HPSC Agriculture Development Officer- हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी भर्ती 2021
HPSC ADO Recruitment 2021
हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. HPSC Agriculture Development Officer के पदों के लिए 16 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कृषि विकास पदाधिकारी के 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके लिए 6 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.
हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.
HPSC Agriculture Development Officer Online Application Date
Date of Publication | 16..09.2021 |
Opening Date of Online application | 16..09.2021 |
Closing Date of Online application | 06.10.2021 |
Notification pdf Download | http://hpsc.gov.in/Portals/0/Advt_4_2021_ADO_1.pdf |
Haryana ADO Vacancy Details-
Category | Total Posts |
Gen/UR | 275 |
SC of Haryana | 100 |
BC-A of Haryana | 50 |
BC-B of Haryana | 25 |
EWS of Haryana | 50 |
Total | 500 |
Also Read- CTET Form 2021
How to apply for HPSC Agriculture Development Officer Vacancy 2021?
हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक- Advertisement NO 4 of 2021 the Post Agriculture Development Officer in Agriculture & Farmer Welfare Department “
के सामने “Click here to apply Online” पर क्लिक करेंगे.
स्टेप-1 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले New Registration पर क्लिक करके आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अंकित कर Generate OTP पर क्लिक करेंगे.
एवं प्राप्त OTP अंकित कर वेरीफाई कर लें.
स्टेप-2 उसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा को अंकित करके लॉगइन करेंगे.
फिर पोस्ट का चयन करेंगे.
अपना पत्राचार का पता अंकित Save & Next पर क्लिक करेंगे.
शैक्षणिक विवरण को अंकित कर Save & Next पर क्लिक करें.
स्टेप-3 अपलोड डॉक्युमेंट्स पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो के स्कैन कॉपी
सिग्नेचर के स्क्रीन की हुई कॉपी
दसवीं के मार्कशीट की कॉपी
12वीं की मार्कशीट की कॉपी
स्नातक के प्रमाण पत्र की कॉपी
स्नातक के मार्कशीट की कॉपी
स्नातकोत्तर की मार्कशी, प्रमाण पत्र की कॉपी (अगर हो)
अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करेंगे.
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकालेंगे.
स्टेप-4 Online Payment-
पेमेंट का भुगतान करने के लिए दोबारा लॉगइन पेज पर जाने के बाद लॉग इन करें.
और पोस्ट का चयन करने के बाद मैं पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करेंगे.
और क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे.
अगर किसी डोकोमेंट को अपने पहले अपलोड नहीं किया है तो अपलोड कर सकेंगे.
How to correction in HPSC Agriculture Development Officer application form?
आपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसका सुधाकर कर सकेंगे.
संशोधन करने के लिए लॉग इन करने के बाद Edit पर जाएँ .
और जिस विकल्प में संधोधन करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सुधर कर लें.
HPSC Agriculture Development Officer Eligibility
हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी हेतु योग्यता इस प्रकार है:-
BSc Hons in agriculture From Recognized University.
संस्कृत या हिंदी दसवीं कक्षा तक या 12वीं /स्नातक /स्नातकोत्तर एक विषय के रूप में हिंदी होना अनिवार्य है.
HPSC Agriculture Development Officer age limit-
आवेदक की आयु 1 सितंबर 2021 को 17 वर्ष से कम ना हो एवं 35 वर्षों से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट.
बैकवर्ड क्लासेस के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट.
अविवाहित महिला को 5 वर्ष की छूट .
अधिक विवरण के लिए अधिसूचना को देखें.
Age Proof for हरियाणा कृषि विकास पदाधिकारी भर्ती-
दसवीं की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोर्स की मार्कशीट जन्म प्रमाण के लिए मान्य होगा.
Haryana ADO Vacacny Application Fee-
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर पाएंगे. सामान्य कोटि के पुरुष अभ्यर्थी और अन्य राज्य के सभी कोटि के अभ्यर्थी के लिए 1000/ रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
सामान्य कोटि के महिला अभ्यर्थी के लिए एवं अन्य राज्य के सामान्य /आरक्षित कोटि की महिला अभ्यर्थी के लिए ₹250.
SC/BC-A/BC-B/ESM /EWS कोटि के महिला/ पुरुष उमीदवार के लिए २५०/ रूपये (केवल हरयाणा के लिए)
विकलांग उमीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
Required Documents for Haryana ADO Recruitment 2021
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाना है:-
आवेदक का फोटो की स्कैन कॉपी
आवेदक के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
डिग्री मार्कशीट /प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
अरक्षित कोटि उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
आवासीय प्रमाण पत्र स्कैन कॉपी
NOC प्रमाण पत्र हरियाणा सरकार में कार्यरत विभाग से.
विभाग में कार्यरत होने की प्रमाण पत्र की कॉपी स्कैन कॉपी.