BCECE PARAMEDICAL POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM form 2023 | Bihar Polytechnic Entrance Exam Form 2023 | BCECE PARAMEDICAL ENTRANCE EXAM DATE 2023 | BCECE POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM ADMIT CARD 2023 Bihar Polytechnic Online Form link | Paramedical ka Exam Kab hoga | Bihar Polytechnic Online Form 2023 Date | DCECE PE PPE PM PMM Admission form 2023 | Bihar Polytechnic 2023 ka Form kab aayega?
DCECE Polytechnic, Paramedical Entrance Exam Date 2022
Bihar Polytechnic /Paramedical College Admission के लिए online apply दिनांक 22.04.2023 से 16.05.2023 तक कर सकेंगे.
Bihar GNM, ANM, Pharmacy Course में Admission के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जून-जुलाई में संभावित है.
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जिनमें से पटना, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, गया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर सहरसा, भागलपुर एवं बांका जोन के पूर्व निर्धारित कुछ परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करते हुए इसके स्थान पर नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है, इसने परीक्षा केंद्र का परीक्षा केंद्र कोड संख्या पूर्ववत ही रहेगा.
नए निर्धारित परीक्षा केंद्र विवरण संबंधित अधिसूचना जारी किया गया है जिसके लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं या क्लिक करें-
Bihar Polytechnic ka Form kab aayega 2023?
Bihar Polytechnic Online Form 2023 Date
DCECE Polytechnic / Paramedical Form 2023 Released-
BCECE ने 4 वर्षीय पालीटेक्निक एवं पारा मेडिकल इन्टर लेवल, पारा मेडिकल डेंटल माध्यमिक स्तरीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता प्रोग्राम 2023 के लिए आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
निम्नांकित प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं:-
पालीटेक्निक अभियंत्रण डिप्लोमा कोर्स (PE)
चार वर्षीय पार्ट टाइम पालीटेक्निक अभियंत्रण (PPE)
Paramedical इन्टर स्तरीय (PM)
Paramedical माध्यमिक स्तरीय (PPM)
उपर्युक्त प्रोग्राम में दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकता है।
BCECE PARAMEDICAL एवं POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM 2023 के लिए Online Registration 22 अप्रैल 2023 से प्रारंभ है.
बिहार पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 16 मई 2023 तक निर्धारित है.
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 मई 2023 तक निर्धारित है।
18 मई 2023 से 20 मई 2023 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
बिहार पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल प्रवेश पत्र —- को जारी किया जाएगा, परीक्षार्थी admit Card online Download कर सकेंगे।
Also Read–
BCECE 2023 Application form Date
Bihar Polytechnic /Paramedical college list
Bihar Polytechnic College list
Bihar Paramedical / Polytechnic Application form Date 2023
Events | Date |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ | 22.04.2023 |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 16.05.2023 |
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि | 17.05.2023 |
ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन तिथि | 18.05.2023 से 20.05.2023 तक |
BCECE ADMIT CARD DOWNLOAD | available soon |
Correction in admit card | — |
PE/ PPE Entrance Exam Date 2022 | available soon |
PM/ PMM Entrance Exam Date 2022 | available soon |
Result | —- |
Notice pdf | Click here |
DCECE Polytechnic Prospectus pdf | Click here |
How to apply for Bihar Polytechnic Online Form 2023?
आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें और Online Portal for DCECE ( PE, PPE, PM, PPM) 2023 Online Application” link पर क्लिक कर Apply Online पर क्लिक करें।
स्टेप-1 Registration-
सबसे पहले ईमेल आइडी एवं मोबाईल नंबर अंकित कर रेजिस्ट्रैशन कर लें ईमेल एवं मोबाईल पर Activation Code प्राप्त होगा जिसे अंकित कर verify कर लें।
स्टेप-1 Login-
साइन इन पर क्लिक करें एवं अपना ईमेल आइडी और पासवर्ड अंकित कर लॉगिन कर लें।
स्टेप-3 Personal Information–
उमीदवार व्यक्तिगत जानकारी को अंकित कर Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-4 Upload Photo & Signature
Personal Information अंकित करने के बाद उमीदवार अपना रंगीन फोटो एवं हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर अपलोड करें और Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-5 Educational Information
शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण अपलोड अंकित कर Save & Next पर क्लिक करें।
स्टेप-6 Preview Application
अपने आवेदन को अच्छी तरह जांच लें कोई त्रुटि होतो संशोधन करें एवं Declaration देकर Confirm & Submit पर क्लिक करें।
स्टेप-7 Fee Payment
सबमिट करने के बाद Proceed to Payment पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट करें या चालान डाउनलोड कर लें।
स्टेप-8 Download Part-A & Part-B
Part-A & Part-B Download कर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में इसकी जरूरत पद सकती है।
form का प्रिन्ट आउट निकालने के बाद हार्ड कॉपी को भेजने की जरूरत नहीं है।
DCECE Paramedical / Polytechnic Application fee–
कोटि | शुल्क |
किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिए सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 750/ रुपये |
किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिए SC/ST/ विकलांग DQ के लिए | 480/ रुपये |
किन्ही दो पाठ्यक्रम समूह सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए | 850/ रुपये |
किन्ही दो पाठ्यक्रम समूह SC/ST/ विकलांग DQ के लिए | 530/ रुपये |
किन्ही तीन पाठ्यक्रम समूह सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए | 900/ रुपये |
किन्ही तीन पाठ्यक्रम समूह SC/ST/ विकलांग DQ के लिए | 630/ रुपये |
सभी चार पाठ्यक्रम समूह सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए | 1150/ रुपये |
सभी चार पाठ्यक्रम समूह SC/ST/ विकलांग DQ के लिए | 730/ रुपये |
Bihar Polytechnic, Paramedical Entrance Exam Date 2023
BCECE PE, PPE, PM, PPM Entrance Exam 2023 के लिए तिथि जारी की गई है.
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जून-जुलाई 2023 में किया जा सकता है.
BCECE Polytechnic Part time, Para Medical प्रोग्राम के लिए Admit card भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होगा.
परीक्षा | तिथि |
PE, PPE, Entrance Exam Date 2023 | available soon |
PM, PPM Entrance Exam Date 2023 | |
Admit Card Released | |
Admit card correction Date | — |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
How to correction in BCECE Polytechnic Admit Card ?
Bihar Paramedical / Polytechnic Entrance Exam 2023 के Admit card —को जारी किया जाएगा जिसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.
ऑनलाइन अवेदन में किसी प्रकार की कोई त्रुटी होतो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सुधार करने के लिए Online application Copy & Admit Card की प्रति लेकर ” परीक्षा नियंत्रक BCECE बोर्ड कार्यालय, IAS भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट पटना में 11 बजे पूर्उवाह्पन से 05 बजे उपस्थित तक हों.
DCECE Polytechnic Entrance Exam Centre-
परीक्षा केंद्र कोड | ऐड्मिट कार्ड पर अंकित | परीक्षा केंद्र कोड | New Exam Centre |
इसे भी पढ़ें-
Amazon Delivery Boy jobs Application-
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के आधुसूचना अनुसार अब Bihar PARAMEDICAL / POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
हालांकि परीक्षा के लिए अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
How to Download BCECE PARAMEDICAL POLYTECHNIC Admit Card?
BCECE PARAMEDICAL, POLYTECHNIC Admit Card ऑफिसियल वेबसाईट- https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना ऐड्मिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाईट से Download कर लें। पर्षद ने इसकी सूचना सभी परीक्षार्थी को SMS द्वारा भी जाती है.
BCECE PARAMEDICAL, POLYTECHNIC Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं और ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें नीचे “DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD REGISTRATION NO. & D.O.B CLICK HERE” पर क्लिक करें।
अब अपना REGISTRATION NO एवं जन्म तिथि अंकित कर Submit करें।
आपका ऐड्मिट कार्ड स्क्रीन पर आजीएगा जिसे डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
Age limit for Bihar Polytechnic Admission form
पालीटेक्निक अभियंत्रण (PE) डिप्लोमा कोर्स में आवेदन के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
चार वर्षीय पार्ट टाइम पालीटेक्निक अभियंत्रण (PPE) के लिए आवेदक की आयु 01.07.2023 को न्यूनतम 19 वर्ष होनी चाहिए।
Paramedical इन्टर स्तरीय (PM) समूह के अंतर्गत GNN (Grade-A Nursing) के लिए 31.12.2023 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
ANM Nursing के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इस पाठ्यक्रम समूह के अन्तर्गत अन्य प्रोग्राम के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
Paramedical माध्यमिक स्तरीय (PPM) के लिए 31.12.2022 को न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।