BECIL Office Assistant Data Entry Operator Vacancy 2022 Apply Online

BECIL 378 VACANCY 2022 for Office Assistant & Data Entry Operator 2022 Apply Online | BECIL Data Entry Operator 2022 Application Date |

BECIL ने बड़ी संख्या में Office Assistant & Data Entry Operator के पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है.

Broad Cast Engineering Consultant India limited Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं एच्छुक उमीदवर online apply कर सकते हैं.

Office Assistant & Data Entry Operator के कुल 378 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

जोकि Delhi Development Authority (DDA) कार्यालय के लिए बहाली होनी है, इन पदों पर बहाली संविदा पर की जाएगी।

Office Assistant & Data Entry Operator के लिए आवेदन की अंतिम की तिथि 25 April 2022 है।

BECIL Office Assistant & Data Entry Operator Vacancy Details

BECIL Recruitment Notification Date05.04.2022
APPLICATION LAST DATE-25 April 2022
Total vacancy378
Official website-https://www.becil.com/vacancies
online Application form pdfClick here
 Registration form offline
BECIL

आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।

BECIL VACANCY 2022 ONLINE Apply के लिए notification जारी किया गया है.

BECIL Recruitment 2022 OAA, DEO के लिए ONLINE APPLY के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ.

  इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2022 तक अधिकारिक वेबसाइट : https://www.becil.com/ पर जाकर ONLINE APPLY कर सकते हैं.

BECIL Recruitment 2022 For Office Assistant Data Entry Operator Vacancy 2022 के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.

BECIL Recruitment 2022 कुल पदों की संख्या 378  है.

इन पदों पर कन्ट्रैक्चूअल पर आधारित बहाली होनी है।  

इसे भी देखें-

पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म

BECIL office Assistant & Data Entry Operator Application Date 2022

ORGNIZATIONBroadcast Engineering Consultants India Limited-
PostOffice Assistant & Data Entry Operator
APPLICATION LAST DATE-25 April 2022
Official website-https://www.becil.com/vacancies

BECIL VACANCY 2022 application fee –

 समान्य / OBC / Women/ Ex-Serviceman अभ्यर्थी के लिए 750/ रूपये ( प्रत्येक एडिशनल पद के लिए 500/ रूपये एक्स्ट्रा.

SC/ ST/EWS/PH अभ्यर्थी के लिए 450/ रूपये ( प्रत्येक एडिशनल पद के लिए 300/ रूपये एक्स्ट्रा.

Office Assistant & Data Entry Operator Selection Process

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा क्वालफाइड होने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

BECIL Data Entry Operator Age limit-

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन साक्षात्कार / टेस्ट के आधर पर मेरिट तैयार की जाएगी एवं मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी को बहाली हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

How to apply for BECIL Office Assistant Data Entry Operator Vacancy 2022 ?

आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://becilregistration.com/ या https://www.becil.com/ पर विजिट करें।

BECIL APPLICATION FORM को ध्यान पूर्वक दिए गए ऑप्शन के अनुसार भरें। साथ में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 2 फोटो, Pan Card, Bank DD संलग्न करें।

BECIL की ऑफिस में सबमिट करें।

होम पेज पर CAREER के लिंक पर क्लिक करें एवं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.

फिर लॉग इन करने के बाद बाकी फॉर्म को पूरा करें.

BECIL APPLICATION FORM में  दिए गए सभी ऑप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरें।  

आवेदन फॉर्म 7 स्टेप्स में भरे जायेंगे-

Step-1 Select Advertisement Number

Step-2 Basic Details

Step-3 Educational Details/ work Experience

Step-4 upload Photo, signature,Birth Certificate/ 10th Certificate, Caste Certificate

Step-5 Application Preview or Modify

Step-6 Online Payment

Step-7 Email your scanned documents to the email ID mentioned in the last page of application form.

Education qualification for Office Assistant-

अभ्यर्थी का स्नातक पास होना चाहिए ।

ऑफिस सहायक के लिए चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया

Education qualification for Data Entry operator-

अभ्यर्थी का 12th / Graduation किसी मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए चयन Typing Test के आधार पर किया जायेगा.

Leave a Comment