Rajasthan Police Constable Exam Date 2021 | Rajasthan Police Exam Time Table 2022

Rajasthan Police Constable Exam Date 2021 | Rajasthan Police Exam Time Table 2022

Rajasthan Police Constable Exam Date 2021

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु विज्ञप्ति वर्ष 2021 अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैण्ड व पुलिस दूरसंचार के 4588 पदों के लिए आवेदन किये गये थे.

Rajasthan Police Constable के लिए परीक्षा की तिथि 13 मई से 16 मई निर्धारित की गई है.

कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफ लाईन प्रक्रिया

(ओएमआर आधारित) आयोजित की जाएगी.

Rajasthan Police Constable Admit card Downloading Date

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र किसी व्यक्ति को नहीं भेजा जाएगा.

Rajasthan Police Constable Admit card Download करने के लिए recruitment Portal पर sso id से लॉगिन करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

प्रवेश पत्र संबंधित सूचना ईमेल आईडी /मोबाइल पर भी भेजी जाएगी.

Also Read-

Atal Pension Yojana Online Apply

Rajasthan Police Constable Details 2021 in Hindi –

(राजस्थान कांस्टेबल भर्ती रिक्तियों का विवरण)

सामान्य क्षेत्र, पुलिस दूरसंचार एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए कांस्टेबल सामान्य/ चालक/ बैंड के रिक्त पदों पर विवरण इस प्रकार है:-

कांस्टेबल सामान्य (सामान्य क्षेत्र)

विज्ञापन के अनुसार सामान्य क्षेत्र के कांस्टेबल की रिक्तियों की संख्या 3574 हैं .

इसमें सभी जिलों के सभी कोटि की रिक्तियां शामिल हैं जिसे आप लोग अधिसूचना में देख सकते हैं.

कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार सामान्य क्षेत्र-

कुल पदों की संख्या 55 है.

कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र)

717 रिक्तियां हैं.

कांस्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र)

इस क्षेत्र के लिए रिक्तियों की संख्या 65 है.

कांस्टेबल बैंड (टीएसपी क्षेत्र)

 कुल 23 रिक्तियां हैं.

Rajasthan Police Constable Exam Date 2021

आधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

VacancyRajasthan Police Constable Recruitment 2021
Total Vacancy4588
Exam Date13.02.2022,
14.05.2022
15.05.2022
16.05.2022
Shift प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित होगी.
official website https://www.police.rajasthan.gov.in/
http://recruitment2.rajasthan.gov.in
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Rajasthan Police Constable Recruitment Qualification –

आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कांस्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार //चालक/ बैंड)

जिला/यूनिट/ बटालियनन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिसमान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या  इसके समकक्ष परीक्षा पास –
आर.ए.सी / एमबीसी बटालियन बैंड सहित  मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास
पुलिस दूरसंचारकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित /कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल bharti

कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए

कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास विज्ञापन जारी होने की तिथि से 1 वर्ष पूर्व का बना हुआ
(LMV /HMV )ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

Rajasthan Police Constable Vacancy Selection Process-

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा.

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा पैटर्न-

कांस्टेबल पद पर चयन के लिए सभी चरणों के कुल 200 अंक हैं.

परीक्षा का चरणकांस्टेबल सामान्य/ दूपुलिस रसंचारकांस्टेबल चालकबैंड
लिखित परीक्षा150150लागु नहीं
शारीरिक दक्षता परीक्षा302020
दक्षता परीक्षालागु नहीं3030
विशेष योग्यता (NCC/ होम गार्ड एवं पुलिस सम्बंधित डिप्लोमा/ उपाधि) प्रमाण पत्र के आधार पर दिए जाने वाले अंक20लागु नहींलागु नहीं
कुल अंक20020050
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल
लिखित परीक्षा-

लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र डेढ़ सौ अंकों का होगा जिसमें ऑब्जेक्ट टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

02 घंटे के परीक्षा होगी.

 प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक में से 25% अंक काटा जाएगा.

यह परीक्षा ऑफलाइन OMR Based होगी.

भाग-विषयप्रश्नअंक
अ- विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान  6060
ब- सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर    3535
स- महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान नियमों की जानकारी  1010
स- राजस्थान के इतिहास,, संस्कृति कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति आदि  4545
कुल150150
Rajasthan Police Constable Recruitment Qualifying Marks-

लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 40% प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.

 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 36% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी रिजल्ट

परीक्षा के बाद पदवार,  वर्ग बार महिला /पुरुष रिक्तियों के 5 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा.

रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर कर देख सकेंगे.

लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक मापतोल परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

FAQs-

Q- Rajasthan Police Constable Exam Date sheet 2022

ANS- परीक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या इस आर्टिकल को देखें.

Leave a Comment