IGNOU 35th Convocation Registration form 2022 date and link
इग्नू ने 35वीं दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.
IGNOU 35th Convocation मार्च/अप्रैल 2022 में आयोजित होने की संभावना है.
35वीं दीक्षा समारोह के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
IGNOU 35th Convocation की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
IGNOU 35th Convocation के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे?
How can apply for IGNOU 35th Convocation Registration form 2022?
दीक्षांत समारोह 2022 के लिए जिन छात्रों ने दिसंबर 2020 और जून 2021 में अपना अध्ययन कार्यक्रम पूरा कर लिया है वे IGNOU 35th Convocation समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
एवं परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
दीक्षांत समारोह के माध्यम से छात्रों को मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.
IGNOU 35th Convocation का आयोजन किस प्रकार किया जायेगा?
दीक्षांत समारोह का आयोजन पारंपरिक मोड या वर्चुअल मोड में किया जा सकेगा.
कन्वेंशनल मोड में आयोजित होने की स्थिति-
पारंपरिक मोड में दीक्षांत समारोह आयोजित होने पर विद्यार्थी अपने संबंधित रीजनल सेंटर से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. किसी अन्य रीजनल सेंटर से प्राप्त नहीं किया जा सकेगा.
विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से दीक्षांत समारोह में भाग लेने या डाक द्वारा डिग्री /डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विकल्प दिया जाएगा.
सभी छात्रों को अपना वर्तमान पता भरना होगा इस पते पर वे अपने डिग्री /डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं.
अगर छात्र किसी परिस्थिति में दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पाते हैं या आमंत्रित नहीं किया जाता है तो उनकी डिग्री /डिप्लोमा प्रमाण पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेजे जाएंगे.
जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लेंगे
जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लेंगे या शुल्क जमा करने के बाद भी दिखा समारोह में शामिल नहीं पाते हैं तो उनके प्रमाण पत्र संबंधित रीजनल सेंटर में कन्वोकेशन के बाद डाक द्वारा भेजा जाएगा . वे अपने रीजनल सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे
Virtual Convocation होने की स्थिति-
वर्चुअल समारोह का आयोजन किए जाने की स्थिति
में छात्रों को डिग्री डिप्लोमा प्रमाण पत्र है भाई पोस्ट भेजे जाएंगे.
IGNOU 35th Convocation Date 2022
Convocation Program | IGNOU 35th Convocation |
35th Convocation Date | March/ April 2022 |
Mode | Conventional or Virtual |
Official website | ignou.ac.in/ |
Follow us on TELEGRAM | TELEGRAM LINK |
IGNOU 35th Convocation Registration form link
Online Registration करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
एवं Online Registration for the 35th Convocation पर क्लिक करें, Declaration पर टिक करने के बाद I agree and Proceed पर क्लिक करें.
एवं Enrollment No, Password एवं Captcha अंकित कर लॉग इन करें.
अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
New student Registration पर क्लिक करें एवं Enrollment No, अंकित कर वेरीफाई करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.
Also Read-