BPSC AUDITOR Main Exam form 2022 | BPSC AUDITOR Main Exam Date

BPSC AUDITOR Main Exam form 2022 | BPSC AUDITOR Main Exam Date | BPSC AUDITOR Mains ONLINE APPLICATION DATE-

BPSC AUDITOR Main Exam form 2022

BPSC AUDITOR Main Application form Date Extended

बीपीएससी अंकेक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के लिए तिथि विस्तारित की गई है मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 30 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक कर सकेंगे.

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 21.09.2022 शाम 5:00 बजे है.

Bihar Public Service Commission विज्ञापन संख्या- 67/2020 के द्वारा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत Bihar Panchayat Auditor Service के 373 पदों पर नियमित बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

एवं अंकेक्षक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 29.08.2021 को किया गया था.

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उमीदवार Bihar Panchayat Auditor Main Exam के लिए Online Apply 30 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक कर पाएंगे।

Bihar Panchayat Auditor Vacancy संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट- www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

BPSC AUDITOR RECTUIRMENT Total Vacancy-

S.N.कोटिपदों की संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के लिए पदों की सांख्या
1General15053
2EWS3711
3SC5922
4ST0401
5EBC6724
6BC4515
7BC – Female1100
कुल 373126
BPSC AUDITOR VACANCY 2020 ONLINE APPLY-

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उमीदवार Official Website: bpsc.bih.nic.in पर 08.06.2022 से 17.06.2022 तक BPSC अंकेक्षण मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

BPSC AUDITOR Main Exam application के लिए last Date 17 June 2022 है.

Also Read

Bihar Head Master Exam Date

BPSC AUDITOR Main Exam form 2022 Date

इवेंट्स तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 04.05.2022 से
Online Application Extended Date- 30 अगस्त से 15 सितंबर 2022
आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी कागजात प्राप्त होने की अंतिम तिथि 21.09.2022 (5:00 pm) तक
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/
BPSC AUDITOR Main Exam Notification click here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
BPSC AUDITOR VACANCY 2020 ONLINE APPLY-

How to apply for BPSC AUDITOR Main Exam form 2022

Bihar AUDITOR Main Exam form 2022 के लिए आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट- www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

Online Registration पर क्लिक करें जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने Apply Online पर क्लिक करें।

Registration पेज पर आवेदक मांगी गई जानकारी भरें एवं Submit पर क्लिक करें।

जिसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name & Password प्राप्त होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन करें ।

एवं Online Payment पर क्लिक कर शुल्क अदा करेंगे।

शुल्क अदा करने के बाद Application Form पर क्लिक बाकी फॉर्म को भरेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी व जरुरी दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय का पता “संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक , बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरु पथ बेली रोड, पटना 800001” पर भेजें.

BPSC AUDITOR Main Exam Application FEE-

सामान्य उमीदवार के लिए 750/ रुपये।

बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए 200/ रुपये

 बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी आरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए 200/ रुपये ।

 दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए 200/ रुपये

 अन्य उमीदवारों के लिए 750/ रुपये निर्धारित है।

BPSC AUDITOR Vacancy Salary-

Bihar Panchayat Auditor Salary इस प्रकार है।

वेतनमान- 5200-20.200/ 2800/- (लेवल-6)

Bihar Panchayat Auditor Qualification-

Bihar Panchayat Auditor Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता : वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक आनर्स डिग्री धारक सहित पास कोर्स) एवं इसके अतिरिक्त MBA वित्त, CA, ICWA, एवं CS डिग्री धारक भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोट- शैक्षिक योग्यता संबंधित सभी प्रमाण पत्र 18.11.2020 से पूर्व निर्गत होना चाहिए।

BPSC AUDITOR RECTUIRMENT Age Limit-

BPSC AUDITOR Bahali के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-

दिनांक- 01.08.2020 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष सभी कोटि के लिए है।

एवं अधिकतम आयु सीमा इस तरह है-

अनारक्षित पुरुष- 37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष / महिला , एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष।

SC/ST (पुरुष / महिला ) 42 वर्ष ।

Bihar Panchayat Auditor Selection Process-

Bihar Panchayat Auditor का चयन Prelims, Mains एवं Interview के आधार पर किया जाएगा।

Bpsc Auditor Prelims Exam-

Bpsc Auditor Prelims Exam सामान्य अध्ययन का होगा जिसके सभी प्रश्न Objective type बहुविकल्पीय होंगे।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

कुल 150 मार्क्स होंगे।

Bpsc auditor Prelims Exam में सफल उमीदवार लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।

BPSC AUDITOR Main EXAM PATTERN –

लिखित परीक्षा का प्रारूप

लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें 2 अनिवार्य विषय होंगे,

  1. सामान्य हिन्दी 100 अंक
  2. सामान्य अध्ययन के 2 पेपर प्रत्येक पेपर 300 अंकों के होंगे।
  3. Optional Subject के रूप में किसी एक विषय का चयन करना होगा। (ऑप्शनल सब्जेक्ट का 1 पेपर 300 अंकों का होगा)

BPSC AUDITOR Main EXAM PATTERN-

क्रमांकविषयअवधिपूर्णांक
1अनिवार्य विषय- सामान्य हिन्दी सामान्य अध्ययन -1st Paperसामान्य अध्ययन -2nd Paper          03:00 घंटे  100 अंक   300 अंक   300 अंक
2Optional Subject- (इनमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा) i वाणिज्य ii अर्थशास्त्र iii गणित iv सांख्यिकी      3:00 घंटे      300 अंक
Bihar AUDITOR RECRUITMENT 2020 EXAM PATTERN-

BPSC AUDITOR SYLLABUS-

BPSC Auditor Prelims एवं अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों का पाठ्यक्रम वही होगा जो संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित है।

BPSC AUDITOR RECTUIRMENT SYLLABUS संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट- www.bpsc.bih.nic.in पर विज़िट करें।

Bihar Panchayat Auditor qualifying marks-

बिहार ऑडिटर भर्ती परीक्षा के सामान्य हिन्दी में अर्हतान्क 30 अंक है जोकि अनिवार्य है, मगर मेधा सूची में नहीं जोड़ा जाएगा।

बाकी विषयों में इस प्रकार मार्क्स लाना जरूरी है।

कोटि प्राप्तांक
सामान्य श्रेणी 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
SC/ST/ महिला एवं विकलांग32%
auditor vacancy 2020

BPSC AUDITOR INTERVIEW-

BPSC AUDITOR Interview 120 Marks का होगा।

लिखित परीक्षा में शामिल  उमीदवारों के प्राप्तांक के आधार पर सफल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

सामान्य हिंदी (General Hindi) में अहर्तांक 30 अंक हैं. जो की अनिवार्य है.

मेघा सूची में सामान्य हिंदी की गणना नहीं की जाएगी.

BPSC AUDITOR RECRUITMENT Important Points-

BPSC AUDITOR bahali में जाति के आधार पर रिजर्वेशन का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को मिलेगा.  बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास माना जाएगा

Online Apply के समय आरक्षण का दावा नहीं किए जाने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होगा.

(क )जाति प्रमाण पत्र

(ख)  स्थाई निवास प्रमाण पत्र

पिछड़ी वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को निम्नांकित क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र  देना होगा.

BPSC AUDITOR Reservation category code-

 RESERVED CATEGORYRESERVATION CODE
SCSC
STST
EBCEBC
BCBC
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिएEWS
bpsc auditor reservation

BPSC AUDITOR Female candidate reservation-

महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय  होगा।

Bpsc Auditor EXAM FEE कैसे पे करेंगे?

 एग्जाम FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई  के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे।

BPSC AUDITOR RECRUITMENT Helpline NO.

TelePhone- 0612-2215795, Mob.- 9297739013

REQUIRED DOCUMENTS FOR BPSC AUDITOR Vacancy-

मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र/ अंकपत्र (जन्म तिथि प्रमाण के लिए)

 स्नातक एवं समकक्ष डिग्री का प्रमाण पत्र

 समकक्ष डिग्री का अंक  पत्र

MBA वित्त, CA, ICWA, एवं CS डिग्री संबंधित प्रमाण पत्र

SC/ST  के लिए (1) पिता के नाम एवं पता से निर्गत जाति प्रमाण पत्र (2)  स्थाई निवास प्रमाण पत्र.

अत्यंत पिछड़ा /पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी  के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र.

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम  प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र

अधिकतम आयु सीमा होने की स्थिति में छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.

 फोटोयुक्त पहचान पत्र.

हाल में खींचा गया 4 फोटो।

BPSC AUDITOR VACANCY 2020

Leave a Comment