Fasal Kshati Bihar Online Apply 2024 | Krishi input anudan Yojana 2024 online apply

Fasal Kshati Bihar Online Apply 2024 | Krishi input anudan Yojana 2024 online apply | फसल क्षति अनुदान बिहार, फसल क्षति प्रपत्र 2024 | फसल क्षति पूर्ति मुआवजा|

Fasal Kshati Bihar Online Apply 2024

Krishi input anudan Yojana के खरीफ मौसम में बाढ़/अतिवृष्टि के कारण प्रतिवेदित 30 जिलों के 265 प्रखंडों के 3229 पंचायतों में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए क्षतिग्रस्त लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जायेगा.

30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 213 पंचायतों में परती भूमि (Unsowm Area) से Fasal Kshati प्रतिवेदित है।

इन पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑन-लाईन आवेदन कर सकते हैं एवं Krishi input anudan Yojana का लाभ ले सकते हैं।

Fasal Kshati Bihar Online Application Form-

YojanaKrishi input anudan Yojana
Starting Date of application
Last Date of application
official websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
Fasal Kshati Bihar amount-

 बाद/अतिवृष्टि एवं परती भूमि के कारण हुई क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा:-

  वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर दिए जायेंगे.

सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जाएगी.

 शाश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर का प्रावधान है.

परती भूमि (Unsown Area) के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर का लाभ दिया जायेगा.

 यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम 1,000 रूपये अनुदान देय है।

Fasal Kshati Bihar (Krishi input anudan Yojana) का लाभ किसे मिलेगा?

कृषि इनपुट अनुदान (Fasal Kshati Yojana) सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को दिया जायेगा.

 बाढ़ / अतिवृष्टि एवं परती भूमि से हुई क्षति से प्रभावित सभी प्रतिवेदित

जिले, प्रखण्ड एवं पंचायत के रैयत एवं गैर-रैयत किसान भाई / बहन इस योजना का लाम लेने हेतु ऑन-लाईन आवेदन कर सकते है।

How to apply for Fasal Kshati Bihar (Krishi input anudan Yojana) 2024?

Krishi input anudan Yojana के लिए आवेदन कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर विजिट करें.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक DBT In Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएँ.

एवं “कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024” पर क्लिक करें.

एवं इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची डी०बीटी० पोर्टल पर उपलब्ध है।

 

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडो से संबंधित 30 जिलों की सूची

पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, गया, जहानाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर,, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर ,शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया,अररिया, कटिहार

2131 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडो से संबंधित 17 जिलों की सूची

नालंदा, बक्सर, सारण गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, अररिया, कटिहार

इसे भी देखें-

वोटर id कार्ड ऑनलाइन अबेदन तिथि

Bihar Panchayat Wise Fasal Kshati List 2021

पंचायत वार सूची देखने के लिए क्लिक करें.

FAQs-

Q- Fasal Kshati Bihar Online Apply Date-

Ans- फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं.

Leave a Comment