Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy Application Form 2022 Date | RSMSSB Librarian Form link 2022

Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy 2022 Application Form Date: Rajasthan Librarian Vacancy Application Form 2022 Date | RSMSSB Librarian 3rd Grade Form link 2022

Librarian Vacancy in Rajasthan 2022 in Hindi

RSMSSB Librarian 3rd Grade Vacancy 2022 Application Notification जारी कर दिया गया है.

योग एवं इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

RSMSSB Librarian Third Grade Recruitment 2022 के लिए Notification जल्द जारी कर दिया गया है.

सभी जिलों में लाइब्रेरियन की भर्ती जाएगी, शिक्षा विभाग का का फोकस महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम है इसलिए इन विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी.

राजस्थान के हाई स्कूलों में थर्ड ग्रेड लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Rajasthan High School Librarian TPS, Non TPS एरिया में सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी.

लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि राजस्थान के उच्च विद्यालयों में थर्ड ग्रेड Librarian के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

लाइब्रेरियन के 920 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 26 मई 2022 से 24 जून 2022 को रात्रि 23:59 बजे तक जमा किया जा सकता है.

Rajasthan High School 3rd Grade Librarian Vacancy Details-

राजस्थान के हाई स्कूलों लाइब्रेरियन की भर्ती की जाएगी. कुल 920 से अधिक Librarian Vacancy निकाली गई है.

Rajasthan High School Librarian TPS, Non TPS एरिया में सीधी भर्ती का अधिसूचना जारी किया गया है.

TPS एरिया में 60 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

Non TPS एरिया के 400 पदों पर बहाली की जाने की योजना है.

इन पदों पर भर्ती पात्रता परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.

3rd Grade Librarian के लगभग 460 Post पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

 इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे.

RSMSSB Rajasthan Librarian Vacancy Application Date in Hindi-

लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो जायेगा.

साथ ही निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे.

EventsDate
Starting Date of Registration & Payment 26.05.2022
Last Date of application & Payment24.06.2022
Rajasthan Librarian Grade iii Exam Dateसितंबर 2022
Official websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Join Us On TelegramTelegram Link
Librarian Vacancy in Bihar
RPSC Librarian Vacancy Application fee-
कोटिशुल्क
सामान्य /क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग450/ रूपये
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 350/ रूपये
SC/ST 250/ रूपये
Librarian Vacancy in Bihar

Rajasthan Librarian 3rd Notification pdf download link

Click here

RSMSSB Librarian Salary

राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3 के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 10 देय है.

Rajasthan Librarian Age limit

1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ, आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी जाएगी.

How to apply for RSMSSB Rajasthan Librarian Vacancy 2022 form?
How to apply for RSMSSB Lab Assistant Vacancy Form 2022?

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उमीदवार www.sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर SSO ID बना लें. राज्य के इमित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी SSO ID बनवा सकते हैं.

SSO ID एवं पासवर्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.

राजस्थान अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे. आवेदन संबंधित शर्तें,, आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.

आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करें।

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Recruitment Advertisement” पर क्लिक करें।

Step-1 “ Recruitment of librarian Grade iii -” के आगे “Apply Online” पर क्लिक करें।

Step-2 आपके सामने आवेदन का पेज खुलेगा जिसमे फिर “Apply Online” पर क्लिक करें।

एवं “ पंजीकरण” पर क्लिक करें।

राजस्थान के स्थायी निवासी – जनआधार या भामाशाह पर क्लिक करें।

(अन्य राज्य के निवासी facebook/ Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करें)

एवं रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step-3 Login -फिर SSOID एवं Password और Captcha के माध्यम से login करें।

लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरें एवं अंत में Preview पर क्लिक कर चेक कर लें कोई त्रुटि होतो सही करने।

एवं फॉर्म को सबमिट करने।

Payment-

अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें।

Also read-

      UP Board 9th/11th Registration form

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम फॉर्म

Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy Eligibility Criteria-

i-सीनियर सेकेंडरी साथी सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र/पुस्तकालय सुचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय सुचना विज्ञान में डिप्लोमा.

ii- देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

Rajasthan Librarian Admit card

प्रवेश पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

Rajasthan Librarian Vacancy Exam Pattern-

FAQS-

Q-  Rajasthan 3rd Grade Librarian Vacancy Application Date

ANS- जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी होगा.  

Q- Rajasthan Librarian Vacancy Recruitment Application Last Date

ANS- नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें.  

Leave a Comment