Bihar High school Teacher Counselling Date 2022

Bihar High school Teacher Vacancy Counselling Date 2022

बिहार के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है .

जिला परिषद पटना एवं जिला परिषद सारण नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की कार्रवाई पूरा करने के लिए दोबारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है-

साथ ही जिला परिषद पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर अन्य नियोजन इकाइयों में प्रतीक्षा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को Joining letter निर्गत किए जाएंगे.

सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) द्वारा पूर्व निर्धारित काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में से जिनका चयन नहीं हो पाया है, के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है-

21 सितंबर 2022 को प्रतीक्षा सूची एवं विषयवार, कोटिवार उपलब्ध रिक्त पदों से संबंधित सूचना जिला के NIC वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.

अधिकारी वेबसाइट पर चयन सूची 26 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी.

चयन सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पर आपका अनुसूची-2 के अनुसार नियोजन पत्र 28 सितंबर 2022 को निर्गत किया जाएगा.

छटे चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन-

High School 6th Phase Vacancy में हाई कोर्ट के आदेश के बाद STET-2011 पास वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 में 29.06.2021 तक B.Ed की परीक्षा पास कर लिया है वे विज्ञापित पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.

सत्र 2017-19 में B.Ed उत्तीर्ण अभ्यर्थी के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 के पूर्व बी०एड उत्तीर्ण किया है पूर्व से विज्ञापित पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं.

आवेदन दिनांक 28.04.2022 से 27.05.2022 तक लिए गए थे.

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है, 28 सितंबर 2022 को ज्वानिंग लेटर निर्गत किये जायेंगे.

छटे चरण के तहत 32714 सेकन्डेरी व सीनियर सेकन्डेरी शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए फिर से संशोधित Schedule जारी किया गया है।

Bihar High school Teacher Bahali 2019-20 Application form

पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए एक बार और आवेदन करने का अवसर दिया गया है।

STET-2011 पास वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2017-19 में 29.06.2021 तक B.Ed की परीक्षा पास कर लिया है वे विज्ञापित पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.

अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 3 अगस्त 2022 तक होगा।

Bihar High school Teacher Recruitment Details

छटे चरण के तहत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 32714 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

नियोजन इकाई द्वारा कोटिवार, विष्यवार रिक्ति की सूचना का प्रकाशन 17.08.2021 को किया गया था.

आवेदन 28.04.2022 से 27.05.2022 तक लिए गए थे.

Bihar High school Teacher Counselling Schedule 2022

सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में जिनका चयन नहीं हो पाया है, की सूची एवं उपलब्ध सीटों की संख्या जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित 21 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.

प्रतीक्षा सूची एवं रोस्टर बिंदु को अनुसार चयन सूची जिला की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी.

चयनित अभ्यर्थी से सहमति पत्र प्राप्त कर अनुसूची 2 के अनुसार नियोजन पत्र 28 सितंबर 2022 को निर्गत किए जाएंगे.

नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद 21 दिनों के अंदर योगदान करना अनिवार्य होगा,

सभी चयनित अभ्यर्थियों का STET मूल प्रमाण पत्र रख लिया जाएगा.

Bihar High school Teacher Counselling Date 2022

सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय छठे चरण शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है-

नियोजन संबंधित गतिविधितिथि
सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में जिनका चयन नहीं हो पाया है, की सूची एवं उपलब्ध सीटों की संख्या जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित21.09.2022 तक
सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) प्रतीक्षा सूची एवं रोस्टर बिंदु को अनुसार चयन सूची जिला की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी.26.09.2022
सभी जिला परिषद नियोजन इकाई (पटना एवं जिला परिषद सारण को छोड़कर) चयनित अभ्यर्थी से सहमति पत्र प्राप्त कर अनुसूची 2 के अनुसार नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि28.09.2022
NotificationClick here

Bihar High School Counselling Date 2022

जिला परिषद पटना नियोजन इकाइयों के लिए नियोजन कार्यक्रम निम्नांकित है-

EventsDate
विभागीय अधिसूचना संख्या 1228 29.09.2021 के आलोक में आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि19 सितंबर से
29 सितंबर 2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन12 अक्टूबर 2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन13 अक्टूबर 2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति 14 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2022 तक
आपत्तियों का निराकरण02 नवंबर 2022 तक
आपत्ति का निराकरण का प्रकाशन14 नवंबर 2022
जिला परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्रों का मिलान07 नवंबर 2022
उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद/ शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन11 नवंबर 2022 तक
नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची का सार्वजनिक रन एवं रिक्ति का जिला की वेबसाइट पर प्रकाशन14 नवंबर 2022 तक
जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु को अनुसार अभ्यर्थी के चयन हेतु काउंसलिंग18.11.2022 तक
चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त का अनुसूची 2 के अनुसार नियोजन पत्र निर्गत करना21.11.2022 तक
जिला परिषद सारण संशोधित कार्यक्रम
उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद निकाय द्वारा अनुमोदन19.09.2022 तक
नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची का सार्वजनिक एवं रिक्ति का जिला की वेबसाइट पर प्रकाशन21.09.2022 तक
जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु को अनुसार अभ्यर्थी के चयन हेतु काउंसलिंग26.09.2022
चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त का अनुसूची 2 के अनुसार नियोजन पत्र निर्गत करना28.09.2022
Notification Click here

High School Teacher Bahali Merit list, Schedule

Bihar High School Teacher Merit list download online

High school Teacher Merit list Download करने के लिए संबंधित जिला के NIC वेबसाईट पर विजिट करें.

जिला के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए जिला का नाम एवं nic.in/ टाइप कर सर्च करें.

जैसे Kishanganj के लिए www.kishanganj.nic.in/

Patna के लिए Patna.nic.in/ लिखें। इसी प्रकार किसी भी जिला के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करत सकते हैं।  

होम पेज पर Education/ Recruitment पर क्लिक करें।

फिर Block/ Panchayat Merit list की सूची को देखें।

जिस Nagar Nigam/ Zila Parishad Merit list Download करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

आप ऑपबंधिक / फाइनल Medha suchi को pdf में Download कर पाएंगे।

Q- हाई स्कूल नियुक्ति पत्र प्राप्ति की तिथि से कितने दिनों में योगदान करना जरुरी है?

Ans- हाई स्कूल +2 नियुक्ति पत्र प्राप्ति की तिथि से योगदान के लिए 21 दिन निर्धारित है.

Leave a Comment