Rajasthan House Keeper Bharti 2022 Online Form | Rajasthan House Keeper Bharti Application Date 2022 | RSMSSB House Keeper Recruitment 2022
RSMSSB House Keeper Bharti Application form 2022 |
राजस्थान हाउस कीपर के 33 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.
Rajasthan House Keeper Recruitment के लिए Online application form भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन मेरिट एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने हाउस कीपर के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Rajasthan House Keeper Bharti Details-
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी.
पद कोड | पद का नाम | गैर अनुसूचित क्षेत्र पद | अनुसूचित क्षेत्र पद | कुल पद |
01 | हाउस कीपर | 29 | 04 | 33 |
How to apply for RSMSSB House Keeper Vacancy Form 2022?
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उमीदवार www.sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर SSO ID बना लें. राज्य के इमित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी SSO ID बनवा सकते हैं.
SSO ID एवं पासवर्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.
राजस्थान अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे. आवेदन संबंधित शर्तें,, आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करें।
एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Recruitment Advertisement” पर क्लिक करें।
Step-1 “ Recruitment of Lab Assistant, Junior Assistant-” के आगे “Apply Online” पर क्लिक करें।
Step-2 आपके सामने आवेदन का पेज खुलेगा जिसमे फिर “Apply Online” पर क्लिक करें।
एवं “ पंजीकरण” पर क्लिक करें।
राजस्थान के स्थायी निवासी – जनआधार या भामाशाह पर क्लिक करें।
(अन्य राज्य के निवासी facebook/ Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करें)
एवं रजिस्ट्रेशन कर लें।
Step-3 Login -फिर SSOID एवं Password और Captcha के माध्यम से login करें।
लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरें एवं अंत में Preview पर क्लिक कर चेक कर लें कोई त्रुटि होतो सही करने।
एवं फॉर्म को सबमिट करने।
Payment-
अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें।
RSMSSB House Keeper Application Fee-
उमीदवारों को निम्न लिखित परीक्षा शुल्क अदा करना होगा।
सामान्य वर्ग / क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ के अन्य पिछड़ा वर्ग लिए 450/ रुपये।
राजस्थान के नॉन क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350/ रुपये।
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 250/ रुपये।
सभी वर्ग़ के ऐसे उमीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आया 2.5 लाख से कम हो के लिए 250/ रुपये।
राजस्थान से भिन्न राज्यों के सभी कोटि के उमीदवारों को सामान्य कोटि के उमीदवारों के समान 450/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।
आवेदन राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से किया जा सकता है या राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विस्तृत जानकारी अधिसूचना को देखें.
Rajasthan House Keeper Bharti Form Date 2022-
अधिसूचना जारी | 29.03.2022 |
Opening Date of Application | 05.04.2022 |
Last Date for application | 04.05.2022 |
पदों की संख्या | 33 |
Application mode | Online |
RSMSSB House Keeper Exam Date 2022 | जुलाई 2022 |
Selection process | written exam |
Notification pdf | Click here |
Follow us on Telegram | Telegram link |
RSMSSB House Keeper Exam Date 2022.
हाउस कीपर परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में होना संभावित है.
इसे भी देखें-
Qualification for RSMSSB House Keeper Vacancy 2022
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा होटल प्रबंधन एवम कैटरिंग की मान्यता प्राप्त संस्था से आवासीय संचालन और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा.
या
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की पुरानी स्कीम के अधीन हायर सेकेंडरी या 10+2 स्कीम के अधीन सीनियर सेकेंडरी और मान्यता प्राप्त फ़ूड क्राफ्ट संस्थान के होटल प्रबंधन एवम कैटरिंग के मान्यता प्राप्त संस्थान से हाउस कीपींग में ट्रेड डिप्लोमा.
Rajasthan House Keeper Salary-
हाउस कीपर के पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मेट्रिक L-8 निर्धारित है.
Age limit for Rajasthan Lab Assistant Vacancy-
01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष हो, एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है.
आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
House Keeper Bharti Exam Pattern–
हाउस कीपर परीक्षा का पैटर्न एवं सिलेबस देखें-
Q– राजस्थान हाउस कीपर फॉर्म कब आएगा?
Ans- RSMSSB House Keeper Bharti के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Q- Rajasthan House Keeper Bharti Exam Date 2022.
Ans- परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में होना संभावित है.