Bihar BCECE LE Admit Card 2021 Download | BCECE LE Hall Ticket Date | BCECE Board DCECE LE Hall Ticket Downloading Date | BCECE LE 2021, BLE Engineering, BLE Para Medical, BLE Pharmacy Degree course के लिए Admit Card bceceboard.bihar.gov.in
बिहार डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) के लिए एडमिट कार्ड 17 सितम्बर 2021 को जारी किया जाएगा।
BCECE LE 2021, BLE Engineering, BLE Para Medical, BLE Pharmacy Degree course के लिए Admit Card 17.09.2021 को जारी किया जायेगा.
परीक्षार्थी DECE LE Admit Card संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
BCECE LE Entrance 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा जिसके लिए Admit card 17 सितम्बर 2021 से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा.
जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह लोग परीक्षा से पूर्व आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र अवश्य डाउनलोड कर लें। DECE LE Admit Card एवं वैध पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी होगा।
BCECE BOARD क्या है?
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद प्रतिवर्ष विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर संकाय के अंतर्गत प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है।
Bihar DECE LE Entrance Exam Date 2021
Bihar DECE LE Entrance Exam का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा, जो अभ्यर्थी परीक्षा की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी खुशखबरी है वे अपना Admit card ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
17 सितम्बर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एवं प्रवेश पत्र में संशोधन 17.09.2021 to 20.09.2021 तक किया जा सकेगा.
BCECE LE Admit Card Downloading Date
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 सितंबर 2021 को होगा।
जिसके लिए Admit card 17 सितम्बर 2021 से Online Download करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
इवेंट्स | तिथि |
Date of start of Downloading Online Admit card | 17 सितम्बर 2021 |
Date of Examination | 26 सितंबर 2021 |
Correction in Admit Card | 17.09.2021 to 20.09.2021 |
Official website | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
How to Download BCECE LE Admit Card ?
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DECE LE) का Hall Ticket Download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।
स्टेप-1 होम पेज पर जाकर “Admit card of DECE (LE) 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
एवं अपना Registration No. और जन्म तिथि अंकित कर ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड/प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
Also Read – Bihar Graduate Girl scholarship
How to Correction in BCECE LE Admit Card?
सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह पढ़ लें।
अगर उमीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं निर्गत किए गए प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि होतो उमीदावर ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की Downloaded प्रति एवं admit card की प्रति लेकर परीक्षा नियंत्रक, BCECE Board कार्यालय, IAS संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट, पटना में दिनांक 28 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक कार्य दिवस में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न के बीच संपर्क करें।
एवं अपने हाल टिकट में संशोधन करवा लें इस तिथि के बाद संशोधन नहीं किया जा सकता है।
BCECE LE Admit Card पर उपलब्ध विवरण-
- रोल नंबर
- आवेदक का फोटो
- परीक्षा का नाम
- जन्म तिथि
- परीक्षा का वर्ष
- परीक्षा की अवधि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम एवं कोड
- परीक्षा केंद्र का पता
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- लिंग
- कोटि
- परीक्षार्थी एवं वीक्षक के हस्ताक्षर का स्थान
- परीक्षा संबंधित जरूरी निर्देश
Important Links
FAQs:-
Q:- BCECE LE Entrance exam के Admit Card में Correction कैसे करें?
ANS:- ऐड्मिट कार्ड में संशोधन करने के लिए 285.08.2021 से 31.08.2021 तक बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर संशोधन कर सकते हैं।
Q:- Bihar DECE LE Entrance Exam कब है?
ANS:- BCECE DECE LE प्रवेश परीक्षा का आयोजन 05.09.2021 को किया जाएगा।
Q:- What is the full form of DCECE LE ?
ANS:- DECE LE का full form “ Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (Lateral Entry) है।