सलिंग के समय निम्नांकित मूल प्रमाण प्रमाण की एक एक सव-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी लाना होगा.
i-मेट्रिक /समकक्ष का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंक पत्र एवं मूल या ओपबंधिक प्रमाण पत्र .
ii- इंटर / B.Sc या समकक्ष का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंक पत्र एवं मूल या ओपबंधिक प्रमाण पत्र .
iv-BCECE Entrance Exam का प्रवेश पत्र एवं उसमें लगाये गए फोटोग्राफ की 6 अतिरिक्त प्रति
v- मूल जाति प्रमाण पत्र
vi मूल आवासीय प्रमाण पत्र
vii- चरित्र प्रमाण पत्र
viii-विकलंग प्रमाण पत्र (दिव्यांग उमीदवार के लिए )
ix- BCECE के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के Part- A & Part-B की हार्ड कॉपी.
x- Rank Card of BCECE
xi- Verification slip 2 कॉपी में.
xii- Aadhar Card
BCECE Paramedical 2023 Prospectus download pdf link
Also Read-