Industrial Training Higher Secondary Level Exam Answer Key Objection Date Check online
ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2021 उत्तर कुंजी जारी.
Industrial Training Higher Secondary level Exam 2021 का योजना दिनांक 12.01.2022 को किया गया था.
Industrial Training Higher Secondary Exam Date 2021-
BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2021 12 जनवरी 2022 को आयोजित किया था.
Bihar ITI के जो विद्यार्थी Language Hindi/English के exam में शामिल हुए थे वे आंसर की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
Industrial Training Higher Secondary Level Exam का योजना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाता है.
अधिक जानकारी बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
Industrial Training Higher Secondary Level Answer key Date 2021
इवेंट्स | तिथि |
परीक्षा तिथि | 12.01.2022 |
आपत्ति की तिथि | 22.01.2022 to 27.01.2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://secondary.biharboardonline.com/ |
Industrial Training Higher Secondary Exam Schedule 2021
बोर्ड | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति |
कोर्से | ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) |
परीक्षा तिथि | 12.01.2022 |
How to check Industrial Training Higher Secondary Exam answer key?
answer key check करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर विजिट करें.
Objection kaise karein.?
आपत्ति दर्ज करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.com/ पर विजिट करें.
Step-1 होम पेज पर मौजूद Grievance के लिंक पर क्लिक करें एवं ITI Exam 2021 पर क्लिक करें.
Step-2 आपके सामने Objection Panel खुलेगा जिसमें Roll Code, Roll NO., & Date of Birth अंकित कर लॉग इन करें.
Step-3 अब आपके सामने आपत्ति दर्ज करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमें
अपना नाम, Roll Code, Roll NO., Subject, Question Set, Question No, Error Type, Remarks
अंकित कर Submit बटन पर क्लिक करें.
Industrial Training Higher Secondary Level Exam Answer Key Objection Date
ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2021 का रिजल्ट 12 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था.
इस में उपयोग किये गए प्रश्न पत्र की बुकलेट का Answer key समिति वेबसाइट पर उपलब्ध है.
22.01.2022 से 27.01.2022 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
Important link
Also read-
Industrial Training Higher Secondary Level Exam form
Eligibility for Industrial Training Higher Secondary Level Exam-
(इस परीक्षा के लिए कौन पात्र होंगे?)
(i) बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त I.T.I. में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी
(i) औद्योगिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी ।
Bihar ITI Language exam 2021 परीक्षा का प्रकार –
ITI Higher Secondary Level Exam 2021 ( उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2021 दो विषयों की होगी।
परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा-
प्रथम पाली में हिंदी विषय (100 अंक) एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी।
इन दोनों विषयों यानी हिंदी एवं अंग्रेजी में 1-1 अंक के 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंग.
यह परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी .
एवं दोनों विषयों (हिंदी एवं अंग्रेजी ) में 50-50 अंक के Subjective प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
सब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी।
प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 03 घंटे की होगी।
ITI Higher Secondary Level Exam Passing Marks-
अभ्यर्थियों को पास होने के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त करना जरुरी होगा.
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर इंटर के Syllabus पर आधारित होगा।