Patna High Court Computer Operator Vacancy 2022 Online form | Data Entry Operator Form Date

Patna High Court Computer Operator Vacancy 2022 Online form | Data Entry Operator Form Date | Patna High Court Computer Operator Cum Typist form Date & link

पटना हाई कोर्ट कम्प्यूटर आपरेटर सह टाइपिस्ट परीक्षा फॉर्म डेट 2022

Patna High Court Computer Operator Cum Typist form Date & link 2022

Patna High Court Computer Operator Vacancy Application Date 2022

आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि  17.03.2022
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि  09.04.2022
आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि07.04.2022
 Official websitehttp://patnahighcourt.gov.in/
NotificationClick here
पटना हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती महत्त्वपूर्ण अपडेट-

पटना हाई कोर्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उमीदवार आवेदन कर सकेंगे.

 अभ्यर्थियों को केवल आन-लाइन आवेदन करना होगा किसी अन्गय माध्एयम से आवेदन नहीं किये जा सकते हैं. इस सम्बन्ध में पटना हाई कोर्ट द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है.

आनलाइन आवेदन फॉर्म हार्ड कापी को सुरक्षित रखें भविष्य में इसकी जरुरत पड़ेगी.

बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना जरुरी होगा.

आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नं0 और ई-मेल आईडी देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा।

How to apply for Patna High Court Computer Operator Vacancy from 2022?

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in/ पर विजिट करें.

किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

होम पेज पर बाएं साइड मौजूद “RECRUITMENT” पर क्लिक करने के बाद Computer Operator Cum Typist Recruitment Examination 2022″ के आगे VIEW पर क्लिक करें.

एवं Apply Online पर क्लिक करें.

STEP-1 “Registration-

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें एवं फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर दें.

STEP-2 Login-

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें एवं जरुरी विवरण को भरें एवं जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें.

आवेदन अपना फोटोग्राफ अपलोड करें और सभी विवरण को देख लें कोई त्रुटी होतो संशोधन कर लें फिर सबमिट करें.

STEP-3 payment-

ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए “Click here to proceed for payment” पर क्लिक करें.

 क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

 “Payment Acknowledgement Receipt का Print कर लें.

Computer Operator Cum Typist Application fee-
परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार हैंः-
कोटिशुल्क
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्गरू० 1000/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित/OHरू० 500/-
Patna High Court Computer Operator Cum Typist Selection Process-

उमीदवारों का चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

लिखित परीक्षा में सफल उमीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.

चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर होगा.

Patna High Court Computer Operator Vacancy Details-

पटना हाई कोर्ट कम्प्यूटर आपरेटर के कुल 30 रिक्तियां हैं.

S.N.CategoryTotal Post
1General11+ 1 (Backlog)
2SC5
3ST1
4EBC5
5BC4
6EWS3

Qualification for Patna High Court Data Entry Operator Vacancy –

शैक्षिक अर्हताएँः

01.01.2022 तक अभ्यर्थियों के पास  निम्नवत् अर्हता अवश्य होनी चाहिए-

1-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि। 

2-कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्से

3- Certificate in Typist Proficiency of 40 word per minute in English and 30 word per minute in Hindi.

इसे भी पढ़ें-

UP Open University admission form

Age limit for Computer Operator

Computer Operator-

अभ्यर्थियों को 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए .

अधिकतम आयु निम्नानुसार होनी चाहिए-

Category CodeCategoryMaximum Age
01Gen. & EWS Male37 Years
02Gen. & EWS Female40 Years
03BC/EBC
(Male/Female)
40 Years
04SC/ST
(Male/Female)
42 Years
05OH (locomotor)47 Years

परीक्षा की तिथि एवं केन्द्र की सूचना आयोग द्वारा ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से बाद में दी जायेगी।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे.

मूल प्रमाण पत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी.

हाईस्कूल / समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी।

Computer Operator Cum Typist Exam Centre-

पटना हाई कोर्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा का आयोजना निम्न 4 शहरों में किया जायेगा.

पटना

मुजफ्फरपुर

पूर्णिया

गया

Patna High Court Computer Operator Exam Pattern-

परीक्षा पैटर्न के लिए अधिसूचना को जरुर देखें-

Leave a Comment