Khelo India Online Registration 2023 | Khelo India Youth Games 2023 Registration

Khelo India Online Registration 2023, Khelo India Youth Games 2023 Registration Last Date-Khelo India University Game 2023 Registration, Nsrs kheloindia gov in Registration-

About Khelo India-

Khelo India एक राष्ट्रीय प्रोग्राम है। भारत में खेल को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति युवाओं को आकृष्ट करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खेल और फिटनेस की बड़ी अहमियत है। खेल से न केवल हम/ बच्चे शारीरिक तौर पर फिट एवं स्वस्थ रहते हैं। बल्कि इससे टीम भावना बढ़ती है.

रणनीतिक और विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण कौशल का विकास होता है। एक फिट एवं स्वस्थ आदमी समान रूप से स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र की ओर जाता है।

खेल हमारे विकास के साथ- साथ देश राष्ट्र के समग्र विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके लिए देश के बच्चों एवं युवाओं को खेल के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है.

साथ ही खेल के प्रशिक्षण में सहायता प्रदान करने की जरूरत है तब कहीं जाकर  सभी प्रकार के खेल में देश के युवा परचम लहरा सकेंगे। इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा Khelo India की शुरुआत की गई है।

एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया गया है जिसके माध्यम से हमारा देश फिट, स्वस्थ के साथ सभी प्रकार के खेल के मैदान में अपना लोहा मनवा सकेंगे।

khelo India से देश में खेले जा रहे सभी खेलों के विकास में मदद मिलेगी। इससे जुड़े खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- National scholarship form Application

Khelo India Program को 12 Verticals में बांटा गया है।

Play Field Development

Community Coaching Development

State level Khelo India Centres

Annual Sports Competition

Talent Search and Development

Utilization and Creation/ Upgradation of Sports Infrastructure

Support to National/ Regional/ State Sports Academics

Physical Fitness of School Children

Sports for Women

Promotion of sports amongst people with disabilities

Sports for Peace and Development

Promotion of rural and indigenous/ tribal games

Khelo India के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गेम-

Khelo India School game, Khelo India Program का एक हिस्सा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न खेल जैसे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केट बाल, मुक्केबाजी, फूटबाल, Gymnastics, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, साइकिलिंग , तैराकी, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, रेसलिंग,  बॉक्सिंग, रग्बी, टेनिस, टेबल टेनिस, कुश्ती के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

How to Register Fitness Khelo India National Fitness Program for Schools?

Khelo India के तहत अपने School को Registration करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://schoolfitness.kheloindia.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-1 Registration करने के लिए सबसे “SIGN UP” पर क्लिक करें अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलेगा जिसमें निम्नांकित विवरण भरने का ऑप्शन मिलेगा।

  •  बोर्ड
  • स्कूल कोड (U-DISE CODE)
  • Zone
  • Region
  • राज्य
  • शहर
  • स्कूल का नाम
  • शिफ्ट (स्कूल संचालन का समय सुबह या शाम)
  • स्कूल का ईमेल
  • स्कूल का संपर्क नंबर
  • स्कूल का पता
  • स्कूल का वेबसाईट
  • स्कूल संबंधित वीवरण
  • स्कूल प्रधानाध्यापक का नाम
  • पद

एवं Captcha अंकित कर “Submit” करें।

Khelo India University Games 2023

Khelo India University Games 2023 खेलों इंडिया के अंतर्गत कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीअल टेक्नॉलजी (KIIT) भुवनेश्वर द्वारा आयोजित किया गया था। 4th KUG 2023 हरियाणा पंचकुला में आयोजित होगा।

Khelo India University Game 2023 Program schedule-

ईवेंटखेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023
वर्ष 2023
प्रोग्राम तिथि
ऑनलाइन फ़ॉर्म
आयोजनकर्ता पंचकुला हरियाणा
ऑफिसियल वेबसाईट kheloindia.gov.in
  
Khelo India University Game 2023

Khelo India Youth Games 2023

टोक्यो ओलिंपिक्स गेम 2021 के बाद Khelo India Youth Games 2021 की मेजबानी हरियाणा करेगा। Khelo India Youth Games 2021 के 4th Edition का आयोजन पंचकुला में किया जाएगा।

Khelo India Benefits-

विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रतिभाशाली खिलड़ियों को 8 वर्ष तक प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

खेलों इंडिया यूथ गेम (KIYG) हेतु आयु सीमा-

17 केटेगरी के अंतर्गत भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

21  केटेगरी के अंतर्गत भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Khelo India Youth Games 2021 Registration Process-

Offline एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। लेकिन अधिकांश प्रतिभागी ऑनलाइन मोड से आवेदन करना पसंद करते हैं।

खेलों इंडिया के तहत आप ऐथ्लीट, कोच या टेक्निकल ऑफिसर के रूप में Registration कर सकते हैं।

स्टेप-1 सबसे पहले Khelo India Youth Games के आधिकारिक वेबसाईट-https://nsrs.kheloindia.gov.in/ पर विज़िट करें।

स्ट्रेप-2 अगर पहले रजिस्ट्रेशन किए हैं तो लॉगिन करें वरना “Register Here” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें:

“Please Select your Role 1 Athletes 2-Coaches 3- Academy 4-Technical Officer 5- Manager 6- Volunteer Registration” का  विकल्प मिलेगा।

अपने अनुसार ऑप्शन का चयन करें एवं “Proceed” पर क्लिक करें।

 स्टेप-3 क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुल जाएगा जिसमें 4 स्टेप्स होंगे भरने के बाद Submit करें।

Personal Information

व्यक्तिगत जानकारी में प्रतिभागी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, पेशा,  लिंग, जन्म तिथि, पत्राचार का पता, स्थायी पता, मोबाईल नंबर एवं ईमेल आइडी, खेल संबंधित विवरण एवं पासवर्ड भर कर  “ Save & Continue” करें।

Education and Bank Information

शैक्षणिक एवं बैंक खाता का विविरण अंकित करें।

Other information

अन्य विवरण भरें।

Review and Finish

अंत में रिव्यू कर फिनिश करें।

1 thought on “Khelo India Online Registration 2023 | Khelo India Youth Games 2023 Registration”

Comments are closed.