UKMSSB Health Worker Vacancy 2022 Application Form | उत्तराखंड स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता फॉर्म डेट

UKMSSB Health Worker Vacancy 2022 Application Form | उत्तराखंड स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता फॉर्म डेट | UKMSSB Health Worker Vacancy 2022 Apply Online | UKMSSB Health Worker Recruitment 2022 apply link| स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता भर्ती फॉर्म लास्ट डेट | UKMSSB Health Worker online link

UKMSSB Recruitment 2022 Apply

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 824 के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

इसके लिए 24 मार्च 2022 तक आवेदन किये जा सकते हैं.

इच्छुक अभ्यर्थी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

UKMSSB Health Worker Vacancy 2022 Details-

क्रमांकजनपद का नाम पदों का विवरण
1अल्मोड़ा78
2बागेश्वर16
3चमेली34
4चम्पावत35
5देहरादून61
6हरिद्वार82
7 नैनीताल67
8पौड़ी गढ़वाल148
9पिथौरागढ़90
10रुद्रप्रयाग27
11टिहरी गढ़वाल94
12उधमसिंह नगर70
13उत्तरकाशी39
कुल पद 841
अधिसंख्य घटाते हुए17
शुद्ध रिक्तियां 824

UKMSSB Health Worker Vacancy 2022 Application Date

EventsDate
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि15 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि24 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि13 अप्रैल 2022 तक सांय 5:00 बजे तक
UKMSSB Health Worker Exam Date
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ukmssb.org/
NotificationClick here
Join Us on Telegram for more UpdateClick here
UKMSSB Health Worker Age Limit-

01.07.2021 को उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए।

एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवारों को राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार अधिकतम आयु में छुट दी जाएगी.

UKMSSB Health Worker Salary Details

स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह वेतन बैंड-1, 5200-20200 Grade Pay- 2000 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-3 पे मेट्रिक्स 21700-69100                                                                                                                                                                           

Qualification for स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला)

अनिवार्य अर्हता- (शैक्षणिक )

स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए.

भारतीय नर्सिंग परिषद् नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्से .

ii- अभ्यर्थी उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाईबज कौंसिल में पंजीकृत हो.

अधिमानी अर्हता-

अन्य अर्हता सामान होने पर ऐसे उमीदवार को सीधी भर्ती में अधिमान दिया जायेगा जिसने

  1. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या

ii-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी ‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.

How to apply for UKMSSB Health Worker Vacancy 2022?

 योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर विजिट करें.

Apply Now पर क्लिक करें.

Home Page पर प्रकाशित विज्ञापन “स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) परीक्षा 2022″ के सम्मुख ” Click here” पर जाएँ एवं Continue पर क्लिक करें.

फॉर्म में भरी गई सभी विवरण को भर लें एवं Continue पर क्लिक करें एवं I Agree पर क्लिक करें.

आवेदन सबमिट करने के लिए पंजीकरण मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को अंकित करें.

एवं आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें एवं अपने पास सुरक्षित रख लें.

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय जनपदों के 13 विकल्प में वरीयता क्रम में चयन करें.

आवेदन शुल्क-

अभ्यर्थी से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

UKMSSB Health Worker Selection Process-

बोर्ड जनपदवार अभ्यर्थियों की योग्यता -क्रम में, जैसा कि बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स में उनके द्वारा प्राप्त अंकों से प्रकट हो, एक सूची अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स के उत्तीर्ण वर्षवार तैयार करेगा.

दो या दो से अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करें तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी का नाम सूची में ऊपर रखा जायेगा.

Also read-

UP Data Entry Vacancy application

FAQ-

Q- UKMSSB Health Worker भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

ANS:- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष.

Q- UKMSSB Health Worker application Last Date 2022.

ANS:- भर्ती के लिए 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. .

Leave a Comment