UP Gram Panchayat Sahayak / Data entry Operator Bharti 2021

UP Gram Panchayat Sahayak , Data entry Operator Bharti 2021

यूपी के ग्राम पंचायतों में  Sachivalaya Panchayat Sahayak एवं Data entry Operator Bharti होगी।

यूपी के ग्राम पंचायतों में तकरीबन 58189 से अधिक युवाओं रोजगार का अवसर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय बनाया जाएगा और इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।  प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक / अकाउन्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की जाएगी, पूरे प्रदेश में लगभग 58189 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा, कार्यरत पंचायत सहायक के कार्य से संतुष्ट होने पर ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव तैयार कर एक-एक वर्ष कर दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।

UP Gram Panchayat Sahaya/ Data entry Operator Bharti 2021

पंचायत कार्यालय में विभिन्न योजनाओं, स्रोतों से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण, बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची, जन्म प्रमाण पत्र /मृत्यु पंजीकरण एवं ग्राम पंचायत के आय/ व्यय से संबंधित कार्य के लिए भारी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता है।

ईसी को देखते हुए सरकार ने इस पर बहाली करने का निर्णय लिया है।

UP Gram Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Bharti Schedule 2021

क्रमांककार्यक्रम  तिथि 
1ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/ अकाउन्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करना28 जुलाई 2021 से 01 अगस्त 2021 तकआवेदन पत्र की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पटट पर प्रकाशित एवं पंचायत द्वारा मुनादी कराई जाएगी।
2आवेदन पत्र जमा करने की तिथि02 अगस्त 2021 से 17 अगस्त 2021 तकआवेदन ग्राम पंचायत राज कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं खंड विकास कार्यालय में जमा किए जाएंगे।
3जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायत राज कार्यालय में प्राप्त कराया जाना18 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक 
4ग्राम पंचायत द्वार प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट तैयार करना एवं ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत24 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक 
5जिला अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति01 सितंबर 2021 से 07 सितंबर 2021 तक 
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत करना 08 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 तक
6पुन: आवेदन के लिए समय सीमा02 सितंबर 2021 से 08 सितंबर 2021 तक 
7पुन: आवेदन के बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं समय सारणीपुन: आवेदन के बाद जिला द्वारा निर्धारित की जाएगी। 
विभागhttp://panchayatiraj.up.nic.in/
Application form pdf/NotificationClick here
Panchayat Sahayak / Data entry Operator

UP Gram Panchayat Sahayak / Data entry Operator Merit list-

सचिवालय पंचायत सहायकों और डाटा ऑपरेटर भर्ती के लिए हाई स्कूल एवं इन्टर में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सबसे अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी को ऊपर फिर उससे कम इसी प्रकार मेधा सूची तैयार होगी।

How to Download UP Gram Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Application Form?

UP Gram Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Application Form pdf में Download करने के लिए उत्तर प्रदेश पंचायती राज की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं।

या निम्न लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर कर सकते हैं।

Application form pdf/Notification

विज्ञापन का प्रकाशन

UP Gram Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Bharti 2021: ग्राम पंचायत द्वारा सचिवालय पंचायत सहायकों और डाटा ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

 ग्राम पंचायत द्वारा इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा, इसका विज्ञापन ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा, और सरकार द्वारा निर्धारित तिथि के आधार पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

वेतन-

सचिवालय पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर/ लेखाकार के पद शामिल है।

पंचा उंटेंट कम डाटा ऑपरेटर को 6000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

यह भुगतान पंचायत राज द्वारा वित्त आयोग की धनराशि, ग्राम निधि एवं अन्य योजनान्तर्गत राशि से की जाएगी।

Age limit for Gram Panchayat Shayak-

इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले उमीदवार की आयु 01 जुलाई को 18 से 40 वर्ष के ग्राम पंचायत के निवासी आवेदन कर सकते हैं। SC/ST/OBC उमीदवार को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

इसे भी देखें- ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

Panchayat Sahayak/ Data entry Operator हेतु योग्यता

पंचायत सहायक /अकाउंटेंट कम डाटा ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता –

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इन्टर परीक्षा पास या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष परीक्षा पास ।

सचिवालय पंचायत सहायकों और डाटा ऑपरेटर के आवेदन कहाँ जमा होंगे?

 ग्राम पंचायत राज कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे।

अधिक जानकारी के संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

प्रशिक्षण-

पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से सभी चयनित उमीदवारों को प्रारम्भिक प्रशिक्षण चयन के 2 माह के अंदर दिया जाएगा।

FAQs:-

Q:- UP Panchayat Sahayak/ Data entry Operator Application Form pdf Downloadकैसे करें?

ANS:– इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q:UP Panchayat Sahayak/ Data entry Operator के लिए online apply कर सकते हैं।

ANS:– ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

5 thoughts on “UP Gram Panchayat Sahayak / Data entry Operator Bharti 2021”

  1. सर पंचायत सहायक के लिए किया योगिता होनी चाहिए

    Reply

Leave a Comment