Central Sector Scholarship for College & University Students, Jharkhand CSS scholarship list 2020,
Jharkhand Central Sector Scholarship CSS 2020
Jharkhand Academic Council ने Central Sector Scholarship top 20 list जारी कर दिया है।
Jharkhand Central Sector Scholarship scholarship list में शामिल अभ्यर्थी National Scholarship Portal के माध्यम से online apply कर सकेंगे।
Jharkhand CSS scholarship Top 20 list 2020 में जिन अभ्यर्थी का नाम है वे 31 अक्तूबर 2020 तक NSP के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे।
Jharkhand Central Sector Scholarship Top 20 list 2020
JAC CSS SCHOLARSHIP Top 20 list के लिए Cut off जारी किया गया है। जिसे अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट – https://jac.jharkhand.gov.in/ पर चेक कर सकेंगे।
Jharkhand CSS scholarship list 2020 Check करने के लिए होम पेज पर Others पर जाकर Scholarship पर क्लिक करें।
अब “Central Sector Scholarship Top 20 Percentile list 2020” पर क्लिक करें। आपके सामने CSS Scholarship के लिए एलीजिबल अभ्यर्थी की लिस्ट आ जाएगी।
या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं।
https://jac.jharkhand.gov.in/jac/wp-content/uploads/2020/09/Fainal_Data_2020.pdf
लिस्ट में नाम चेक करें के बाद अभ्यर्थी Central Sector Scholarship for College & University Students के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Jharkhand Central Sector Scholarship Top 20 Percentile list 2020 जिन अभ्यर्थियों ने स्थान प्राप्त किया है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
NTSE SCHOLARSHIP Process 2020
Central Sector Scholarship Application Date–
Central Sector Scholarship के लिए आवेदन 31 अक्तूबर 2020 तक कर पाएंगे।
इवेंट्स | तिथि |
CSS Scholarship Application Last Date | 31.10.2020 |
Defective Verification last Date | 15.11.2020 |
Institute Verification Last Date | 15.11.2020 |
Jharkhand CSS scholarship 2020 Cut off-
अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले CSS scholarship आवेदन , Eligibility, Criteria, Cut off संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें।
Jharkhand Central Sector scholarship list 2020 का Cut off देखते हैं।
लिस्ट में अभ्यर्थियों का cut-Off कोटिवार एवं संकाय वाइज़ जारी किया गया है।
Jharkhand Inter Arts CSS scholarship list 2020
Jharkhand Inter Science CSS scholarship list 2020
Jharkhand I.Com CSS scholarship Cut- Off 2020
https://jac.jharkhand.gov.in/jac/wp-content/uploads/2020/09/Fainal_Data_2020.pdf
Central Sector Scholarship Scheme Reservation Quota-
Central Sector Scholarship scheme के लिए कोटिवार आरक्षित कोटा इस प्रकार है।
अनुसूचित जाति के लिए 15%
अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5%
OBC अभ्यर्थी के लिए 27%
5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विकलांग/ PWD अभ्यर्थी के लिए निर्धारित है।
Central Sector Scholarship for college & University Students के लिए Criteria–
Central Sector Scholarship के लिए इन्टर पास विद्यार्थियों का Cut –Off राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
इसके केलिए संकाय वाइज़ एवं कोटिवार लिस्ट जारी की जाति है। लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी CSS SCHOLARSHIP 2020 योजना का लाभ ले सकेंगे। अन्य अभ्यर्थी इसके लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
How to apply for Jharkhand Central Sector Scholarship/ CSS scholarship 2020?
आवेदन प्रक्रिया –
Central Sector Scholarship scholarship (CSS) के लिए Online apply करने हेतु NSP Scholarship Portal https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
MP Minority Post matric Scholarship 2020 Online Apply करने के लिए National Scholarship (NSP) की ऑफिसियल वेबसाईट- www.scholarships.gov.in/ पर विज़िट करें।
“New Registration” पर क्लिक करें।
फिर “New User ? Register” पर क्लिक करें। अगर रिनूअल करना है तो “Apply for Renewal” पर क्लिक करें।
एवं नीचे दिए गए बॉक्स पर Tick कर Countinue पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Fresh Regitration for 2020-21 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
फॉर्म में राज्य, स्कालर्शिप केटेगरी , विद्यार्थी का नाम, स्कीम टाइप, जन्म तिथि, लिंग, मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , बैंक खाता संख्या, Ifsc Code, बैंक का नाम , पहचान पत्र एवं Captcha अंकित करें कर Register पर क्लिक करें।
>अब आपके मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा, OTP अंकित कर फॉर्म को पूरा भरें।
अंत में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें भविष्य में जरूरत पड़ सकती हैं।
Central Sector Scholarship For College and University Students of MHRD Scheme ” के लिए Jharkhand के अभ्यर्थी आवेदन करते समय 12th Roll NO एवं Roll Code आवेदन फॉर्म में अंकित करें।
12th Roll NO एवं Roll Code इस प्रकार अंकित करेंगे:-
Example- Roll Code- 11066 है एवं Roll NO 20168 है। तो इस तरह टाइप करेंगे।
1106620168 (रोल कोड & रोल नंबर) Application Form के रोल नंबर के कॉलम मे अंकित करें।
- आवेदक का नाम
- लिंग
- मोबाईल नंबर
- जन्म तिथि
- लॉगिन E-Mail
- Password
- Eligibility Criteria
- Id Proof Details
- Captcha
- इन सभी विवरण को भरकर Submit करें।
Central Sector Scholarship के तहत मिलने वाली राशि-
Central Sector Scholarship के लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को इस प्रकार छात्रवृत्ति दी जाती है।
स्कालर्शिप | वर्ष | प्रोग्राम |
10000/ रुपये प्रति वर्ष | प्रथम 3 वर्ष के लिए | At Graduation Level |
20000/ रुपये प्रति वर्ष | At Post Graduation level | |
20000/ रुपये प्रति वर्ष | For professional Courses / Integrated Course | 20000/ Per annum in the 4th & 4th Year |
Central Sector Scholarship 2020 संबंधित Query/ Helpdesk-
Jharkhand Central Sector Scholarship संबंधित कोई भी Query / समस्या होतो नीचे गए लिंक पर क्लिक करें।
http://pgportal.gov.in/grievancenew.aspx पर विज़िट करें।
या संपर्क करें-
नैशनल स्कालर्शिप डिवीजन ,
Ministry of Human Resource Development, Department of Higher Education,
West Block 1, 2nd Floor, Wing 6, Room NO. 6,
R.K.Puram, Sector 1, New Delhi-110066
Telephone- 011- 26172917, 26172491, 26165238
Central Sector Scholarship Total Quota for Jharkhand-
झारखंड के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कालर्शिप स्कीम के लिए कुल 1878 प्रति वर्ष quota निर्धारित है।