HPTET EXAM 2020, HP TET EXAM DATE 2020, HPTET Admit Card Download

HPTET EXAM 2020, HP TET EXAM DATE 2020, HPTET Admit Card Download-

HPTET 2020 Admit Card Released-

HPTET EXAM DATE 2020: HP TET 2020 के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। HPBOSE ने 12 दिसंबर 2020 से TET Exam का आयोजन करेगा जिसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने पहले 4 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर चुका है।  अब बोर्ड ने फिर से TET 2020 का Schedule जारी किया है।   

HP TET EXAM 2020 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक 8 विषयों की परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक प्रथम पाली, एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

HPTET 2020 Exam Date-

HPTET Application Form 2020: Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET 2020) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। HPTET 2020 की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

HPTET  Form 19 अक्तूबर 2020 से 5 नवंबर 2020 तक फॉर्म भरे गए थे। जैसा कि शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ CTET या राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET पास होना अनिवार्य है।

S.N. Name of ExaminationDate of ExamTimingDuration
1TGT (Arts) TET12.12.202010:00 am to 12:30 pm2.30 घंटे
2TGT (Medical) TET12.12.20202:00 pm to 4:30 pm2.30 घंटे
3Punjab TET13.12.202010:00 am to 12:30 pm2.30 घंटे
4Urdu TET13.12.20202:00 pm to 4:30 pm2.30 घंटे
5J.B.T. TET14.12.202010:00 am to 12:30 pm2.30 घंटे
6SHASTRI TET14.12.20202:00 pm to 4:30 pm2.30 घंटे
7TGT (Non Medical) TET15.12.202010:00 am to 12:30 pm2.30 घंटे
8Language Teacher TET15.12.20202:00 pm to 4:30 pm2.30 घंटे
HP TET EXAM DATE 2020, HPTET Admit Card

How to Download HPTET Admit Card ?

HPTET Admit Card Online Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- hpbose.org/  पर जाएं।

होम पेज पर “TET NOV. 2020” का लिंक मिलेगा, क्लिक पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक देखाई देगा Click Here to Download Admit Cards TGT (Arts/  TGT Medical,Punjabi, Urdu Subejcts TET- NOVERMBER 2020” पर क्लिक करें।

अब Application No. एवं Date of Birth डालकर Submit करें।

एवं ऐड्मिट कार्ड  को प्रिन्ट आउट/ डाउनलोड करें।

HPTET 2020 Form Online Application Date

HPTET 2020  के लिए आवेदन 5 नवम्बर 2020 तक भरे गए थे।  

इवेंट्स तिथि
HPTET Online application Date19.10.2020 to 05.11.2020
Application Form with late fee10.11.2020
HPTET Admit CardAdmit card जारी कर दिया गया है
HPTET Exam Date12.12.2020 to 15.12.2020
Answer key——
रिजल्ट——–
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://hpbose.org/  
HP TET EXAM DATE 2020,

इसे भी पढे- NTSE Scholarship Form Process

How to online apply for HPTET 2020 Application form?

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों JBT, TGT (Arts/ Medical/Non Medical), Language Teacher, Shastri, Punjabi, Urdu के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।

HPTET 2020 के लिए online form भरने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाईट – http://hpbose.org/  

पर विज़िट करें। आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद सर्वप्रथम Candidate Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step-1 Registration-

  होम पेज पर उपलब्ध TET Form लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद फॉर्म भरने संबंधित दिशा निर्देश खुलेगी। दिशा- निर्देश के नीचे ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए “New Registration” पर क्लिक करें। एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद Submit करें। सबमिट करते ही आपको Application No. प्राप्त होगा।

Step-2 Sign In

Application No. प्राप्त होने के बाद Registration लिंक में Sign in Option पर जाएं, अपना Application No. और जन्म तिथि अंकित कर लॉगिन कर लें।

Step-3 Online Application Form Fill up-

अब अपना विषय TGT Arts, TGT Medical, TGT (Non Medical) , SHASTRI, Language Teacher, JBT, Punjabi, Urdu का चयन ध्यानपूर्वक करें।

अभ्यर्थी का नाम, माता/ पिता का नाम 10th प्रमाण पत्र के आधार पर अंकित करें।

जन्म तिथि

मोबाईल नंबर —

ईमेल आइडी –

Category जैसे : General, SC. ST, OBC जो भी हो उसका चयन करें।

Sub Category- का चयन करें जैसे: PHH, BPL/IRDP, Ex- Servicemen, Dependent/Wards of Ex-Man, W.F.F., Sports, None. अधिक जानकारी Hptet Prospectus देखें।

लिंग –

Appearing Status- Passed या Appearing

राष्ट्रीयता –

अभ्यर्थी का पता –

Bonafide Himachali- Yes/No

Distric/ Revenue Sub Division-

Preference of Exam Centre and Sub Division-

अपना विषय चुने – शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर विवरण भरें, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें।

Upload Image, Signature-

फिर अभ्यर्थी अपना फोटोग्राफ , हस्ताक्षर अपलोड करें।

Photograph jpg फॉर्मैट में हो, साइज़ 20 kb से कम होना चाहिए, Dimension- 3.5 cm width X 4.5 cm Height होना चाहिए।

Signature jpg फॉर्मैट में हो, साइज़ 15 kb से कम होना चाहिए, Dimension- 3.5 cm length X 1.5 cm Height होना चाहिए।

Step4 Pay Application Fee

अब अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भरना होगा,  HPTET Application Fee Pay करने के लिए Payment Gateway पर क्लिक करें।

Step7 Print Final Application Form

अंत में आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट निकालें एवं सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर अपने पास सुरखशित रख लें , Application  No एवं जन्म तिथि डाल कर admit Card Download कर सकेंगे।

HPTET Application Fee-

वर्ग दोनों पेपर I & II
General & its Sub Category1200/ रुपये
SC/ST/OBH/ PHH800/ रुपये
विकलांग श्रेणी500/ रुपये
HP TET EXAM DATE 2020,

How to Pay HPTET Application Fee Online?

HPTET Application Fee Online pay करने के लिए “Payment Gateway” लिंक पर करें। फिर Credit Card/ Debit Card/ Net banking के माध्यम शुल्क जमा कर पाएंगे। शुल्क जमा करने के बाद online application में Confirmation Page का Print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में इसकी जरूरत पद सकती है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें।

एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन फ़ॉर्म न भरें।

HPTET Online Form Apply करते समय आवश्यक विवरण-

नाम

जेन्डर

कोटि

शैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

पत्राचार एवं स्थायी पता

HPTET Online Form संबंधित हेलपडेस्क-

संपर्क संख्या- 01892-242217/219

ईमेल आइडी- hpbose2011@gmail.com

Website- http://hpbose.org/  

Address- H.P Board of School Education Gyan Alok Parisar, Dharamshala, Dist- Kangara Pin- 176213

Age Limit for HPTET 2020 Exam Application-

HPTET के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम कोई आयु सीमा नहीं है आयु सीमा शिक्षक नियुक्ति के समय विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

Eligibility for HPTET (TGT, L.T, & Shastri) Exam

TGT Arts-

  1. B.A/B.Com न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से।

या

  • B.A/B.Com न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जो B.Ed 30.08.2009 से पूर्व पास हो।

एवं 30.08.2009 के बाद के अभ्यर्थी के लिए 50 मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed.

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.A.Ed.

या

  • B.A/B.Com न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education –

Eligibility for TGT Non Medical-

  1. B.Sc. (NM)  न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से।

या

  • B.Sc. (NM)  न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जो B.Ed 30.08.2009 से पूर्व पास हो।

एवं 30.08.2009 के बाद B.Ed के अभ्यर्थी के लिए 50 मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed.

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.Sc (NM)Ed.

या

  • B.Sc. (NM)  न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education पास हो।

TGT Medical-

  1. B.Sc. Medical न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से।

या

  • B.Sc. Medical न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जो B.Ed 30.08.2009 से पूर्व पास हो।

एवं 30.08.2009 के बाद B.Ed के अभ्यर्थी के लिए 50 मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed.

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.Sc. (Medical)Ed.

या

  • B.Sc. Medical न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education डिग्री धारक हो।

 Eligibility for Shastri-

SHASTRI न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था से।

Eligibility for LANGUAGE TEACHER-

  1. B.A  जिसमें हिन्दी Elective Subject के रूप में हो, एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से भी जाना जाता हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें हिन्दी Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो।

या

  • B.A न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें हिन्दी Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें हिन्दी Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education
  • Prabhkar ( हिन्दी आनर्स) न्यूनतम 50% अंकों के साथ, followed by B.A Examination (English and one additional Subject) न्यूनतम 50 % अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं 1 वर्षीय B.Ed हो।
  • M.A Hindi न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं  1 वर्षीय B.Ed हो।

 आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को न्यूनतम मार्क्स में 5% की छूट दी जाती है।

Junior Basic Training- (JBT)

  1. 10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास हो एवं 2 वर्षीय JBT Certificate Course किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हो।
  2.  Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से भी जाना जाता हो।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से हो।  

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed हो।  

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education।
  • Graduation एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से हो।  

Eligibility for Punjabi Language Teacher-

  1. B.A  जिसमें Punjabi Elective Subject के रूप में हो, एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से भी जाना जाता हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें Punjabi Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो।

या

C- B.A न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें Punjabi Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें Punjabi Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education

या

  • ज्ञानी ( Punjabi Honors) न्यूनतम 50% अंकों के साथ followed by B.A Examination (English and one additional Subject) न्यूनतम 50 % अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं 1 वर्षीय B.Ed हो।
  • M.A Punjabi न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं  1 वर्षीय B.Ed हो।

Eligibility for URDU Language Teacher-

  1. B.A  जिसमें URDU Elective Subject के रूप में हो, एवं 2 वर्षीय Diploma in Elementry Education (NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से) जिस नाम से भी जाना जाता हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें URDU Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो।

या

  • B.A न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें URDU Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो।

या

  • B.A न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें URDU Elective Subject के रूप में हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed पास हो, एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education
  • B.T. न्यूनतम 50% अंकों के साथ followed by B.A Examination (English and one additional Subject) न्यूनतम 50 % अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं 1 वर्षीय B.Ed हो।
  • M.A URDU न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एवं  1 वर्षीय B.Ed हो।

Note- अदीब ए कामिल जामिया उर्दू अलीगढ़ B.A Urdu के समकक्ष मानी जाएगी।

मुअल्लिम ए उर्दू जामिया उर्दू अलीगढ़ B.Ed के बराबर तस्लीम की गई है।

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को न्यूनतम मार्क्स में 5% की छूट दी जाती है।

HPTET EXAM Pattern-

HPTETTotal QuestionsFull MarksQuestions TypePassing Marks
 150150MCQs/ Objective typeMinimum 60% Marks आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 5% छूट है।
     
HPTET EXAM Pattern-

HPTET EXAM Pattern/ Syllabus संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

HPTET Certificate Validity-

HPTET Certificate की वैधता TET Certificate जारी किए जाने की तिथि से 7 वर्ष है। जो अभ्यर्थी एक बार TET पास हो, स्कोर इम्प्रूव करने हेतु दोबारा appear हो सकता है।

Leave a Comment