BIHAR D.El.Ed fee refund | BIHAR D.El.Ed Joint Entrance Exam fee refund link

BIHAR D.El.Ed fee refund | BIHAR D.El.Ed Joint Entrance Exam fee refund link | BSEB D.El.Ed fee refund Link 2020-22

BIHAR D.El.Ed fee refund form Released-

BSEB Entrance Exam 2020 के जिन अभ्यर्थियों को fee refund नहीं मिला है वे दिनांक 24.03.2022 से 31.03.2022 तक अपना विवरण ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.

पूर्व में दिनांक 26 फ़रवरी को परीक्षा शुल्क वापस करने की सुचना दी गई थी.

मगर किसी कारणवश जिन अभ्यर्थियों को शुल्क वापस नही मिला है वे उन्हें दोबारा अवसर दिया गया है.

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020-22 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा।

BIHAR D.El.Ed Joint Entrance Exam 2020-22 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना Registration fee वापस ले सकेंगे।

आवेदन शुल्क के लिए दिनांक 24.03.2022 से 31.03.2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

 आप सबको बता दूँ कि प्रशिक्षण सत्र 2020-22  के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे मगर कोविड-19 के कारण प्रशिक्षण सत्र 2020 22 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। जिसको देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

BIHAR D.El.Ed fee refund किसे मिलेगा?

 जिसके बाद शिक्षा विभाग ने D.El.Ed सेशन 2020-22 में प्रवेश मेरिट के आधार पर लिया था जिसके लिए विद्यार्थियों ने अपनी चॉइस के अनुसार ट्रेनिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था एवं मेधा सूची के आधार पर दाखिला लिया गया था।

जो विद्यार्थी प्रशिक्षण सत्र 2020-22 में प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क अदा कर चुके थे उन्हें उनका शुल्क अदा वापस किया जा रहा है।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपना पूर्ण विवरण ऑफिसियल वेबसाइट पर नहीं भरा गया था वे दोबारा ऑनलाइन अपना विवरण भर सकेंगे.

 जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.com/ पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे।

How to get rufund of D.El.Ed 2020-22 Fee?

BIHAR D.El.Ed fee refund पाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.com/  पर विजिट करें।

STEP-1  होम पेज पर मौजूद लिंक  “Grievance” पर क्लिक करें।

STEP-2  एवं “ Registration form for D.El.Ed Combined Entrance EXAM 2020 Payment REFUND” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें उमीदवार अपना “Application No. एवं Date of Birth” अंकित कर Login करें।

STEP-3 फिर सभी विवरण जैसे उमीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्कोम तिथि, स्थायी पता, कोटि , मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, बैंक का नाम, खता संख्या, IFSC कोड, अपलोड करें.

ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की प्रति या रजिस्ट्रेशन स्लिप अपलोड करें.

अभ्यर्थी का Cancelled Cheque या बैंक बैंक पासबुक के पहले पन्ने का की स्कैन कॉपी pdf format में अपलोड करें.

एवं अंत में फॉर्म को सबमिट करें।

 इस वेबसाइट के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के अभ्यर्थी दिनांक 03.02.2022 से 18.02.2022 तक लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

 उक्त तिथि के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को Fee Refund नहीं मिलेगा।

 इसलिए जो प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे लोग 03.02.2022 से 18.02.2022 तक लॉगिन करके सभी आवश्यक विकल्पों को भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

BSEB D.El.Ed fee refund 2020-22 Date

Program BSEB D.El.Ed Entrance Exam 2020-22
Fee refund application Date24.03.2022 से 31.03.2022
official website www.biharboardonline.com
Follow us on TELEGRAMTelegram Channel link
BIHAR D.El.Ed fee refund कैसे मिलेगा?

प्रशिक्षण सत्र 2020-22 में अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए परीक्षा शुल्क की राशि को ऑनलाइन विधि से उनके बैंक खाते में वापस करने के लिए विभाग द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है.

जिसमें आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित लॉगइन करना होगा एवं सभी विवरण को भरकर सबमिट करें।

इसे भी देखें- Bihar Teacher Counselling Date 2021

FAQ-

Ans- www.biharboardonline.com पर विजिट कर अपना विवरण भर सकते हैं.

Leave a Comment