UP B.ed Counselling online Registration date 2022 | UP B.Ed Counselling Form link

UP B.ed Counselling online Registration date 2022 | UP B.Ed Counselling Date 2022 | UP B.Ed Counselling Form link

UP B.ed Counselling online Registration date 2022

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कार्यालय का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेना है मगर अभी तक काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

UP B.ed Counselling सितंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है.

विश्व विद्यालय के स्टाफ अन्य परीक्षाओं में व्यस्त होने के कारण काउंसलिंग आयोजित करने में देरी हो रही है.

स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग हो सकती है.

UP B.ed Entrance Exam result 2022 Released-

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है।

UP B.Ed Joint Entrance exam का आयोजन 06 जुलाई 2022 को किया गया था।

UP B.ed Entrance Exam 2022 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

परीक्षा में सम्मिलित 5.91 लाख उमीदवार UP B.ed Entrance Exam में अपने अटेम्प्ट के आधार पर स्कोर, स्टेट रैंक और केटेगरी देख सकते हैं।

साथ ही UP B.ed Entrance Exam का final Answer key भी जारी कर दिया गया है। जिसे उमीदवार रिजल्ट पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

UP B.ed Entrance Exam के प्राप्तांक स्कोर और केटेगरी रैंक के आधार पर उत्तर प्रदेश के 2500 से अधिक सरकारी और प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।

सरकारी और प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में 2 Years B.ed की 2 लाख से अधिक सीटें हैं जहां पर प्रवेश परीक्षा में पास उमीदवार अपने मेरिट के आधार पर नामांकन करा पाएंगे।

UP B.ed Counselling online Registration Date

प्रोग्रामबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
वर्ष2022
UP B.ed Entrance Exam Date06.07.2022
UP B.ed Entrance Exam Result05.08.2022
UP B.Ed Counselling date 2022last week of September 2022
Official websitehttps://www.mjpru.ac.in/
UP B.ed Entrance Exam

How to check UP B.ed Entrance Exam Result 2022?

उमीदवार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://www.mjpru.ac.in/ पर विज़िट करें।

एवं B.ed Result पर क्लिक करें एवं Score card download पर क्लिक करेंगे.

एवं यूजर आइडी और पासवर्ड अंकित कर लॉगिन करें।

अब आप अपना UP B.ed Entrance Exam Result देख सकते हैं।

साथ ही स्कोर के विकल्प पर क्लिक कर अपना रैंक एवं स्कोर देख सकते हैं।

इस भी देखें-

>उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

UP B.Ed  Exam Date 2022

UP B.Ed  Joint Entrance exam का आयोजन दिनांक 06 जुलाई 2022 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में किया गया था।

UP B.Ed  Counselling online Registration date 2022

लखनऊ यूनिवर्सिटी के B.Ed प्रवेश परीक्षा का परिणाम 05अगस्त को जारी किया जा चुका है.

UP B.Ed Counselling सितंबर के अंतिम सप्ताह तक आयोजित की जाएगी.

 B.Ed Admission के लिए Counselling एवं नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए Online Registration कराना जरूरी है.  काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि तक कराया जा सकता है.

UP B.Ed  Counselling Date 2022

UP B.Ed  counselling के लिए जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा इसी लिए अधिक जानकारी कार्यक्रम की प्रतीक्षा करें।

कार्यक्रम तिथि
Registration & Filling up of college Preference 
Display of College Allotted 
Confirmation of seat 
Document Verification and Admission at allotted college 
Commencement of Classes
Official Websitehttps://www.mjpru.ac.in/

2nd Round Counselling Date (होने पर)

कार्यक्रम तिथि
Display of Vacancy 
Display of College Allotted 
Confirmation of seat  
Document Verification and Admission at allotted college 
In Case of Round Counselling
Commencement of Classes

UP B.Ed Counselling Process-

UP B.Ed counselling के लिए जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा इसी लिए अधिक जानकारी कार्यक्रम की प्रतीक्षा करें।

B.Ed प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी counselling में भाग लेने के लिए ऑनलाइन नामांकन कराएंगे जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर विज़िट करें।

काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Step-1  Registration –

सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें-

Step-2 Login

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें, एवं अपना रिजल्ट, रैंक और अन्य विवरण चेक करें

Step-3 College Selection-

 एवं एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय का चयन करें फिर एडमिशन के लिए B.Ed कॉलेज का चयन करें एक अभ्यर्थी एक या सभी 12 विद्यालयों का विकल्प चुन सकते हैं.

 कॉलेजों का विकल्प देने के बाद कालेजों को क्रमानुसार वरीयता दें जिस कॉलेज में प्राथमिकता देते हैं उसका विकल्प पहले फिर दूसरे एवं तीसरे कॉलेज का इसी प्रकार अन्य कॉलेज का विकल्प दें।

चयन कॉलेज एवं वरीयता का प्रीव्यू करें।  

Step-4 Payment-

Online counselling के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

Step-5 Print out-

शुल्क का भुगतान करने के बाद प्रिन्ट आउट निकाल लें।

B.Ed 2021 Counselling Registration Fee-

B.Ed Counselling के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा:-

अनारक्षित अभयर्थी के लिए

 पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ महिला और दिव्यांग उमीदवार के लिए

 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए

B.Ed Admission Seat Allotment-

अभ्यर्थी को कॉलेज का आवंटन होने के बाद आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

 जिसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

 आवंटित कॉलेज की पुष्टि करें ।

कॉलेज द्वारा उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा, सभी दस्तावेज के सत्यापन करने के बाद कालेज द्वारा एडमिशन के लिए पुष्टि की जाएगी एवं अभ्यर्थी को एडमिशन स्लिप (Admission Slip
) दिया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया पूरा होने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज के अनुसार शेष एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा.

FAQs:-

Q:- UP B.Ed Counselling Last Date.

ANS: UP B.Ed Counselling का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह तक किया जा सकता है.

Q:- UP B.ed Total Seat.

ANS: सरकारी और प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में 2 Years B.ed की 2 लाख से अधिक सीटें हैं जहां पर प्रवेश परीक्षा में पास उमीदवार अपने मेरिट के आधार पर नामांकन करा पाएंगे।

Leave a Comment