Bihar CDPO Exam Date 20225 | BPSC CDPO EXAM Time table 2022 | Bihar CDPO Vacancy 2021
Bihar CDPO PT Exam Date & Time 2022
BPSC DCPO Exam Entry timing 2022
बीपीएससी ने परीक्षा सम्बंधित महत्त्वपूर्ण नोटिस जारी किया है:-
15.05.2022 को आयोजित होने वाली Bihar CDPO Exam में परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 1:30 घंटा अर्थात 10:30 am से 11:45 am तक प्रवेश की अनुमति होगी. 11:45 पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
विज्ञापन संख्या – 03/2021 के तहत BPSC CDPO PT Exam का आयोजन दिनांक 15.05.2022 को किया जायेगा.
परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक किया जायेगा.
बिहार सीडीपियो परीक्षा 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी.
06.02.2022 को आयोजित होने वाली Bihar CDPO (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा ) स्थगित कर दी गई थी.
CDPO Prelims Exam का आयोजन 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ के प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है.
Bihar Public service Commission के अंतर्गत सीडीपीओ भर्ती 2021 के लिए 5 मार्च 2021 से 8 मार्च 2021 तक फॉर्म भरे गए थे.
इन उमीदवारों ने Child Development Project Officer (CDPO) के पदों के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए खुशखबरी है कि आयोग ने CDPO Preliminary exam की डेट जारी कर दिया है.
अब वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे .
साथ ही साथ बिहार लोक सेवा आयोग ने अनर्हता और मर्जर एप्लीकेशन की सूची भी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है.
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु निर्धारित आयु से कम है या जिनकी आयु निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो चुकी है उनकी सूची जारी की गई है साथ ही ऐसे आवेदक जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किया है ऐसे आवेदनों की मर्जर सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है .
मर्जर सूची या अनर्हता सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामिल है अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो साक्ष्य प्रमाण के साथ आयोग की द्वारा जारी किए गए ईमेल आईडी पर 22 सितंबर 2021 तक ईमेल कर सकेंगे .
अंतिम तिथि के बाद अभ्योदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसलिए अभ्यर्थी अनर्हता सूची या मर्जर सूची अवश्य चेक कर ले अगर लिस्ट में उनका नाम शामिल है एवं कोई आपत्ति होतो आयोग द्वारा जारी किए गए ईमेल आईडी पर ईमेल भेज सकते हैं.
बीपीएससी ने सीडीपीओ के 55 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए उमीदवारों से ऑनलाइन आवेदन किए थे.
BPSC CDPO Exam Date 2022
Bihar CDPO Mains (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा ) की तिथि कई बार संशोधन हो चूका है.
अब 15.05.2022 को संभावित है, हालाँकि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा तिथि बदल भी सकती है.
Bihar CDPO Exam Date 2021 | 15.05.2022 (एकल पाली) |
Bihar CDPO Admit Card Download | before 1 week of examination |
BPSC CDPO Result | —- |
Notification | Click here |
Official website | bpsc.bih.nic.in |
Age limit for BPSC CDPO Exam
सीडीपीओ वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम आयु 1 अगस्त 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए थी.
जबकि अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार के लिए 37 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित है.
एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग महिला और आरक्षित महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है .
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जनजाति महिला/ पुरुष उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है.
BPSC CDPO Selection Process-
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा .
इसके लिए 2 घंटे की प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा ली जाएगी जिसमें कुल 150 अंक होंगे. प्रारम्भिक परीक्षा में पास सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
जबकि मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होंगे जिसमें से तीन अनिवार्य विषय और 1 वैकल्पिक विषय होगा.
BPSC CDPO Admit card Download
Bihar CDPO Admit card परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
सीडीपीओ वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
होम पेज पर नोटिस बार के अंतर्गत Child Development Project Officer (CDPO) परीक्षा के Admit Card के लिंक पर क्लिक करेंगे .
एवं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट के साथ होना जरूरी होगा
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन , ब्लूटूथ, डिजिटल वॉच, केलकुलेटर आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसलिए परीक्षा का पेपर प्रवेश करने से पहले परीक्षा संबंधित सभी प्रकार के दिशा निर्देश को पढ़ लें.
Also Read –
Child Development Project Officer application form
BPSC CDPO Vacancy Invalid/ Merger Application form list
विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) Vacancy के लिए आवेदन करने वाले अनर्हित उम्मीदवारों की सूची (कारण सहित) एवं एक से अधिक निबंधन करने वाले उम्मीदवारों के अन्तर्लीन (Merger) की सूची आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है.
Bihar CDPO Vacancy 2021 की Merger सुची में जिन उम्मीदवारों का नाम है वे अपने आरक्षण कोटि साक्ष्य/प्रमाण आयोग को इमेल करेंगे.
एवं अनर्हित उम्मीदवारों को अपने अनर्हता पर यदि कोई आपत्ति हो तो, वे अपनी उम्मीदवारी के संबंध
में अभ्यावेदन साक्ष्य/प्रमाण के साथ अधोहस्ताक्षरी के पदनाम से सिर्फ आयोग के E-mail ID – bpscpat-bih@nic.in पर दिनांक 22.09 2021 तक भेजें.
अंतिम तिथि के बाद प्राप्त अभ्यावेदन स्वीकार नही होगा।
FAQS-
Q- BPSC CDPO PT Exam 2022Date.
ANS- Bihar CDPO PT Exam 15.05.2022 को आयोजित की जाएगी.