Central University of South Bihar UPSC Coaching Application form Date 2022-23
CSUB SC UPSC Coaching Application form Date 2022
CSUB UPSC Coaching 2022-23 के लिए ONLINE FORM 07 July 2022 तक भरे जायेंगे.
अगर आप UPSC की FREE COACHING का लाभ लेना चाहते हैंतो दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) free IAS Coaching के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को यूपीएससी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
सीयूएसबी IAS कोचिंग के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है .
CSUB UPSC Coaching के लिए आवेदन की last Date 07 July 2022 तक विस्तारित की गई है.
100 सीटों पर दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 July 2022 निर्धारित है,
नि:शुल्क कोचिंग वर्तमान में CUSB में स्थापित डॉक्टर अंबेडकर सेंटर आफ एक्सीलेंस (DACE) के अंतर्गत संचालित होगा.
राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे डीएसीई के लिए चुना गया है,
CSUB UPSC Coaching के लिए ऑनलाइन अप्लाई 16 जून 2022 से शुरू कर दी गई है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2022 तक विस्तारित की गई है.
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन एवं अन्य दिशा-निर्देश संबंधित विवरण के लिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
CUSB UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING ENTRANCE EXAM 2022-23 की घोषणा कर दी गई है।
Also Read-
UPSC Civil Service final Result & topper list
CUSB UPSC FREE COACHING Form Datesheet 2022-23
CUSB UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING EXAM 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
IAS FREE COACHING Entrance EXAM 2022-23 के लिए आवेदन 07 जुलाई 2022 तक कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-
JAMIA HAMDARD UPSC FREE COACHING APPLICATION
Criteria for CUSB UPSC FREE COACHING Form
जो अभ्यर्थी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं उसे नींद पात्रता को पूरा करना जरूरी होता है-
केवल अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया गया है.
33% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित है.
उम्मीदवार के पास भारत के केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए . उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवार राज्य /भारत सरकार या किसी भी फंडिंग एजेंसी द्वारा किसी भी अन्य योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो.
CUSB IAS FREE COACHING का लाभ लेने के लिए ENTRANCE EXAM का पास होना जरूरी होगा.
प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के मेरिट सूची के आधार पर 100 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार होगी .
जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
आवेदन करने अन्य विवरण के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.cusb.ac.in/ पर विजिट करें.
CUSB UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2022 Date
निर्धारित सीटों की संख्या | 100 |
छात्राओं के लिए आरक्षित सीटों की संख्या | 33 |
Starting Date of application | 16 जून 2022 |
Last Date for Application | 07 July 2022 |
Official Website- | www.cusb.ac.in/ |
Notification 2022-23 | Click Here |
Follow us on Telegram | Telegram link |
CUSB UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2022 Process
CUSB UPSC CIVIL SERVICES FREE COACHING के लिए online apply के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cusb.ac.in/ या https://www.cusb.ac.in/dace/ पर विजिट करें.