HOW TO CHECK AADHAR CARD ORIGIANL OR DUPLICATE | Aadhar Number Validity Check

HOW TO CHECK AADHAR CARD ORIGIANL? Aadhar Number Validity Check

HOW TO CHECK AADHAR CARD ORGINAL OR DUPLICATE?

आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने लोगों को चेतावनी दी है। किसी भी आधार का उपयोग करते समय चेक कर लें कि AADHAR CARD ORGINAL है या DUPLICATE है।

UIDAI ने कहा है कि सभी 12 डिजिट नंबर को आधार ना माना जाए।

दरअसल, UIDAI ने आधार के संबंध में मिल रही फ्रॉड की शिकायतों के बाद अलर्ट जारी किया है।

यूआईडीएआई ने इस चेतावनी को ट्विटर के जरिए दिया है

विभगा की  की यह चेतावनी  नजरअंदाज करने पर आपको भारी नुकसान भी हो सकता है।

 जिसमें लिखा है कि सभी 12 डिजिटल नंबर आधार नहीं होते हैं.

आधार कार्ड नंबर क्यूँ चेक करनी चाहिए?

आधार को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले उसे वेरिफाई कर लेना चाहिए।

अगर किसी व्यक्ति से आधार नंबर या कार्ड डॉक्युमेंट्स के रूप में स्वीकार करते हैं तो अवश्य ही उसकी वैधता की जांच करनी चाहिए।

 कि उसने जो आधार नंबर दिया है वो वाकई में आधार का नंबर है भी या नहीं, ऐसा नहीं करने पर आपको नुकसान हो सकता है।

जैसे अपने किसी को कमरा किराया पर दिया हो, या किसी वस्तु के खरीद व फरोख्त के समय आधार कार्ड को पहचान के रूप में दिया गया है।

या आधार कार्ड को जमानत के तौर पर आपके पास रखा है इन प्रस्थितियों में AADHAR CARD स्वीकार करने से पहले देख लें कि उनके द्वारा दिया गया आधार कार्ड का नंबर  ORGINAL है कि नहीं।

हो सकता है उसने fake आधार कार्ड दिया हो।

आधार कार्ड की जांच करने से आप संभावित परेशानी व नुकसान से बच सकते हैं।

How to check AADHAR CARD ORGINAL OR DUPLICATE?

आधार कार्ड की जांच के लिए आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर विजिट करें.

स्टेप-1  होम पेज पर “My Aadhar” पर जाने के बाद “Aadhar Services ”  पर क्लिक करें।

 और Aadhar Services के अंतर्गत “Verify an Aadhar Number” पर क्लिक करें,  अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा Verify Aadhar.

स्टेप-2 अब आधार नंबर के नीचे 12 डिजिट का आधार नंबर अंकित करें, और कैप्चा अंकित करके Proceed to Verify पर क्लिक करें.

आपके सामने कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आ जाएगा कि डाला गया आधार नंबर ओरिजिनल है या नहीं है इस तरह किसी भी आधार नंबर की जांच कर सकते हैं।

या नीचे diye गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।

https://resident.uidai.gov.in/verify

Also Read- Bihar OBC Creamy Layer Certificate application

Aadhar Verification Status-

Aadhar Number Verify करने पर अगर वह आधार अरिजनल होगा तो स्टैटस आएगा-

Aadhar Verification completed

  • Aadhar Number 123——– Exists
  • Age Band
  • Gender
  • State
  • Mobile Number के अंतिम 4 संख्या

Aadhar Number Wrong होने पर ही आधार अंकित करने पर Right का निशान नहीं आएगा।

Aadhar Number काब लॉन्च किया गया था?

28 जनवरी 2009 को पूरे भारत में आधार योजना लॉन्च किया गया था।

31 मार्च 2021 तक एक रिपोर्ट के अनुसार 129 करोड़ आधार कार्ड जारी हो चुके हैं।

Leave a Comment