Bhu Lagan Rasid Online Bihar, Zamin Rasid online Process

Bhu Lagan Rasid Online Bihar, Zamin Rasid online-

Bhu Lagan Rasid Online Bihar-

Bihar के जमाबंदी रैयतों के लिए Bhu Lagan Rasid Online Bhugtan करने की सहूलत दी गई है। जिसे ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।

Bhu Lagan Rasid Online

Bhu Lagan Rasid Online Bihar के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें। होम पेज पर Online Bhu lagan संबंधित ऑप्शन मिलेंगे।

 Step-1 “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक फ़ॉर्म खुलेगा जिसमें

जिला का नाम , अंचल का नाम,

हल्का का नाम,

 मौजा का नाम

 एवं जमाबंदी संबंधित विवरण भरकर “खोजें” पर Click करें: जैसे

वर्तमान भाग, पृष्ठ संख्या वर्तमान एवं सुरक्षा कोड अंकित कर “खोजें” पर click करें।

या फिर रैयत के नाम से, प्लॉट नंबर/ खाता नंबर/ समस्त पंजी-2 के नाम के माध्यम से देखें- इन में से किसी विकल्प के द्वारा Bhu Lagan Rasid Online गभुगतन के लिए पेज को खोज सकते हैं।

“देखें” बटन पर Click करते ही जमाबंदी एवं लगान से संबंधित सभी सूचनाएं आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Step-2 बकाया राशि देखने के लिए “ बकाया देखें” बटन पर click करें, जिसके बाद रैयतों के बकाया भुगतान संबंधित विवरण दिखाई देगा।

Step-3 “ऑनलाइन भुगतान बटन” पर Click करें एवं अपना नाम, मोबाईल नंबर एवं पता लिखकरBhu Lagan Rasid Online प्राप्त करने के लिए “भुगतान करें” बटन पर Click करें।

अब आपके सामने Lagan Bhugtan करने के लिए वेब-पेज दिखाई देगा, एवं भुगतान के लिए दो विकल्प उपलब्ध होगा।

OPTION-1  “ E- Payment”  Online Net banking PNB, IDBI, SBI, Canara Bank, Bank of Baroda Only/ Credit Card Payment SBI Only.

उक्त पेमेंट ऑप्शन पर Click करें एवं भुगतान संबंधित वीवरण भरकर पेमेंट करें, अब आपको Bhu Lagan Rasid Online Bihar प्राप्त होगी जिसे प्रिन्ट आउट/ सेव करें।

OPTION-2 Payment Over the Bank Counter through Challan (Only PNB & SBI)

उक्त पेमेंट ऑप्शन पर Click करने पर बैंक चालान प्राप्त होगा जिसे बैंक में जाकर challan के माध्यम से भू लगान का भुगतान करें।

एवं Bhu Lagan Rasid अपने “जमाबंदी पंजी पृष्ठ” पर जाकर online प्राप्त करें।

Bhu Lagan Online संबंधित विवरण-

राजस्व एवं भूमि विभाग ऑफिसियल वेबसाईट-http://biharbhumi.bihar.gov.in
Bhu Lagan Rasid Online वेबसाईट bhulagan.bihar.gov.in
Bhu Lagan Online

How to Print Bhu Lagan Rasid Online Bihar-

http://biharbhumi.bihar.gov.in पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर “Online Lagan” पर Click करें।

अब आपके सामने Bhu Lagan Bihar का वेबसाईट खुलेगा।

स्टेप-2 जिसमें “ Register- II” पर Click करें।

एवं जिला, अंचल, हल्का एवं मौजा अंकित करें फिर

वर्तमान भाग, पृष्ठ संख्या वर्तमान एवं सुरक्षा कोड भर कर “खोज” पर Click करें।

आप चाहें तो  रैयत के नाम से खोजें, प्लॉट नंबर या खाता नंबर के माध्यम से खोज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- National Scholarship Online

Bihar Bhu Lagan Online pay करने के फायदे-

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि संबंधित कई प्रकार की सहूलतें उपलब्ध कराई गई है घर बैठे जिसका लाभ ले सकेंगे। जैसे: Bihar Bhu Lagan Online पे करने की सुविधा दी गई है।

 ऑनलाइन जमाबंदी का विवरण एवं पिछली बकाया राशि की स्थिति जान पाएंगे। आपकी जमीन का लगान कब से जमा नहीं हुआ है देख सकेंगे।

कितनी राशि का भुगतान बाकी है। इन सभी सहूलतों का लाभ बिना कर्मचारी/ अंचल का चक्कर लगाए घर बैठे अपने मोबाईल / कंप्युटर के माध्यम से ऑनलाइन ले सकेंगे। साथ ही online Zamin Lagan Rasid भी निकाल सकेंगे।

बस आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा।

इसके अलावा, ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन, ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त कर पाएंगे, खेसरावार जमाबंदी का विवरण देख सकते हैं।

जमीन का बकाया लगान ऑनलाइन कैसे देखें?

ऑनलाइन अपनी ज़मीनों का बकाया लगान चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट bhulagan.bihar.gov.in पर जाएं।

लगान बकाया देखें” पर click करें एवं

जिला, अंचल, हल्का, मौजा का नाम और वर्तमान भाग, पृष्ठ संख्या डालकर कर “देखें” पर Click करें।

आप चाहें तो वर्तमान रैयत के नाम से, प्लॉट नंबर या खाता नंबर से भी खोज सकते हैं।

How to Check Panding Bhu Lagan Payment status?

लंबित Bhu Lagan Payment status देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट के होम पर “लंबित भुगतान देखें” पर Click करें।

अब आपको Transaction ID डालना होगा जिसके बाद Verify पर क्लिक करें।

Verify करने के बाद भुगतान संबंधित विवरण देख सकेंगे।

अगर आपके पास Transaction ID नहीं है तो Register-II के विकल्प पर click करें एवं “ पिछले भुगतान देखें” ऑप्शन के माध्यम से Transaction ID, Depositer ID देख सकेंगे।

Bhu Lagan Rasid Online Bihar through Mobile App-

भू लगान रसीद “Mobile App” के माध्यम से भी पे कर सकते हैं मोबाईल एप्लीकेशन को play store या ऑफिसियल वेबसाईट पर दी गई लिंक के माध्यम से इंस्टॉल कर लें। एवं एप पर दिए गए ऑप्शन को फॉलो करें।

Bhu Lagan Online Rasid पर अंकित वीवरण-

ऑनलाइन Receipt No,

जिला, अंचल, हल्का, मौजा का नाम

 और जमाबंदी संख्या, मौजा/ थाना संख्या,  वर्तमान भाग, पृष्ठ संख्या,

जमाबंदी रैयत का नाम

अभिभावक का नाम

पता

खाता संख्या

खेसर संख्या

रकबा

सालाना मांग बकाया और वर्तमान वर्ष का विवरण

सालाना लगान का दर

कुल लगान की राशि वर्तमान वर्ष एवं बकाया

जमा की गई कुल राशि

Leave a Comment