BSSC Mines Inspector Vacancy 2021 | Bihar Mines Inspector Application form 2021
BSSC Mines Inspector Exam Date 2022
Bihar Mines Inspector written Exam 2022 के लिए तिथि जारी कर दी गई है.
बिहार माइंस इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 10.05.2022 को दो पालियों में एवं दिनांक 11.05.2022 को एक पाली में किया जायेगा.
परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Khanan Nirikshaik Bharti 2021 Date
बिहार खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत BSSC Mines Inspector Vacancy के रिक्त पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
खान निरीक्षक के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है.
इच्छुक अभ्यर्थी माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
BSSC Mines Inspector Bharti के लिए Registration करने की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगी.
22 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है .
Bihar Khanan Nirikshaik Bharti 2021 Date
Events | Date |
Online Application Opening Date | 20.09.2021 |
Last Date for Online Registration | 20.10.2021 |
Last Date for Online application | 22.10.2021 |
Mines Inspector Exam Date | 10.05.2022 & 10.05.2022 |
Official website | https://bssc.bihar.gov.in/ |
Notification pdf Download | Click here |
BSSC Mines Inspector Total Vacancy
माइंस इंस्पेक्टर के लिए सीटों की संख्या प्रकार इस प्रकार है:-
अनारक्षित के लिए 41 पद
पिछड़ा वर्ग -11
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 19
अनुसूचित जाति- 15
अनुसूचित जनजाति -01
पिछड़ा वर्ग की महिला -03
आर्थिक से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 10
इस प्रकार कुल 100 पदों पर भर्ती की जानी है.
कुल पदों में से महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा.
माइंस इंस्पेक्टर के लिए Salary-
BP-2: 9300-34800, GRADE PAY 4200 अपुनपरीक्षित (पुनरीक्षित लेवल 6)
Bihar Mines Inspector शैक्षणिक योग्यता–
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक की डिग्री.
Mines Inspector Age limit-
आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2019 के आधार पर निर्धारित की जाएगी:-
न्यूनतम आयु 21 वर्ष,
अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष
अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला/पुरुष) 40 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला) 42 वर्ष
BSSC Mines Inspector Recruitment Selection Process-
Mines Inspector के पदों पर चयन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवार का चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
निम्नानुसार लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
क्रमांक | पेपर | विवरण | कुल अंक | समय |
1 | प्रथम पेपर | सामान्य अध्ययन | 100 | 03 घंटे |
2 | द्वितीय पत्र | खनन एवं खान सर्वेक्षण अथवा भूतत्व | 100 | 03 घंटे |
3 | तृतीय पत्र | भारत के खनन विधियाँ तथा नीतीयाँ | 100 | 03 घंटे |
Mines Inspector Exam Type-
परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली के अनुसार 40000 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्राइमरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा .
Mines Inspector Prelims (PT) परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.
Mines Inspector Prelims परीक्षा के माध्यम से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर 5 गुणा अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाये जायेंगे.
Mines Inspector Exam Date 2021
माइंस इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित की गई है. परीक्षा का आयोजन 10.05.2022 एवं 11.05.2022 को किया जायेगा.
Also Read – Simultala Awasiya vidyalaya Admission form
Bihar Physical Teacher Bharti 2021
BSSC Mines Inspector Vacancy Exam Passing Marks-
सामान्य अभ्यर्थी के लिए 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 32%
महिला सभी वर्ग 32%
दिव्यांग सभी वर्ग 32%
Bihar Mines Inspector Bharti application fee-
आवेदन शुल्क का भुगतान इस प्रकार है:-
सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 750/ रूपये.
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति केवल बिहार के स्थाई निवासी के लिए ₹200
बिहार के बाहर के सभी श्रेणी के उमीदवार के लिए 750/ रूपये.
सभी कोटि के दिव्यांग के लिए ₹200
सभी कोटि की महिला अभ्यर्थी (केवल बिहार के स्थाई निवासी के लिए) 200/ रुपए
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे. जिसमें क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उमीदवार ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से 21 अक्टूबर 2021 शुल्क तक जमा कर सकते हैं.
BSSC Mines Inspector Vacancy 2021 परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-
अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाएगा, किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र रद्द किए जाएंगे.
फर्जी नाम/ आधार के आधार पर फॉर्म भरा जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि विज्ञापन की सभी शर्तों को पूरा करते हैं
अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन पत्र में अपनी जन्मतिथि अंकित करेंगे.
आवेदन करते समय सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें क्योंकि भविष्य में संवाद के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
आवेदन संख्या, पेमेंट रिसीव, भरे गए आवेदन पत्र को संभाल कर रखें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
माइंस स्पेक्टर परीक्षा के लिए किसी परिस्थिति में डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन नंबर /एप्लीकेशन नंबर /एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
खनन निरीक्षिक पिक्षा सम्बंधित अहम बातें-
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, एनालॉग/ डिजिटल/ इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षा हाल में केवल प्रवेश पत्र और कोई वैध प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हों.
FAQS-
Q-BSSC Mines Inspector Vacancy 2021 application Last Date-
ANS- 20.10.2021
Q- Mines Inspector Exam Syllabus.
Ans-Mines Inspector परीक्षा पाठ्यक्रम के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
Q- BSSC Mines Inspector Exam time table
Ans- दिनांक 10.05.2022 एवं 11.05.2022 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.