Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 | Rajasthan Police Constable Vacancy Application form
कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु विज्ञप्ति वर्ष 2021 अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैण्ड व पुलिस दूरसंचार के 4588 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से online application form) मांगे गए हैं.
Rajasthan Police Constable Online form समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र csc एवं विभाग की
वेबसाईट पर दिनांक 10-11-2021 से दिनांक 3-12-2021 तक भरे जा सकते हैं।
कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफ लाईन प्रक्रिया
(ओएमआर आधारित) से माह दिसम्बर 2021/ जनवरी, 2022 में आयोजित किये जाने की सम्भावना है.
भर्ती हेतु रिक्त पदों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण अधिसूचना में उपलब्ध है.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार न करें.
Vacancy | Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 |
Total Vacancy | 4588 |
Starting Date of application | 10.11.2021 |
Last Date for online apply | 03.12.2021 |
official website | http://recruitment2.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Application Process-
राजस्थान पोलिस कांस्टेबल के लिए ‘online application form लिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक का SSO ID होना चाहिए। अगर आवेदक का SSO ID नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं.
SSO ID ई मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र पर निशुल्क बना सकते हैं, या स्वयं ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बना सकते हैं.
How to apply for Rajasthan Police Constable Vacancy 2021?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसएसओ आईडी उपलब्ध होना जरूरी है अगर आवेदक के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो वह SSO ID बना लें फिर ऑनलाइन आवेदन करें.
स्टेप-1 आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajastha.gov.in. पर विजिट करें.
दिए गए विकल्पों के अनुसार आवेदन पत्र को भरने के बाद अंत में प्रिव्यू करें कोई भी त्रुटि हो तो उसे सुधार कर सबमिट करें, फाइनल सबमिट करने के बाद आपको आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त होगा
अहम बातें-
आवेदन करते समय अपना हाल का खींचा गया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो 50 केबी से 100 केबी तक जिस पर विज्ञापन जारी होने की दिनांक या उसके बाद की दिनांक अंकित हो.
और अपने हस्ताक्षर का नमूना 20 केबी से 50 केबी तक स्कैन करके अपलोड करना होगा.
लिखित परीक्षा के लिए जारी होने वाले प्रवेश पत्र पर भी आवेदन पत्र के समय अपलोड की गई फोटो चस्पा करें.
आवेदन करने के बाद परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग , ,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र में भरे गए ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध होगी कि आपका आवेदन प्राप्त हो गया है.
आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.
शारीरिक दक्षता के समय आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की आवश्यकता पड़ेगी.
Rajasthan Police Constable Bharti Recruitment Fee-
सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ MBC वर्ग के लिए 500/ रूपये/
आर्थिक पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ MBC वर्ग/ SC/ST/सहरिया जाति /तथा सामान्य वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग / MBC वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो हेतु 500/ रूपये/
अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 500/ रूपये है.
Rajasthan Police Constable Bharti Admit card-
लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र किसी व्यक्ति को नहीं भेजा जाएगा.
Rajasthan Police Constable Admit card Download करने के लिए recruitment Portal पर sso id से लॉगिन करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रवेश पत्र संबंधित सूचना ईमेल आईडी /मोबाइल पर भी भेजी जाएगी.
Also Read-
Atal Pension Yojana Online Apply
Rajasthan Police Constable Vacancy Details 2021 in Hindi –
(राजस्थान कांस्टेबल भर्ती रिक्तियों का विवरण)
सामान्य क्षेत्र, पुलिस दूरसंचार एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए कांस्टेबल सामान्य/ चालक/ बैंड के रिक्त पदों पर विवरण इस प्रकार है:-
कांस्टेबल सामान्य (सामान्य क्षेत्र)
विज्ञापन के अनुसार सामान्य क्षेत्र के कांस्टेबल की रिक्तियों की संख्या 3574 हैं .
इसमें सभी जिलों के सभी कोटि की रिक्तियां शामिल हैं जिसे आप लोग अधिसूचना में देख सकते हैं.
कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार सामान्य क्षेत्र-
कुल पदों की संख्या 55 है.
कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र)
717 रिक्तियां हैं.
कांस्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र)
इस क्षेत्र के लिए रिक्तियों की संख्या 65 है.
कांस्टेबल बैंड (टीएसपी क्षेत्र)
कुल 23 रिक्तियां हैं.
Rajasthan Police Constable Reservation-
राज्य सरकार द्वारा जारी नियमावली के अनुसार आरक्षण का लाभ आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिलेगा.
महिलाओं के लिए-
महिलाओं के 30% आरक्षण में से 8% विधवाओं के लिए, 2 प्रतिशत विच्छिन्न विवाह (तलाकशुदा) महिला अभ्यर्थी के लिए होगा.
भूतपूर्व सैनिकों के लिए-
भूतपूर्व सैनिकों को कुल रिक्त पदों में से 12.50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. भूतपूर्व सैनिकों का आरक्षण क्षैतिज है यानी जिस वर्ग का उम्मीदवार होगा उसी वर्ग के पदों में समायोजित किया जाएगा.
टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सहरिया आदिम जाति के लिए-
अनुसूचित जनजाति के लिए 45% एवं अनुसूचित जाति के लिए 05 प्रतिशत शेष 50% अनारक्षित स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए होगा.
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी –
राजस्थान राज्य के अलावा अन्य राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के माने जाएंगे.
Rajasthan Police Constable Salary-
वेतनमान
नियुक्ति के बाद 2 वर्ष की कालावधी के लिए परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थियों को 14600 मासिक दिया जाएगा.
उसके बाद कांस्टेबल पद की नियमित वेतन Pay Matrix Level-5 के अनुसार वेतन एवं भत्ता दिया जाएगा.
कांस्टेबल पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित की गई अंशदाई पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
Rajasthan Police Constable Eligibility-
अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का नागरिक होना चाहिए.
अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन या व्यवहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरुरी है.
Rajasthan Police Constable Exam Pattern-
आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कांस्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार //चालक/ बैंड)
जिला/यूनिट/ बटालियन | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
जिला पुलिस | मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास – |
आर.ए.सी / एमबीसी बटालियन बैंड सहित | मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास |
पुलिस दूरसंचार | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित /कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष |
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास विज्ञापन जारी होने की तिथि से 1 वर्ष पूर्व का बना हुआ
(LMV /HMV )ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
राजस्थान कांस्टेबल आयु सीमा-
आयु सीमा इस प्रकार है:-
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम के तहत इस Vacancy के लिए सभी कोटि के अभ्यर्थियों को 1 वर्ष की छूट दी गई है.
1 जनवरी 2022 को आधार पर आयु की गणना की जाएगी-
कांस्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / बैंड आवेदकों के लिए
वर्ग | न्यूनतम आयु (पुरुष/महिला) | अधिकतम आयु पुरुष के लिए | अधिकतम आयु महिला के लिए |
सामान्य | 01.01.2004 | 02.01.1998 | 02.01.1993 |
EWS/SC/ST/BC/MBC/ सहरिया के लिए | 01.01.2004 | 02.01.1993 | 02.01.1988 |
राज्य सरकार से कर्मियों के आश्रित | 01.01.2004 | 02.01.1995 | 02.01.1990 |
भूतपूर्व सैनिक | 01.01.2004 | 02.01.1979 | 02.01.1979 |
कांस्टेबल चालक आवेदकों के लिए
वर्ग | न्यूनतम आयु (पुरुष/महिला) | अधिकतम आयु पुरुष के लिए | अधिकतम आयु महिला के लिए |
सामान्य | 01.01.2004 | 02.01.1995 | 02.01.1990 |
EWS/SC/ST/BC/MBC/ सहरिया के लिए | 01.01.2004 | 02.01.1990 | 02.01.1985 |
राज्य सरकार से कर्मियों के आश्रित | 01.01.2004 | 02.01.1992 | 02.01.1987 |
भूतपूर्व सैनिक | 01.01.2004 | 02.01.1979 | 02.01.1979 |
Rajasthan Police Constable Bharti Selection Process-
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा.
कांस्टेबल पद पर चयन के लिए सभी चरणों के कुल 200 अंक हैं.
परीक्षा का चरण | कांस्टेबल सामान्य/ दूपुलिस रसंचार | कांस्टेबल चालक | बैंड |
लिखित परीक्षा | 150 | 150 | लागु नहीं |
शारीरिक दक्षता परीक्षा | 30 | 20 | 20 |
दक्षता परीक्षा | लागु नहीं | 30 | 30 |
विशेष योग्यता (NCC/ होम गार्ड एवं पुलिस सम्बंधित डिप्लोमा/ उपाधि) प्रमाण पत्र के आधार पर दिए जाने वाले अंक | 20 | लागु नहीं | लागु नहीं |
कुल अंक | 200 | 200 | 50 |
लिखित परीक्षा-
लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र डेढ़ सौ अंकों का होगा जिसमें ऑब्जेक्ट टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
02 घंटे के परीक्षा होगी.
प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक में से 25% अंक काटा जाएगा.
यह परीक्षा ऑफलाइन OMR Based होगी.
भाग-विषय | प्रश्न | अंक |
अ- विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान | 60 | 60 |
ब- सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर | 35 | 35 |
स- महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान नियमों की जानकारी | 10 | 10 |
स- राजस्थान के इतिहास,, संस्कृति कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति आदि | 45 | 45 |
कुल | 150 | 150 |
Rajasthan Police Constable Recruitment Qualifying Marks-
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 40% प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 36% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.
पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी रिजल्ट
परीक्षा के बाद पदवार, वर्ग बार महिला /पुरुष रिक्तियों के 5 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा.
रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर कर देख सकेंगे.
लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक मापतोल परीक्षा में शामिल किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए अधिसुचन को देखें-
FAQs-
Q- Rajasthan Police Constable Notification pdf.
ANS- Notification Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या अभी देखें-