Simultala Awasiya Vidyalaya Exam Date 2024 |  Simultala Class 6 Main Exam Date 2024

Simultala Awasiya Vidyalaya Exam Date 2024 | Simultala Class 6 Main Exam Date 2024 | SAV Class VI Exam Schedule | SAV Class VI Pre Exam Schedule

Simultala Class 6 Entrance Exam 2024-25 Date Released-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-vi (सत्र-2024-25)

में नामांकन हेतु दिनांक 12.10.2023 को प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Simultala Class 6 Pre Entrance Exam 2024 12.10.2023 को किया जाएगा.

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा, 2024 में पास विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Simultala Class 6 Main Exam 2024 का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को किया जायेगा.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा, 2024 के सफल परीक्षार्थियों का कोटिवार परीक्षाफल समिति के वेबसाईट

http://secondary.biharboardonline.com एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया जाता है.

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Simultala Class 6 Main Admit Card-

Simultala Class 6 Main Admit Card 04.12.2023 को जारी किया जाएगा.

आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट

http://secondary.biharboardonline.com एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in से Download कर सकते हैं.

 सभी चयनित अभयर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट से Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

 किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।

Simultala Awasiya Vidyalaya Mains Exam Centre-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के क्षा-VI में नामांकन हेतु मुख्य प्रवेश परीक्षा के 2024 दिनांक 20.12.2023 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.

Simultala awasiya Vidyalaya admission Process-

Simultala awasiya Vidyalaya admission Entrance Exam के आधार पर होता है।

इसेक लिए परीक्षा ली जाती है।

प्रारम्भिक परीक्षा – Prelims-

Simultala Awasiya Vidyalaya Prelims Exam Objective type बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होता है।

SAV Prelims TypeMCQs
Total Questions150
Total Marks150
Exam Preiod02 घंटे 30 मिनट

Simultala Entrance Exam Schedule 2024

मुख्य परीक्षा-

Simultala awasiya Vidyalaya Mains Entrance Exam 2024

मुख्य परीक्षा में 2 पेपर दो पालियों में आयोजित होंगे।

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Mains परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप होगा।

 प्रथम पाली- Paper-I

इवेंट्सविवरणअंक 
Mains Exam Date20.12.2023
Timing10:00 am to 12:30 pm
गणितSubjective100 
बौद्धिक क्षमताSubjective50 
पूर्णांक 150 
Exam Period  02 घंटे 30 मिनट 
simultala Entrance Exam pattern

द्वितीय पाली- Paper-II

इवेंट्सविवरणअंक 
Mains Exam Date 20.12.2023
Timing01:30 pm to 04:00 pm
हिन्दीSubjective40 
अंग्रेजीSubjective40 
विज्ञानSubjective40 
सामाजिक विज्ञानSubjective30 
पूर्णांक150
Exam Period 02 घंटे 30 मिनट 
simultala entrance exam pattern

SAV Mains Pattern-

प्रथम पेपर में गणित 100 अंकों के विषयनिष्ठ एवं बौद्धिक क्षमता 50 अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न होंगे.

गणित की परीक्षा

प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
मुख्य प्रवेश परीक्षा दो पत्रों की होगी।

प्रत्येक पेपर 150-150 अंकों अर्थात कुल 300 अंकों का होगा।
पेपर-1 में (a) गणित 100 अंकों के विषयनिष्ठ (Subjective) एवं (1) बौद्धिक क्षमता 50 अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न होंगे।

बौद्धिक क्षमता वाले प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे, उत्तर वाले गोलक को परीक्षार्थी द्वारा पूर्ण रूप से साफ-साफ काला / नीला बॉल पेन से रंगना होगा।

पेपर-II में (a) हिन्दी-40, (b) अंग्रेजी-40, (c) विज्ञान-40 एवं (d) सामाजिक विज्ञान-30 अंक अर्थात्
| कुल-150 अंकों के गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.
प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे जिसके लिए निर्धारित चार गोलकों में से एक सही उत्तर वाले
सही उत्तर को पूर्ण रूप से साफ साफ काला/नीला बॉल पेन से रंगना होगा।
Negative Marking नहीं होगी।

simultala entrance exam Syllabus

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न Bihar SCERT 5th Class के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

Also Read-

Simultala Vidyalaya Admission form

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance EXAM DATE-
EXAMDATE
Prelims Exam12.10.2023
Mains20.12.2023
Mains Admit card Date 202404.12.2023

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Pre Exam Pattern-

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा

S.N.SUBJECTMARKSPaper
1हिन्दी30i
2विज्ञान25 
    
3सामाजिक विज्ञान25ii
4गणित40 
5अंग्रेजी30 
कुल अंक 150 
simultala entrance exam pattern

SAV Class 6th Result

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Exam का Result परीक्षा के एक माह के अन्दर जारी कर दिया जाता है। सिमुलतला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट http://secondary.biharboardonline.com/ पर देखा जा सकता है।

सिमुलतला प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन सभी जिला मुख्यालय में किया जायेगा.

Simultala awasiya Vidyalaya MAINS Entrance Exam का आयोजन पटना जिला के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

Simultala Pre Exam Centre-

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Prelims के लिए परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालय में होगा।

Leave a Comment