BIHAR BOARD 10th PASS SCHOLARSHIP 2023 ONLINE APPLY, BSEB MATRIC 1st Division Scholarship list| Matric 1st division pass application Date 2022
10th Pass scholarship मजदूर श्रेणी कोटा | BC/ EBC 10th pass scholarship | SC/ST 10th pass scholarship 2023
BIHAR BOARD Matric 1st Division Scholarship 2023 list–
Mukhyamantri Balak-Balika Protsahan Yojana के तहत 1st division Passed एवं आंसू जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए राशि जारी कर दी गई है.
विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित कर दी गई है, विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते हैं.
BIHAR BOARD Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply
मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं
इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड दसवीं पास छात्रवृत्ति के बारे में बात करेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित 10th Annual Exam 2023 में 1st Division से पास उच्च जातियों के छात्र (अल्पसंख्यक वर्ग सहित) जिनकी वार्षिक परिवारीक आमदनी एक लाख पचास हजार हो, को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति छात्र 10,000/ रुपये सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी।
BIHAR BOARD 10th Exam प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों की जिलवार सूची सभी जिलों को भेजी जाती है।
सूची के अनुसार यह राशि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए खाता में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
इस का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होना जरुरी है.
नीचे कोटिवार स्कालर्शिप को देख सकते हैं।
10वीं स्कालर्शिप के लिए आवेदन कैसे करेंगे? एवं Bihar 10th Pass Scholarship, E Kalyan Vibhag Scholarship संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-
BIHAR BOARD Matric 1st Division Scholarship Process
Scholarship for 10th Passed Students के लिए online Apply कर सकते हैं.
BSEB 10th First Division Passed अभ्यर्थी प्रोत्साहन राशि संबंधित सूचना प्राप्त कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

BIHAR BOARD 10th scholarship गरीब कल्याण विभाग अंतर्गत-
योजना | लाभ |
बिहार प्रथम श्रेणी मेट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण | 10000/ |
BIHAR BOARD Matric 1st Division Scholarship 2023 list
BIHAR BOARD 10th pass विद्यार्थी के लिए अन्य scholarship की सूची इस प्रकार है-
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा /अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधवृत्ति योजना के लिए BIHAR BOARD 10th Exam 1st Division Passed अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राशि दी जाती है.
एवं Mukhymantri SC/ST Scholarship yojana के लिए 2nd Division pass अभ्यर्थी को प्रदान की जाती है।
क्रम संख्या | योजना का नाम | छात्र/ छात्रा की कोटि | अर्हता | प्रोत्साहन राशि |
1 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | General / BC-2 वर्ग की बालिका | BSEB 10th 1st Division | 10000/ रुपये |
2 | मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | उच्च जाति अल्पसंख्यक सहित बालक | BIHAR BOARD 10th 1st Division Pass (अभिभावक की वार्षिक आय 1,50000/ रुपये तक ) | 10000/ रुपये |
3 | पिछड़ा पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना, | पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक | 10th 1st Division Pass (अभिभावक की वार्षिक आय 1,50000/ रुपये तक ) | 10000/ रुपये |
4 | अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना, | अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बालक/ बालिका | 1st Division 10th Pass | 10000/ रुपये |
5 | SC/ST Scholarship yojana | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कोटि बालक/ बालिका | 1st Division pass 2nd Division pass | 10000/ रुपये 8000/ रुपये |
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना पोर्टल | Click here | |||
Ekalyan विभाग वेबसाईट | Click here | |||
Official Website for Online apply | Click here |
BIHAR BOARD 10th Pass scholarship की राशि सीधे लभुकों के खाता में ट्रांसफर की जाएगी।
सभी लभुकों को छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक अकाउंट में NIC द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
BSEB 10th 1st Division Scholarship list 2023
मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना की जिलवार एवं कोटिवार लिस्ट देखने के लिए Ekalyan vibhag योजना की ऑफिसियल वेबसाईट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।
एवं “मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
Report के अंतर्गत District wise total summary list/ Category wise total summary list पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदन संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होगी, दायें साइड में Important link के अंतर्गत “District wise total summary list” पर क्लिक कर विद्यालयवार विद्यार्थियों की लिस्ट देख सकेंगे।
साथ ही कोटिवार लिस्ट भी देख पाएंगे।
10th Scholarship Status 2023
10th Payment done list
How to apply for BIHAR BOARD Matric 1st Division Scholarship 2023?
ऑफिसियल वेबसाईट http://edudbt.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।
मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें” पर click करें।
या https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विजिट करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Students Click here to apply पर क्लिक करें.
एवं New Student Registration पर क्लिक करें.
एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी विवरण को पढने के बाद दिए गए Boxes पर टिक कर Continue पर क्लिक करें.
अब फॉर्म में दिये गए सभी विवरण को भरने के बाद Preview before Registration पर क्लिक करें.
एवं अंत में फॉर्म को सबमिट करें
BIHAR BOARD 10th scholarship form details
BIHAR BOARD 10th scholarship अन्य योजनाओं के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं-
लॉगिन करने के बाद खाली कॉलम में
बैंक खाता संख्या
शाखा का नाम
IFSC CODE
आधार नंबर
मोबाईल नंबर
सामान्य कोटि एवं पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए आय प्रमाणपत्र
BIHAR BOARD 10th scholarship Helpline No.
BIHAR BOARD 10th scholarship के लिए किसी प्रकार की सहायता के लिए नीचे दिए गए माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
मोबाईल नंबर- 9534547098, 8986294256, 8709739659
E-MAIL- mkuyhelp@gmail.com
BIHAR BOARD 10th प्रोत्साहन योजना क्या है?
बिहार बोर्ड से 10th पास विद्यार्थी के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर बहुत सारी योजनाएं हैं।
विभिन्न माध्यम से विभिन्न विभाग द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
दसवीं पास छात्र/ छात्राओं के लिए बहुत सारी योजनाएं शामिल हैं,
10th 1st Division प्रोत्साहन योजनायें-
मुख्यमंत्री बालिका
प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री बालिका
प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री विद्यार्थी
प्रोत्साहन योजना
पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना,
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
मेधावृत्ति योजना,
अनुसूचित जाती प्रोत्साहन योजना
अनुसूचित जनजाति प्रोत्साहन योजना
उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
BIHAR BOARD 10th मजदूर श्रेणी कोटा प्रोत्साहन योजना
12th Pass Scholarship आदि योजनाएं हैं जिस के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग –अलग है।
बिहार बोर्ड 10th / 12th Students के लिए अन्य Scholarship–
बिहार बोर्ड 10th / 12th Pass Students के लिए नेशनल के तहत बहुत सारी छात्रवृति योजनाएं हैं।
जैसे:- मेरिट कम मीन्स ,
Post Matric Scholarship,
अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति
इन योजनाओं के लिए आवेदन National scholarship Portal -https://scholarships.gov.in/ के माध्यम से कर पाएंगे।
अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति छात्रवृति आदि के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं ।
BIHAR 10th FIRST DIVISION प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य-
BIHAR 10th PASS SCHOLARSHIP का मकसद विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।
ताकि मेधावी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।
विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक के आर्थिक बोझ को कम करना।
विद्यार्थी अच्छी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके।
BIHAR BOARD 10th Passed Majdur Shreni Scholarship मजदूर श्रेणी कोटा) क्या है?
BIHAR BOARD 10th scholarship के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है। BIHAR BOARD 10th Pass Students मजदूर श्रेणी कोटा को 25000/ रुपये तक छात्रवृत्ति मिल सकती है। अन्य कोटा के लिए 10000/ रुपये राशि देने का प्रावधान है।
बिहार सरकार द्वारा BSEB 10th EXAM PASS विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं आर्थिक सहायता के लिए छात्रवृति प्रदान की जा रही है।
एवं
BIHAR BOARD 10th 1ST Division PASS SCHOLARSHIP मजदूर श्रेणी कोटा योजना के पात्र अभ्यर्थियों को राशि उनके बैंक खाता में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
आवेदन करने से पहले 10वीं पास विद्यार्थी अपना प्राप्तांक चेक कर लें।
BIHAR BOARD 10th scholarship योजना की शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी E kalyan Vibhag की वेबसाईट- https://ekalyan.bih.nic.in/ से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ई कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Pass (मजदूर श्रेणी) Scholarship हेतु एलिजिबिलिटी-
Scholarship for 10th Passed Students योजना प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी का बिहार बोर्ड से Matric पास होना जरूरी है।
10th में प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए।
विद्यार्थी के माता-पिता / अभिभावक का मजदूर पंजीकरण/ मजदूर कार्ड होना चाहिए।
विद्यार्थी के अभिभावक/ पिता की वार्षिक आय अधिक नहीं होनी चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त / सरकारी विद्यालय से मेट्रिक पास किया हो।
जो अभ्यर्थी उक्त शर्तों के अंतर्गत आते हैं BIHAR SCHOLARSHIP for 10th passed योजना का लाभ ले सकेंगे।
BIHAR BOARD 10th PASS SCHOLARSHIP मजदूर श्रेणी के तहत राशि–
BIHAR BOARD SCHOLARSHIP For 10th PASS: इस योजना के तहत विद्यार्थी बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हो।
- BIHAR BOARD 10th परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25000/ रुपये छात्रवृति की राशि दी जाती है।
- 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 15000/ रुपये छात्रवृति राशि दी जाती है।
- 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 10000/ रुपये छात्रवृति राशि दी जाती है।
- केवल मजदूर श्रेणी अभिभावक के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
How to Apply For BIHAR 10th PASS SCHOLARSHIP (मजदूर श्रेणी )कोटा?
10th Pass Scholarship Bihar योजना के लिए बिहार के मेट्रिक पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
इसेक लिए के लिए विद्यार्थी के माता – पिता का बिहार मजदूर पंजीकरण हो।
मजदूर कार्ड होल्डर के बेटे/ बेटी अगर दसवीं कक्षा पास हैं तो आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए अपने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।
समाज कल्याण विभाग कार्यालय के गरीब कल्याण विभाग में आवेदन फॉर्म आदि जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।
समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से अन्य जानकारी प्राप्त करें।
Ekalyan.bih.nic.in
या फिर
www.edudbt.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।
इसे भी देखें-
बिहार 10th पास प्रोत्साहन योजना फॉर्म
बिहार बोर्ड 10th पास Students छात्रवृति फॉर्म में भरे जाने वाली जानकारी –
- राज्य
- स्कालर्शिप केटेगरी
- विद्यार्थी का नाम
- स्कीम का प्रकार
- जन्म तिथि
- लिंग
- मोबाईल नंबर
- ई मेल
- बैंक IFSC Code
- खाता संख्या
- बैंक का नाम
- पहचान विवरण / आइडी कार्ड
- माता या पिता के मजदूर कार्ड की प्रति –
BIHAR BOARD 10th scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज़-
जन्म प्रमाण पत्र के लिए कोई वैध दस्तावेज़- जैसे जन्म प्रमाण पत्र, 10th/12th प्रमाण पत्र।
- निवासी प्रमाण पत्र
- स्कालर्शिप का प्रकार
- मोबाईल नंबर
- बैंक अकाउंट विवरण
- आधार कार्ड
- माता या पिता का मजूदर कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दसवीं मार्क शीट
- संस्था द्वारा आवेदन का सत्यापन
Scholarship for 10th Passed Students छात्रों को प्रवेश, ट्यूशन फीस, रखरखाव, हॉस्टल फीस आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। ताकि विद्यार्थी के अभिभावक पर बोझ न पड़े।
स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली राशि डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
इसे भी देखें-
OTHER SCHOLARSHIP Scheme
Scholarship for 10th Passed Students छात्रवृत्ति का विवरण-
10th Pass Scholarship का लाभ मेट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ले सकेंगे।
BSEB 10th PASSED SCHOLARSHIP के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशा-निर्देश-
सभी प्रकार की SCHOLARSHIP प्राप्त करने के लिए खाता संख्या, आधार का सही अंकित करना अनिवार्य है । आवेदन करते समय खाता, ब्रांच का नाम, IFSC CODE सही तरीके से भरें।
खाता संख्या गलत होने की स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।
स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अपने बैंक खाता की KYC जरूर चेक कर ले। एवं आपका बैंक अकाउंट सक्रिय होना चाहिए, खाता छात्रों के नाम पर होना चाहिए ।
FAQ-
Q- BIHAR BOARD 10th PASS SCHOLARSHIP 2023 application last Date
Ans- मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
At+po-hasai,ps-dhankund,dist-banka
Online apply date
Hi
Bihar ka online date lab niklega aur usme Kya sab important paper lagte hai ??????…….
Raghavendra Prasad
Vikash Kumar sahu
I am a student