Bihar Home Guard Physical Test 2022 Jamui | गृह रक्षक भर्ती शारीरिक जाँच तिथि

Bihar Home Guard Physical Test 2022 Jamui | गृह रक्षक भर्ती शारीरिक जाँच तिथि

Bihar Home Guard Physical Test 2022

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए गृह रक्षकों के चयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

जमुई जिला में विज्ञापन संख्या- 02/2011 के तहत प्रखंडवार स्वीकृत बल के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए फॉर्म भरे गए अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता जाँच के लिए तिथि निर्धारित की गई है.

सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को शारीरिक जाँच परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे.

Bihar Home Guard Physical Test 2022 Date Jamui-

प्रखंडवार स्वीकृत बल के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए फॉर्म भरे गए अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता जाँच के लिए तिथि निर्धारित की गई है.

अभ्यर्थी निर्धारित अर्हता के साथ प्रखंडवार निम्नांकित तिथि को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई में उपस्थित होंगे-

प्रखंडवार नाम शारीरिक दक्षता जाँच
की तिथि
निबंधन का समय
शहरी क्षेत्र- जमुई/झाझा 12.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
जमुई 13.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
खैरा 16.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
लक्ष्मीपुर, झाझा एवं गिद्धौर 18.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
बरहट 19.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
सिकंदरा एवं ई० अलीगंज 20.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई
सोनो एवं चकाई 21.04.202206:00 am to
08:00 am
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई

अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अद्यतन आचरण/ चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल पत्रों के साथ दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो के साथ मौजूद होंगे.

गृह रक्षा वाहिनी शैक्षणिक योग्यता-

आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी उच्चतर माध्यमिक या उसके समकक्ष परीक्षा पास हो.

आयु सीमा-

न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

Character- Good moral character

शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया-

गृह रक्षकों के चयन की कार्यवाही गृह रक्षा वाहिनी जिला मुख्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा की जाएगी.

होम गार्ड शारीरिक परीक्षा तिथि एवं स्थान

गृह रक्षक शारीरिक परीक्षा “श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , जमुई” में आयोजित होंगी.

अभ्यर्थी प्रखंडवार निर्धारित तिथि को उपस्थित होंगे.

जिला का नाम जमुई
शारीरिक परीक्षा टेस्ट 12.04.2022 to
21.04.2022
Official WebsiteClick here
Application form & NotificationClick here
Follow us on TelegramTelegram link

इसे भी पढ़ें-

Bihar Home Defence Corps Special

Bihar Home Guard Vacancy Details –

जमुई जिला हेतु-

Bihar Home Guard विज्ञापन- 02/2021 की प्रखंडवार रिक्तियां, दिनांक 02.03.2022 को जिला चयन समिति की कार्यवाई की प्रति एवं अन्य विवरणी जिला के वेबसाइट https://jamui.bih.nic.in/ पर प्रकाशित किया गया है.

जिला पदाधिकारी के कार्यालय, पुलिस अधीक्षक के कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय जमुई, जिला समादेष्टा कार्यालय एवं जमुई जिला के सभी प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है जहाँ से अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment