REET Answer key 2022 | REET Official Answer key link

REET Answer key 2022 | REET Official Answer key link

REET Answer key 2022 Date in Hindi

REET Answer key 2022 Released-

REET Answer key 2022 अगस्त 2022 जारी कर दिया गया है.

इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स के माध्यम से रीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

जो भी परीक्षार्थी REET 2022 में शामिल हुए थे वह Answer key official website के माध्यम से online check कर सकते हैं.

राजस्थान रीट लेवल 1 & 2 परीक्षा का आयोजन 23 & 24 जुलाई 2022 को किया गया था.

46500 पदों के लिए REET परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया था.

REET Level 2 के लिए 31500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था.

प्रथम चरण में योग्यता परीक्षा ली जायगी जबकि दुसरे चरण की परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.

रीट परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा.

REET 2022 Result सितम्बर 2022 में जारी किया जायेगा.

REET 2022 में सफल अभ्यर्थी के लिए अक्तूबर में भर्ती परीक्षा होगी.

सभी चयनित उमीदवारों को काउन्सलिंग के बाद दिसम्बर में नियुक्ति पत्र निर्गत किये जायेंगे.

Also Read-

REET 2022 Application form date

REET Level 1 & 2 EXAM Date 2022

राजस्थान रीट लेवल 1 & 2 की परीक्षा का आयोजन 23 & 24 जुलाई 2022 को किया गया है.

REET official Answer key 18 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है.

जबकि रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट सितंबर में जारी किया जाएगा.

Rajasthan Teacher Eligibility Test के बाद 31500 हजार शिक्षकों के पदों पर बहाली होगी।

राजस्थान शिक्षा विभाग की जानिब से REET EXAM में विभिन्न कोटि के अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क्स में बड़ी रियायत दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से REET EXAM में करीब 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

साथ ही REET परीक्षा के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी भी बनाया गया है।

REET Answer key 2022 Date

EventsDate
Level 2 REET विज्ञापन 12.04.2022
REET EXAM DATE 2022  23 & 24 जुलाई 2022
REET Answer key18 August 2022
Objection last date 25 August 2022 (रात्रि 12:00 बजे तक)
REET 2022 Result Dateसितंबर 2022
टीचर सिलेक्शन परीक्षा अक्तूबर 2022
काउन्सलिंग एवं नियुक्ति पत्र दिसम्बर 2022
Official websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in
REET 2022 official website http://www.reetbser2022.in/
REET 2022 Notification pdfClick here
REET Answer key 2022 DATE 2022

Reet official answer key कब जारी होगा?

रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले प्रश्न का उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है.

परीक्षार्थी 48 घंटे के अंदर आपत्ति शुल्क के साथ ऑफिसियल वेबसाईट पर दिए गए लिंक के माध्यम दर्ज कर पाएंगे। उसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज कर पाएंगे।

REET Level 1 & 2 answer key link

निम्न लिंक के माध्यम से REET परीक्षा 2022 का आंसर की ऑनलाइन चेक कर सकेंगे-

Exam shiftanswer key
shift I (L1)Click here
shift II (L2)Click here
shift III (L2)Click here
shift IV (L2)Click here

REET Result Date 2022

RAJASTHAN REET EXAM 2022 का result-सितम्बर में जारी किए जाने की संभावना है.

ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से रीट परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.

REET Result check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं पेपर का चयन करें.

निम्न वेबसाइट के माद्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

http://www.reetbser22.in/

REET L 1 & L2 Objection link

परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क ₹300 प्रति प्रश्न ऑनलाइन के माध्यम से मय प्रमाणित पुस्तक के प्रमाण आपत्ती दर्ज कर सकेंगे.

REET L 1 & L2 Objection दिनांक 25 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक दर्ज कर सकते हैं.

किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो ऑनलाइन आपत्ति करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.

एवं click here to file objection on answer key पर क्लिक करें.

एवं रोल नंबर, जन्म तिथि अंकित कर Next पर क्लिक करें एवं मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित कर सत्यापित करें.

दिए गए चरण के अनुसार संबंधित प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकें.

Leave a Comment