Jharkhand e Kalyan Scholarship, form last Date, Online Apply, 2020-21, Jharkhand post matric scholarship

Jharkhand E Kalyan Scholarship form last Date, Jharkhand E Kalyan Scholarship form last Date, Jharkhand post matric scholarship 2020-21

JHARKHAND E KALYAN SCHOLARSHIP 2020-21

 Jharkhand Post Graduation के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/ छात्रा प्रवेशिकोत्तर Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

Jharkhand Post Graduate Scholarship 2020-21 के अंतर्गत SC,ST एवं OBC कोटि के विद्यार्थी सरकार द्वारा जारी प्रवेशिकोत्तर में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Online apply की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

Jharkhand E Kalyan Scholarship हेतु अधिकतम आय सीमा-

झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र/ छात्राएं जिनके माता-पिता/ अभिभावक की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।

एवं पिछड़ी जाति के विद्यार्थी के माता-पिता/ अभिभावक की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 1.50 लाख से अधिक न हो। ऐसे विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए अप्लाइ नहीं कर सकते।

Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले सकते।

Jharkhand E Kalyan Scholarship Application Date-

कार्यवाहीकार्यवाही प्रारंभ होने की तिथि कार्यवाही के लिए अंतिम तिथि
नए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा E-Kalyan Portal पर Registratration एवं पंजीकृत संस्थानों द्वारा नवीनीकरण28.12.2020 10.01.2021
विद्यार्थियों द्वारा online application Date28.12.202015.01.2021 (विस्तारित तिथि 25.01.2021)
विद्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का सत्यापन 28.12.202020 .01.2021
विद्यार्थी द्वारा डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तिथि 25.01.2021
फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 25.01.2021
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ekalyan.cgg.gov.in 
post matric scholarship झारखंड

SSC CGL APPLICATION FOFRM PROCESS-

How to Apply for Jharkhand e kalyan Scholarship?

झारखंड ई कल्याण स्कालर्शिप हेतु अहर्ता प्राप्त विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाईट- https://ekalyan.cgg.gov.in पर विज़िट करें।

STEP-1  होम पेज पर नीचे  “Important Point for Students में “ Post Matric Fresh and Renewal Application 2020-21 (Within State and Outside State Registrations” APPLY ONLINE” पर क्लिक करें।

STEP-2 अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें “Register/ Sign up” पर क्लिक करें।  

उमीदवार का नाम

पिता का नाम

जन्म तिथि

मोबाईल

ई मेल

पासवर्ड

एवं Captcha अंकित कर “Creat Account” पर क्लिक करें।

STEP- 3 अब Sign in पर क्लिक कर Student/ login Name या  मोबाईल/ ई मेल एवं पासवर्ड अंकित कर लॉगिन करें।

STEP-  4 अब Post Matric (Within state/ Outside State) Fresh Applications 2020-21” के सामने Apply Online पर क्लिक करें।

STEP- 5 अब फॉर्म में दिए गए सभी जानकारियों को अंकित करें।

सबसे पहले Post Matric (Within State या Outside State का चयन करें।

>Matric/10th Details-

जिसमें 10th परीक्षा का प्रकार रेगुलर या प्राइवेट मोड

  • 10th पास होने का वर्ष
  • अधिकतम मार्क्स
  • उमीदवार का लिंग
  • 10th ऐड्मिट कार्ड का नंबर अगर होतो डालें
  • जन्म तिथि
  • 10th में प्राप्तांक
  • प्राप्त Division/ Grade अंकित करें।

>Personal Details-

  • उमीदवार का नाम
  • माता-पिता जिंदा हैं या नहीं (Yes /No )
  • ग्रैजवैशन कर रहे हैं या नहीं
  • माता का नाम
  • माता का व्यवसाय
  • पिता का नाम
  • Guardian का नाम
  • गार्जन से रिश्ता क्या है
  • फेमिली की आमदनी
  • पिता का व्यवसाय
  • पिता का पेन नंबर
  • पिता का UID

>Last Year Study Details-

>College Details-

>Student Bank Account Details-

> Address

>Aadhar Details-

>Upload Documents

एवं फॉर्म पर दिए गए निर्देशानुसार भरें एवं Submit करें।

STEP-6 अब भरा गया फॉर्म का Print Out निकालें एवं Upload Documents Online” पर क्लिक कर फॉर्म का प्रिन्ट आउट एवं अन्य दस्तावेज़ अपलोड कर SAVE करें।

Upload किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स-

Student Photo

Caste Certificate

Income Certificate

College Bonafide Certificate

Student Previous Year Marks Sheet

Student Bank Account Passbook Scanned Copy Page 1

Residential Certificate

Scanned Copy of Application Form page

 उपर्युक्त दस्तावेज़ अपलोड कर SAVE पर क्लिक करें।

Application Process

ऑनलाइन अप्लाइ करने के बाद हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आउट में हस्ताक्षर करें एवं सभी जरूरी कागजात/प्रमाण पत्रों की Scanned Copy (jpeg/jpg 150kb तक) वेबसाईट पर अपलोड करें।

जरूरी दस्तावेज़-

  1. Online Application के Printout पर छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित।
  2. ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत Income Certificate की मूल प्रति।  (दिनांक-01.04.2020 से निर्गत आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा)
  3. ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत Caste Certificate की मूल प्रति। 
  4. ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत Residential Certificate( आवासीय) की मूल प्रति।
  5. संस्थान के लेटर हेड में वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत Bonafide Certificate (with fee structure) की मूल कॉपी।
  6. पूर्व के परीक्षा के अंकपत्र की सव-अभिप्रमाणित कॉपी।
  7. विद्यार्थी का अपने नाम से बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति   

विद्यार्थी द्वारा आवेदन करने के बाद संबंधित कॉलेज/ संस्थान द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।

Scholarship की राशि कैसे प्राप्त होगी?

विद्यार्थी द्वारा दिए गए आधार लिंक बैंक खाता में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

Jharkhand E Kalyan Scholarship हेतु हेल्पलाइन-

ऑनलाइन अप्लाइ करने में कोई परेशानी होतो ई कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

दूरभाष संख्या- 040-23120591, 23120592, 23120593

ई-मेल आइडी- helpdeskekalyan@gmail.com पर ई मेल कर सकते हैं। या ऑफिसियल वेबसाईट- https://ekalyan.cgg.gov.in  पर मौजूद Complaint Link के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

आवेदन करते समय ध्यान दें-

विद्यार्थी का अपना बैंक खाता एवं आधार संख्या देना जरूरी होगा।

 निर्धारित समय के बाद अप्लाइ नहीं कर सकेंगे।

एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर विद्यार्थियों का आवेदन रद्द किया जा सकता है।

अभ्यर्थी आवेदन करते समय सही-सही जानकारी भरें ।

अप्लाइ करने से पहले सभी शर्तों को जान लें।

Jharkhand e Kalyan Scholarship का उद्देश्य-

इस स्कालर्शिप का उद्देश्य 10th कक्षा के बाद मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।

ताकि विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।

छात्रवृत्ति राशि-

इस छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण संस्थान को अदा की जाने वाली राशि जैसे प्रवेश शुल्क, परीक्षा, शिक्षा शुल्क, खेल, यूनियन, लाइब्रेरी, पत्रिका, चिकित्सा जांच एवं अन्य अनिवार्य व वापस न होने वाले शुल्क शामिल हैं।

Jharkhand e Kalyan Scholarship के लिए अहर्ता-

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्तों का पूरा हों जरूरी है:

झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जिसने 10th कक्षा या उच्चतर परीक्षा पास कर लिया हो।

विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक की सभी श्रोतों से वार्षिक आय निर्धारित आय सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

एक ही कक्षा/ कोर्स में डबल अध्ययन करने वाले विद्यार्थी इसके पत्र नहीं होंगे, जैसे: इन्टर आर्ट्स के बाद इन्टर साइंस करने पर या B.A के बाद B.Com करने पर या M.A करने के बाद किसी अन्य विषय से M.A करने पर इसका लाभ नहीं ले सकते।

चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं जिन्हें पाठ्यक्रम अवधि के दौरान प्रैक्टिस करने की अनुमति न दी गई हो, या अन्य किसी प्रकार का भत्ता न मिलता हो।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों का सभी पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा में पास होना जरूरी है।

एक ही माता-पिता / अभिभावक के सभी बच्चे योजना का लाभ ले सकते हैं।

Jharkhand e Kalyan Scholarship योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थी किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले सकते।

अगर कोई अभ्यर्थी पाठ्यक्रम को अधूरा छोड़कर किसी अन्य पाठ्यक्रम में दाखिला लेता है तो वे नए पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के योग्य नहीं होगा।

आहर्ता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

How to Check Jharkhand e Kalyan Scholarship Status?

ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने के लिए ई कल्याण के ऑफिसियल वेबसाइट पर विसीट करें।

उमीदवार अपना यूजर नाम एव पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लें।

Post Matric Scholarship Application Status पर क्लिक करें, अब उमीदवार को अपने आवेदन का स्टैटस दिखेगा।

Jharkhand e Kalyan Scholarship हेतु विगत परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक-

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विगत परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी है।

एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी है।

Jharkhand e Kalyan Scholarship की अवधि-

विद्यार्थी को एक बार दी गई छात्रवृत्ति उसके पाठ्यक्रम की समाप्ति तक दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थी का आचरण अच्छा होना जरूरी है ।

पाठ्यक्रम के अनुसार प्रति वर्ष रिनूअल करना भी होगा।

किसी भी विद्यार्थी का वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर छात्रवृत्ति के लिए नवीनीकरण नहीं कर पाएंगे। जब तक कि अगली उच्चतर कक्षा में प्रोन्नत नहीं हो जाता।

Jharkhand SC/ST एवं पिछड़ी जाति Post Matric Scholarship अंतर्गत पाठ्यक्रम विवरण-

समूह पाठ्यक्रम
iडिग्री व मास्टर डिग्री स्तर पाठ्यक्रम M.Phil- P.hD समस्त चिकित्सा पद्धति के पाठ्यक्रम, प्रोद्योगिकी, इंजीनियरिंग, प्लानिंग, आर्किटेक्चर, डिजाइन, फैशन, टेक्नॉलजी कृषि, पशु चिकित्सा, एलाइड साइंस, व्यवसायवित्त, मेनेजमेंट, प्रशासन, कंप्युटर साइंस, B.Ed आदि पाठ्यक्रम, सी० पी० एल० पाठ्यक्रम, मेनेजमेंट, चिकित्सा के परास्नातक स्तरीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, C.A.I.C.W, C.S, I.C.F.A, LL.M, D.LIT, D.S.C आदि
iiस्नातक , परास्नातक स्तरीय डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम जैसे: फार्मेसी, नर्सिंग, L.L.B, B.F.S,
पारामेडिकल यथा -पुनर्वास, निदान, आदि,
कम्यूनिकेशन, होटल , एंटीरियर डेकोरेशन, नूट्रिशन एवं डाईटीशियन ,
आर्ट, टूरिज़म हास्पिटैलिटी, Financial Services जिसमें न्यूनतम योग्यता इन्टर हो।
तथा पारास्नातक पाठ्यक्र जोो समूह में शामिल
न हो। जैसे- M.A/ M.Sc / M.Com /MEd/ M.Pharmआदि
iiiसमस्त स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम जो समूह-१ व ii में शामिल न हो। जैसे B.A, B.Sc, B.Com, तीन वर्षीय डिप्लोका कोर्स पालीटेक्निक आदि।
ivसमस्त नॉन डिग्री स्तरीय कोर्स, जिनमें न्यूनतम प्रवेश योग्यता हाई स्कूल हो, ITI etc.
Jharkhand e Kalyan Scholarship course

Jharkhand e Kalyan Scholarship योजना के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संबंधित विसरित जानकारीके लिए आधिकारिक वेबसाईट

पर जायें।

Leave a Comment