BIHAR VRIDHA PENSION YOJANA ONLINE form APPLY 203 | Bihar Vridha Pension Application Form, Bihar Mukhyamantri vridha Pension Form pdf, @www.sspmis.bihar.gov.in | Handicapped Pension Yojana form | Vidhwa (widow) Pension Yojana form link
मुख्यमंत्री वृध्दा पेंशन योजना बिहार लिस्ट| मुख्यमंत्री वृध्दा पेंशन योजना चेक करना| मुख्यमंत्री बिरधा पेंशन योजना कैसे चेक करें Bihar Birdha Pension Yojana online form, check list
BIHAR VRIDHA PENSION YOJANA ONLINE APPLY Form link 2023
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रतिमा आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.
Handicapped Pension Yojana & widow Pension Yojana के लिए online apply सुविधा उपलब्ध है.
पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रखंड के RTPS काउंटर के माध्यम से कर सकेंगे एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों के लिए vridha Pension Scheme की सुविधा उपलब्ध है. Bihar Mukhyamantri vridha Pension Yojana के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिल/पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री vridha Pension Yojana के तहत सभी लाभार्थी को प्रतिमाह ₹400, एवं 80 साल से अधिक आयु के वृद्धजनों को ₹500 प्रतिमाह दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sspmis.in के माध्यम से कर पाएंगे।
Bihar Vridha Pension के लिए form online Apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. Bihar Mukhyamantri Pension Yojana का लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Details in Hindi –
मुख्यमंत्री बिरधा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इसके लिए https://www.sspmis.bihar.gov.in/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Old Age Pension scheme के लिए Online Apply CSC/ सहज या स्वयं कंप्यूटर/ मोबाईल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बिहार सरकार सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए sspmis.in के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं।
60 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला/ पुरुष Old Age Pension scheme योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सभी कोटि/ जाति के वृद्धजन आवेदन कर सकते हैं । मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का राज्य सरकार, केंद्र सरकार के किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? Bihar Vridha Pension Online Apply–
Bihar mukhymantri vridha Pension Yojana के लिए online application के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sspmis.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
Homepage पर REGISTER FOR MVPY” का ऑप्शन मिलेगा इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
या फिर होम पेज पर “ Click Here to apply online Registration Mukhymantri Vridhajan Pension Yojna (MVPY) scrolling हो रहा होगा इस पर क्लिक कर आवेदन कर सकेंगे।
उपर्युक्त ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस फॉर्म को फिलिप कर सबसे पहले मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद दोबारा यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर बाकी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर –
जिले का नाम
प्रखंड का नाम
योजना
मतदाता पहचान पत्र EPIC संख्या डालकर उसको वेरीफाई करें।
आधार नंबर
जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार भरेंगे।
अंत में अपना आधार नंबर को सत्यापित करने के लिए “validate Aadhar” बटन पर क्लिक कर आधार नंबर को सत्यापित करें।
फिर “Proceed” पर क्लिक करें।
नोट-
Bihar Mukhyamantri vridha Pension Online Registration के लिए आवेदन करते समय हमेशा आधार कार्ड के अनुसार नाम ,जन्मतिथि स्वीकार किए जाएंगे। अत: आधार कार्ड के अनुसार ही जन्म तिथि आदि विवरण अंकित करें।
आधार डीटेल्स वेरीफाई करने के बाद MVPY Registration के लिए फॉर्म आगे खुल जाएगा।
Personal Details-
जिसमें बेनेफिशरी का नाम,
पिता पति का नाम
माता का नाम
आयु
जन्मतिथि
लिंग का प्रकार
कोटि
मोबाइल नंबर अंकित करें।
Address Details-
फिर पता के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, वार्ड पूरा पता और पिन कोड डालें।
Aadhar Details-
Bihar Vridha Pension Online के लिए आधार कार्ड संख्या और आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखें।
Bank Account Details-
बैंक का नाम
ब्रांच का नाम
IFSC कोड
Account Number
अकाउंट के अनुसार लाभार्थी का नाम अंकित करें।
Bihar mukhymantri vridha Pension Yojana के लिए आवेदन करते समय हमेशा किसी भी बिहार के राष्ट्रीयकृत बैंक का उपयोग करें, और खाता संख्या से आधार लिंक का हो।
Photo & Documents-
आवेदन करते समय आधार कार्ड का पीडीएफ फाइल अधिकतम 200 kb अपलोड करें.
बैंक पासबुक pdf फाइल 200 kb के अंदर upload करें.
आधार सहमति दस्तावेज pdf फाइल में अधिकतम 200 KB अपलोड करें।
अभ्यर्थी का फोटो jpeg Format में ( 30 से 40 kb) अपलोड करें.
अंत में “I agree” पर क्लिक कर form को सबमिट कर दें.
अब फॉर्म को प्रीव्यू करने के लिए आएगा, पूरा फॉर्म को एक नजर देख लें। किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो उसे सुधार लें एवं “Final Submit” कर दें.
Bihar Vridha Pension Form Online Apply करते समय किसी प्रकार की कोई गलती हो तो “Edit application” पर क्लिक कर संशोधन कर सकते हैं।
फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने बेनेफिशरी आईडी जनरेट हो जाएगी।
अब Direct Print Receipt पर क्लिक कर फॉर्म का प्रिंट आउट कर सकते हैं।
एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का एक्नॉलेजमेंट नंबर खुल जाएगा जिसे आप सेव कर सकते हैं प्रिंट आउट कर सकते हैं।
Mukhyamantri vridha Pension Yojana Online Application के बाद-
मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म पंचायत लेवल पर सत्यापन के लिए आगे भेज दिया जाएगा।
BIHAR VRIDHA PENSION YOJANA के लिए पात्रता –
Old Age Pension scheme का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्त पाया जाना जरूरी है।
आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो।
केंद्र सरकार/ राज्य साकार से कोई वेतन, पेंशन, या कोई दूसरा परिवारिक /सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिल रहा हो।
ऐसे व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
BIHAR VRIDHA PENSION YOJANA हेतु आवश्यक दस्तावेज़-
विहित प्रपत्र में आवेदन दो प्रतियों में ( रंगीन फोटो सहित )
आधार कार्ड की सव -अभिप्रमाणित कॉपी
मतदाता पहचान पत्र की सव -अभिप्रमाणित कॉपी
आधार लिंक बैंक पासबुक की कॉपी
आधार कार्ड के उपयोग एवं बैंक सीडिंग संबंधित सहमति पत्र ।
जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के लिए–
दो पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति
बैंक खाता की छाया प्रति
VRIDHA PENSION YOJANA के तहत मिलने वाली राशि-
60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजन को 400 रुपये प्रतिमाह।
80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजन को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा।
यह राशि DBT के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खाता में ट्रांसफर की जाती है।
Bihar vridha Pension Form in Hindi pdf Download-
Bihar vridha Pension Form pdf Download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. .
Register for MVPY पर क्लिक करने के बाद Download Aadhar Consent Form पर क्लिक करें आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें 3 प्रपत्र होंगे.
पहला मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र
सहमति पत्र -1 एवं सहमति पत्र-2
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
Bihar Vridha Pension offline Application 2023
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Vridha Pension Form pdf Download कर लें।
उसके बाद फर्म में दिए गए सभी प्रकार का विवरण सही तरीके से भरें।
Bihar Mukhyamantri vridha Pension Yojana STATUS CHECK-
Old Age Pension scheme STATUS CHECK करने के लिए सबसे पहले REGISTER MVPY पर जाएं.
आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें फॉर्म भरने संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी.
Bihar Vridha Pension योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऊपर दिए गए OPTION में “Search Application Status” पर क्लिक करेंगे।
अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किस माध्यम से Application Status चेक करना चाहते हैं।
बेनेफिशरी आईडी/ खाता संख्या /आधार नंबर /मोबाइल नंबर
ऊपर दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करेंगे एवं नीचे दिए गए बॉक्स में संख्या अंकित करें ।
एवं Application Status पर क्लिक कर आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
Bihar Vridha Pension Application form pdf Download-
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Application form pdf में डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Mukhymantri vridha Pension Yojana भुगतान स्थिति –
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी भुगतान की स्थिति जानने के लिए sspmis.in पर जाएं।
बाएं कॉर्नर पर भुगतान की स्थिति जानने के लिए “यहां क्लिक करें “ का ऑप्शन मिलेगा।
इस लिंक पर क्लिक कर करें ।
उसके बाद जिला, प्रखंड, बेनिफिशियरी आईडी, खाता संख्या डालकर भुगतान की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
या इस लिंक के माध्यम से डायरेक्ट भुगतान की स्थिति जान पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-
नैशनल स्कालर्शिप आवेदन प्रक्रिया –
Q-मुख्यमंत्री बिरधा पेंशन योजना कैसे चेक करें.
Ans- अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.