Bihar High school Teacher Vacancy Counselling Date 2022
बिहार के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि जारी की गई है.
अनुमोदित मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों को सूची से हटाकर अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी.
उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की नियोजन इकाई वार अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं अंतिम मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
प्रमाण पत्र सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम अनुमोदित मेधा सूची से हटा दिया जाएगा तथा अंतिम रूप से विषयवार, कोटिवार अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी .
अंतिम चयन सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
Bihar High school Teacher Final Merit list 22 जुलाई 2022 तक जारी की जाएगी.
छटे चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन
High School 6th Phase Vacancy में हाई कोर्ट के आदेश के बाद STET-2011 पास वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 में 29.06.2021 तक B.Ed की परीक्षा पास कर लिया है वे विज्ञापित पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.
सत्र 2017-19 में B.Ed उत्तीर्ण अभ्यर्थी के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 के पूर्व बी०एड उत्तीर्ण किया है पूर्व से विज्ञापित पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं.
आवेदन दिनांक 28.04.2022 से 27.05.2022 तक लिए गए थे.
जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए दिनांक 30 July 2022 को नियोजन पत्र निर्गत किये जायेंगे.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है, 30 July 2022 को ज्वानिंग लेटर निर्गत किये जायेंगे.
छटे चरण के तहत 32714 सेकन्डेरी व सीनियर सेकन्डेरी शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए फिर से संशोधित Schedule जारी किया गया है।
अनुमोदित अंतिम मेधा सूची 22 जुलाई 2022 तक जारी की जाएगी जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
एवं फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 जुलाई से 27 जुलाई 2022 तक की जाएगी.
Bihar High school Teacher Bahali 2019-20 Application form
पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए एक बार और आवेदन करने का अवसर दिया गया है।
STET-2011 पास वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 में 29.06.2021 तक B.Ed की परीक्षा पास कर लिया है वे विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पूर्व से जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
28 April 2022 से 27 May 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 22 July 2022 तक होगा।
Bihar High school Teacher Recruitment Details
छटे चरण के तहत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 32714 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
नियोजन इकाई द्वारा कोटिवार, विष्यवार रिक्ति की सूचना का प्रकाशन 17.08.2021 को किया गया था.
आवेदन 28.04.2022 से 27.05.2022 तक लिए गए थे.
Bihar High school Teacher Counselling Schedule 2022
नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची, विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित 22 जुलाई 2022 तक किया जाएगा.
नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार मेधा क्रम में अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन 25 जुलाई 2022 तक.
जिला स्तर पर विभिन्न नगर निकाय नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार मेधा क्रम में अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन 26 जुलाई 2022 तक.
जिला स्तर पर जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार मेधा क्रम में अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन 27 जुलाई 2022 तक.
सभी चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर मेधा क्रम में नियोजन पत्र निर्गत करना 30 जुलाई 2022.
नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद 21 दिनों के अंदर योगदान करना अनिवार्य होगा,
सभी चयनित अभ्यर्थियों का STET मूल प्रमाण पत्र रख लिया जाएगा.
Bihar High school Teacher Counselling Date 2022
बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय छठे चरण शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग की तिथि जारी की गई है.
Events | Date |
ऑपबंधिक मेधा सूची की तैयारी | 28.05.2022 से 10.06.2022 तक |
ऑपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन | 15.06.2022 तक |
ऑपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन | 16.06.2022 तक |
ऑपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति | 17.06.2022 से 04.07.2022 तक |
आपत्तियों का निराकरण | 08.07.2022 तक |
अनुमोदित Final Merit List का प्रकाशन | 22.07.2022 तक |
नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची में अंकित अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन | 25.07.2022 |
जिला स्तर पर मगर निकाय नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची में अंकित अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन | 26.07.2022 |
जिला स्तर पर जिला परिषद् नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची में अंकित अभ्यर्थी का काउंसलिंग एवं चयन | 27.07.2022 |
नियुक्त पत्र निर्गत | 30.07.2022 |
Counselling Notification pdf | Counselling pdf |
High School Teacher Bahali Merit list, Schedule
Bihar High School Teacher Merit list download online
High school Teacher Merit list Download करने के लिए संबंधित जिला के NIC वेबसाईट पर विजिट करें.
जिला के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए जिला का नाम एवं nic.in/ टाइप कर सर्च करें.
जैसे kishangaj के लिए www.kishanganj.nic.in/
Patna के लिए Patna.nic.in/ लिखें। इसी प्रकार किसी भी जिला के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करत सकते हैं।
होम पेज पर Education/ Recruitment पर क्लिक करें।
फिर Block/ Panchayat Medha suchi की सूची को देखें।
जिस Nagar Nigam/ Zila Parishad Merit list Download करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
आप ऑपबंधिक / फाइनल Medha suchi को pdf में Download कर पाएंगे।
Q- हाई स्कूल नियुक्ति पत्र प्राप्ति की तिथि से कितने दिनों में योगदान करना जरुरी है?
Ans- हाई स्कूल +2 नियुक्ति पत्र प्राप्ति की तिथि से योगदान के लिए 21 दिन निर्धारित है.