SBI CSP ONLINE APPLY, SBI KIOSK SERVICE

SBI CSP ONLINE APPLY, SBI CSP ID KAISE LEIN

इस आर्टिकल में SBI CSP से संबंधित बात करेंगे। अगर आप भी SBI CSP POINT लेना चाहते हैं। तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है।

क्यूंकि आज के इस डिजिटल युग में अनलाइन कारोबार का युवाओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण असवर है। जिस के माध्यम लोग अपने गाँव/ मोहल्ला / मार्केट आदि में सर्विस पॉइंट खोल कर हजारों रुपये महिना कमा रहे हैं। यह आत्मनिर्भर भारत का अहम भाग है।

अनलाइन SBI CSP खोले कर न सिर्फ लाखों रुपये माह कमाया जा सकता है बल्कि आप बिल्कुल स्वतंत्र एक मालिक के रूप में कार्य कर सकते हैं। किसी का दबाव आपके ऊपर नहीं रहेगा यही कारण है की अक्सर युवा इस कार्य से जुडते जा रहे हैं।

साथ ही इसका का एक फायेदा यह भी है की इसके के लिए ज्यादा qualification की भी जरूरत नहीं पड़ती , न ही किसी प्रतियोगिता परीक्षा की जरूरत पड़ती है।

चलिए अब बात करते हैं की आप कैसे SBI CSP/ अन्य BANK SERVICE POINT प्राप्त कर पाएंगे।

SBI CSP कैसे प्राप्त करें?

SBI CSP सर्विस विभिन्न कॉम्पनियाँ provide करती है। बस आपको इन कंपनी से बात करनी होगी इसके लिए आपको उन कंपनी के कस्टमर सर्विस नंबर पर बात कर सकते हैं। या फिर सर्विस प्रदान करने वाली कॉम्पनी के वेबसाईट पर जाकर अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आपके पास CSC ID (Common Service Centre) है तो इसके माध्यम से SBI KIOSK SERVICE POINT के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बेहतर होगा की आप अनलाइन आवेदन से पहले एक बार अपने निकट के SBI BRANCH या जिस बैंक की आइडी लेना चाहते हैं, बैंक मैनेजर से बात कर लें की क्या वे अपने ब्रांच से स्वीकृति देंगे।

SBI सर्विस पॉइंट लेना अन्य बैंक की तुलना में आसान नहीं है। अगर बैंक तैयार नहीं होता है तो जिस कंपनी के माध्यम से आवेदन करेंगे उन के माध्यम से बात कर सकते हैं।

SBI CSP, SBI BANK MITRA, SBI KIOSK अन्य बैंक सर्विस पॉइंट हेतु आवेदन –

क्रमांक संख्या सर्विस Provide करने वाली कंपनी –
1AISECT लिमिटेड
2अलंकित लिमिटेड
3CSC E-Governance सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड
4दृष्टि डवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन लिमिटेड
5Easy Bill प्राइवेट लिमिटेड
6EKO India फाइनैन्शल सर्विस
7FIA टेक्नॉलोजी सर्विस
8GEOSANSAR Advisors
9INDEPAY नेटवर्क
10NICT टेक्नॉलोजी
11ORIEL फाइनैन्शल सर्विसेज़
12OXIGEN सर्विसेज़
13PAY POINT इंडिया नेटवर्क
14रिलायंस money इन्फ्रस्ट्रक्चर
15RELIANCE PAYMENT SOLUTION
16ZERO MASS FOUNDATION
17P2P MICRO FINANCE & ALLIED SERVICE
18VEDAVAAS SYSTEM
SBI CSC

 उपर्युक्त कंपनी के माध्यम से बैंक सर्विस पॉइंट लेने के लिए इन के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं। वेबसाईट पर दिए गए फॉर्म पर अपना विवरण भर कर सबमिट करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें।

SBI BANK MITRA, SBI KIOSK Commission, CSP SBI कमीशन कितनी है?

क्र० स०सर्विसदर
 1नया खाता opening20 रुपये प्रति खाता ( इनिशल अमाउन्ट 100/ रुपये से अधिक)
 2RD खाता15 रुपये प्रति खाता 50 रुपये से खाता खोलने पर –
 3STDRमिनिमम 5 रुपये अधिकतम 50 रुपये
 4नगद जमा करने परमिनिमम 2  रुपये अधिकतम 12 रुपये प्रति ट्रैन्सैक्शन
 5निकासीमिनिमम 3 रुपये अधिकतम 20 रुपये प्रति ट्रैन्सैक्शन
 6रुरल कमीशन2000/ रुपये प्रोत्साहन 100 txn या 50 खाता एक माह में खोलने पर
आधार सीडिंग05 रुपये
मोबाईल नंबर सीडिंग05 रुपये
 9पासबुक प्रिन्ट05 रुपये प्रति पृष्ठ, अन्य सर्विस के लिए भी कमीशन मिलता है।
SBI BANK MITRA MINI BRANCH-

SBI KIOSK/ SBI CSP Eligibility-

न्यूनतम आयु 18 वर्ष के अधिक

10th/ मेट्रिक या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता

कंप्यूटर/लैपटॉप, प्रिंटर, काउन्टर आदि जरूरी समान –

कंप्यूटर की जरूरी जानकारी होना जरूरी है।

Required Documents for SBI CSP-

आवेदन पत्र

पहचान पत्र

पेन कार्ड

CSP POINT एड्रेस प्रूफ

एड्रेस प्रूफ

पासपोर्ट साइज़ फोटो

SBI CSP द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज़-

बैंकिंग सर्विस,

कैश डिपाज़ट

निकासी

मनी ट्रांसफर

खाता स्टेटमेंट

रिचार्ज

बिल पेमेंट

4 thoughts on “SBI CSP ONLINE APPLY, SBI KIOSK SERVICE”

Leave a Comment