LNMU Guest Teacher Vacancy 2021 | LNMU Guest Faculty Recruitment 2021

LNMU Guest Teacher Vacancy 2021 | LNMU Guest Faculty RecruItment 2021

LNMU Guest Teacher Interview Schedule 2022

LNMU Guest Teacher Chemistry Subject के अभ्यर्थियों के Interview letter आवेदन के समय दिए गए ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं.

LNMU Guest Teacher Interview letter

अभ्यर्थियों अपना ईमेल आईडी चेक करें एवं ऑनलाइन आवेदन के समय प्राप्त user id, Password के माध्यम लॉग इन कर Interview letter डाउनलोड कर लें.

LNMU Guest Teacher Interview का आयोजन 12.04.2022 एवं 13.04.2022 (10:00 am) से Main Administration Building of LN Mithila University Darbhanga में किया जायगा.

ललित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी एवं अंगीभूत कॉलेजों के विभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में अतिथि शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ललित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय विभागों एवं अंगीभूत कॉलेजों के विभिन्न विभागों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है ।

लगभग 700 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति अतिथि शिक्षकों की जानी है।

इससे पहले विश्वविद्यालय विभागों एवं अंगीभूत कॉलेजों के विभिन्न विषयों में 276 अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण किया गया है।

 इसके बाद भी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर का सेशन शुरू होने से पहले अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 21 दिन का समय दिया गया है आवेदन की तिथि समाप्त होते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

LNMU Guest Teacher Application Schedule

Starting Date of application26.08.2021
Last Date of Application16.09.2021
OFFICIAL WEBSITEhttps://lnmu.ac.in/
Application portalhttps://govexams.com/lnmu_guest/default.aspx

LNMU Guest Teacher भर्ती की जरूरत क्यूँ ?

विश्वविद्यालय एवं अन्य कॉलेजों के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर नियमित व्याख्याता की भर्ती ना होने के कारण विद्यार्थियों के शिक्षण /पठन-पाठन में बाधाएं उत्पन्न हो रही थी,  फिलहाल पठन-पाठन में उत्पन्न कठिनाइयों को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया गया है।  इन पदों पर अतिथि शिक्षकों से भरे जाएंगे।

LNMU Guest Teacher Vacancy Details

कुल 20 विषयों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है.

 इन विषयों में हिंदी के 70 पद, मैथिली के 11,  संस्कृत के 18, अंग्रेजी के 34, उर्दू के 33 ,दर्शनशास्त्र के 16, संगीत एवं नाट्य के 5, अर्थशास्त्र के 29, राजनीतिक शास्त्र के 72 , इतिहास के 79,  समाजशास्त्र के 27,  भूगोल के 22, मनोविज्ञान के 65 , एआईएच एंड सी के 10,  भौतिकी के 45, रसायन शास्त्र के 56,

 वनस्पति विज्ञान के 69, जंतु विज्ञान के 68, गणित के 37 और वाणिज्य के 38 पदों पर भर्ती की जानी है।

LNMU Guest Faculty Advertisement

S.N.Name of SubjectTotal Vacancy of Guest/ Part Time Teachers
1Hindi27
2Maithili8
3Sanskrit21
4English33
5Urdu10
6Philosophy10
7Persian3
8Music & Drama3
9Economics21
10Geography22
11History42
12Home Science6
13Political Science34
14Psychology42
15Sociology23
16Physics54
17Chemistry57
18Botany72
19Zoology46
20Mathematics46
21Commerce22
Total602
Guest Teacher

 How to apply for LNMU Guest Teacher Vacancy?

आवेदन करने के इच्छुक उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर विज़िट करें।

26.08.2021 से 16.09.2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

होम पेज मौजूद लिंक “ Apply for Guest/Part Time Teacher 2021” के लिक पर क्लिक करें।

स्टेप-1 Registration

सबसे पहले apply online पर क्लिक कर विवरण को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप-2 login

फिर Application NO. एवं Password के माध्यम से लॉगिन कर लें ।

स्टेप-3 Fill Application form-

अब उमीदवार अपना बेसिक इनफार्मेशन, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि जानकारी अंकित करें।

स्टेप-4 Payment

आवेदन को भरने के बाद प्रीव्यू कर लें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

स्टेप-5 Print out

आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट कर लें। एवं आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज/ प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ विश्वविद्यालय स्पीड पोस्ट/ courier के माध्यम से भेजें।

24 सितंबर 2021 स्पीड पोस्ट/ कोरियर पहुँच जाना चाहिए।

पता-

Registrar, L.N. Mithila University , Kameshwarnagar , Darbhanga Pin code- 846008

LNMU Guest Teacher Application fee-

CategoryFee
Unreserved/ EBC/BCRs.1000/
SC/ST/PH of BiharRs.750/
Guest Teacher

LNMU Guest Teacher Selection process-

अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता के लिए 100 अंक एवं इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित है।

Also Read- Bihar Graduate Passed Scholarship

Qualification for LNMU Guest Teacher Vacancy

i-उमीदवार के पास न्यूनतम 55% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष होना चाहिए,

अन्य आरक्षित कोटि के उमीदवारों की 5% की छूट दी जाएगी।

Ph.D होल्डर उमीदवार को 5% की छूट मिल सकती है।

ii- साथ ही उमीदवार को UGC/CSIR द्वारा आयोजित National Eligibility Test (NET) / SLET/SET पास होना जरूरी होगा।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें-

Age limit for LNMU Guest Teacher Vacancy

01 जनवरी 2021 को उमीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक न हो।

Leave a Comment