BPSC Public Sanitary waste management officer Vacancy 2022 | Waste Management Form 2022

BPSC Public Sanitary waste management officer Vacancy 2022 | Waste Management Form 2022

BPSC Waste Management Form 2022

बिहार लोक सेवा आयोग ने नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर अधिकारी के 286 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.

BPSC Public Sanitary waste management officer  के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.

बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं विशेष प्रबंध पदाधिकारी के पदों का विवरण इस प्रकार है-

BPSC Assistant Waste Management Vacancy Form 2022

कोटिपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग के लिए115
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए28
अनुसूचित जाति के लिए46
अनुसूचित जनजाति के लिए03
पिछड़ा वर्ग51
अत्यंत पिछड़ा वर्ग34
पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए09
कुल286

 कुल पदों की संख्या 286 है.

BPSC Public Sanitary waste Management Officer –

वेतनमान- वेतन स्तर-7 पुनरीक्षित

Eligibility for BPSC Public Sanitary waste management officer

शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार होगा –

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र /पर्यावरण विज्ञान में स्नातक या रसायन /सिविल /पर्यावरण विज्ञान /लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण /जैव प्रावैद्यिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बीटेक की डिग्री या प्लानिंग/ आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री-

Age limit for BPSC Public Sanitary waste management officer-

सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 के पूर्व निर्गत होना चाहिए.

उम्मीदवार की आयु-

 1 अगस्त 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला और अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति और जनजाति पुरुष और महिला के 42 वर्ष निर्धारित है.

Selection Process-

चयन प्रक्रिया-

 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लेकिन इसके लिए साक्षात्कार (इंटरव्यू )नहीं लिया जाएगा.

Qualifying Marks-

लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34%, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उमीदवारों  को 32% न्यूनतम प्राप्तांक जरूरी होगा.

 Exam Pattern for BPSC Assistant waste management officer

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पेपर -1 और पेपर -2 अनिवार्य होंगे, प्रथम पेपर में सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ होंगे.

एवं अनिवार्य पेपर-2 भी वस्तुनिष्ठ होंगे जो रसायन/ पर्यावरण विज्ञान या रसायन/ सिविल/ पर्यावरण विज्ञान /लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण /जैव प्रावैद्यिकी या प्लानिंग/ आर्कटेक्चर के लिए होंगे.

प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर सफल भर्तियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Paper- 1 Pattern-

पेपर संख्याविषयअवधिप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1सामान्य अध्ययन02 घंटा125200

Paper- 2 Pattern-

पेपर संख्याविषयअवधिप्रश्नों की संख्याकुल अंक
2ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन  02 घंटा125200

चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए निम्नांकित दस्तावेज /प्रमाण पत्र की मूल प्रति उपलब्ध कराना जरूरी होगा:-

मैट्रिक का प्रमाण पत्र /अंकपत्र

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकपत्र /प्रमाण पत्र

पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS प्रमाण पत्र

पहचान पत्र फोटोयुक्त

हाल का चिंचा हुआ 4 फोटो

ऑनलाइन परीक्षा के लिए भरे गए फॉर्म की डाउनलोड कॉपी

Also read-

NMMS Scholarship form

DD Bihar online class time

Application fee-

शुल्क का भुगतान इस प्रकार किया जाएगा-

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ₹750,  अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति बिहार के निवासी के लिए ₹200,

 बिहार के स्थाई निवासी आरक्षित /अनारक्षित महिला विद्वानों के लिए ₹200

 दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए ₹200

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750/ रूपये

How to apply for BPSC Public Sanitary waste management officer Vacancy 2022?

ऑनलाइन आवेदन BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किये जा सकते हैं.

होम पेज पर मौजूद BPSC waste management officer Recruitment के लिंक पर क्लिक करेंगे.

एवं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरेंगे.

अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किये जा सकेंगे.

BPSC Public Sanitary waste management officer Notification

Notification pdf downloading link

FAQs-

Q- BPSC Public Sanitary waste management officer के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

ANS-कुल 286 पदों पर बहाली होनी है.

Q- BPSC Public Sanitary waste management officerके लिए आवेदन कैसे करेंगे?

ANS- आवेदन ऑनलाइन BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा.

Leave a Comment