UP LEKHPAL VACANCY 2023 Online form | UPSSC Lekhpal Vacancy Last Date 2023

UP LEKHPAL VACANCY 2023 | UPSSC Lekhpal Vacancy kab aayegi | UP Lekhpal Vacancy Last Date 2023 | UP Lekhpal Vacancy District Wise |UP Lekhpal Vacancy Syllabus

UP LEKHPAL VACANCY 2023 Notification

Uttar Pradesh lekhpal 4500 Vacancies 2023

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 4500 पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

राजस्व परिषद Uttar Pradesh lekhpal के 4500 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन भर्ती प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है.

Uttar Pradesh Sub ordinate service selection commission (UPSSSC) द्वारा lekhpal (लेखपाल) भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसके लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Uttar Pradesh lekhpal 4500 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया जाएगा.

 Lekhpal Bharti के लिए आवेदन करने के लिए PET परीक्षा अच्छे अंको से पास होना जरूरी होगा। लेखपाल भर्ती के लिए (प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा) पीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

PET परीक्षा पास अभ्यर्थी लेखापाल भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होता है.

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद सेवा के अंतर्गत सेवाओं के लिए लेखपाल भर्ती की जाएगी।

भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन द्वारा परीक्षा ली जाएगी।

4500 पदों पर भर्ती के लिए रिवेन्यू अकाउंटेंट/ लेखपाल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का पीईटी/ प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पास होना जरूरी होगा अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना जारी हो गया है.

UP Lekhapal Recruitment 2023 Important update-

लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित सभी शर्तों, आयु सीमा, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, बहाली प्रक्रिया अन्य योग्यता संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें।

 फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए विजिट करें।

UP Lekhapal Recruitment 2023 Application Form Date

Post nameLekhpal / Revenue Accountant
Department nameRevenue Board Uttar Pradesh
vacancies4500
Application Date Available soon
official websitehttp://upsssc.gov.in/
UP Lekhpal Vacancy

Also Read-

SSC GD Constable vacancy application

आधार नंबर original है फैक, इस तरह जाँचे-

Lekhpal Vacancy Details
कोटि पदों का विवरण
अनारक्षित
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
अन्य पिछड़ा वर्ग
EWS
कुल पद 4500

UP Lekhpal Vacancy Last Date

UP Lekhpal Vacancy 2023 के लिए अधिसूचना जल्द जारी किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए —– तक कर सकते हैं.

जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

UP Lekhpal RecApplication Form Process-

आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा,.

STEP-1 Login

होम पेज पर मौजूद आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

PET Registration No. के साथ उमीदवार को लॉग इन करना होगा.

PET Registration No. के माध्यम से दो प्रकार से लॉग इन कर पाएंगे:-

Through Personal Details

Through OTP

STEP-2 Application

लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में दर्ज की गई व्यक्तिगत जानकारी

जैसे नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी,

आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल

नंबर, ईमेल आदि वितरण स्वत: प्रदर्शित होंगी।

इस भाग में उमीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित विवरण भरना

होगा ।

बोर्ड सस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट रोल नंबर), अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र

जारी करने की तिथि आदि विवरण अंकित करेगा।

अनिवार्य अर्हता शैक्षिक विवरण अंकित करें.

वेब पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट

करने के पश्चात “सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंकों का राजस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।

Step-3 फोटो तथा हस्ताक्षर

इस भाग में अन्यथा द्वारा PET-2021 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन या परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे।

Step –4  Other Details– इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) इस सम्बन्ध

में Yes /No विकल्प को चुनना होगा।

 इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा। इसके उपरान्त अभ्यर्थी को एक Declaration फॉर्म पर Tick कर Save & Proceed पर क्लिक करें.  

एवं Proceed To Payment of Fer & Final Submission पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेगा।

Step-5 Fee Payment & Final Submission )

अभ्यर्थी निधारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card/ Internet Banking या SBI के

ईचालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी

जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा।

Proceed To Download and print The Application Form बटन पर क्लिक प्रिंट आउट कर सकते हैं.

UP Lekhpal Fee-
श्रेणीशुल्क
UR25 रूपये
EBC25 रूपये
SC25 रूपये
ST25 रूपये
विकलांगजन25 रूपये

Age limit-

अभ्यर्थी की आयु उस कलैंडर वर्ष की पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु एवं अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होगी।

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की

दशा में उच्चतर आयुसीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

यूपी राजस्व लेखपाल वेतनमान-

पे बैंड- 5200-20200 Grade Pay -2000

UP Lekhpal Mains Exam Admit Card-

उत्तर प्रदेश Lekhpal Recruitment Admit Card परीक्षा से 1 से 2 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा.

 अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद परीक्षा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन संख्या जन्म तिथि/ यूजर आईडी और पासवर्ड अंकित करना होगा.

और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट आउट /डाउनलोड कर सकेंगे।

उमीदवार को एडमिट कार्ड और कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे( आधार कार्ड/ पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि ) के साथ परीक्षा हाल में प्रवेश करना होगा।

 एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।  साथ ही उम्मीदवार समय से 1 से डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र अवश्य पहुंचे।

ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न ना हो,  और आपकी परीक्षा बेहतर हो सके। अक्सर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के अंतिम समय या विलंभ से पहुंचते हैं जिससे या तो वे परीक्षा से वंचित रह जाते हैं या फिर परीक्षा के समय हताश हो जाते हैं। इसी लिए सही समय का पालन करके आप रीलैक्स होकर अपनी परीक्षा दे सकेंगे।

UP Lekhpal Vacancy District Wise

District Wise VacancyVacancy
Agra  Vacancy
Aligarh  Recruitment
Ambedkar Nagar Vacancy
Allahabad ( Prayagraj) Vacancy
Auraiya  Vacancy
Amroha (J.P. Nagar) Vacancy
Amethi ( Chatrpati Maharaj nagar) Vacancy
Azamgarh Vacancy
Balrampur Vacancy
Ballia Vacancy
Baghpat Vacancy  
Bahraich Vacancy
Barabanki Vacancy
Banda Vacancy
Bareilly Vacancy
Basti Vacancy
Badaun Vacancy
Bulandshahar Vacancy 2
Bijnor Vacancy
Chandauli Vacancy
Chitrakoot Vacancy
Etah Vacancy
Etawah Vacancy
Deoria Vacancy
Faizabad Vacancy
Fatehpur Vacancy
Firozabad Vacancy
Farrukhabad Vacancy 2021
Gautam Buddha Nagar Vacancy
Ghaziabad Vacancy
Ghazipur Vacancy
Gonda Vacancy
Gorakhpur Vacancy
Hapur Vacancy
Hamirpur Vacancy
Jalaun Vacancy
Hardoi Vacancy
Hathras Vacancy
Jaunpur Vacancy
Jhansi Vacancy
Kannauj Vacancy
Kanpur Nagar Vacancy
Kanpur Dehat Vacancy
Kasganj (Kashiram Nagar) Vacancy
Kaushambi Vacancy
Kushi Nagar Vacancy
Lalitpur Vacancy
Lakhimpur Kheri Vacancy
Lucknow Vacancy
Maharajganj Vacancy
Mahoba Vacancy
Mau Vacancy
Mainpuri Vacancy
Mathura Vacancy
Mirzapur Vacancy
Meerut Vacancy
Muzaffarnagar Vacancy
Moradabad Vacancy
Pratabgarh Vacancy
Pilibhit Vacancy
Rampur Vacancy
Raibareillly Vacancy
Saharanpur Vacancy
Sambhal  (Bhim Nagar) Vacancy
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) Vacancy
Sant Kabir Nagar Sant Ravidas Nagar
Shamli Vacancy
Shahjahanpur Vacancy
Shravasti Vacancy
Siddarth Nagar Vacancy
Sonbhadra Vacancy
Sitapur Vacancy
Sultanpur Vacancy
Varansi Vacancy
Unnao Vacancy
UP LEKHPAL VACANCY 2022 form link

UP Lekhpal Vacancy Syllabus (Exam Pattern)-

लेखपाल भर्ती परीक्षा पैटर्न और इससे संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा कीजिए।

 जब तक आप PET (परंभिक अर्हता परीक्षा) के लिए अच्छी तैयारी कीजिए, क्योंकि लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा क्वालिफाइड करना उमीदवार के लिए जरूरी होगा।  पीईटी परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

FAQ:-

 Q:- UP Lekhpal Vacancy Vacancy 2023 के लिए online apply date क्या है?

Ans:-UPSSSC Lekhpal 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.

Q:- UP Lekhpal Vacancy Last Date क्या है?

Ans:-नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

Q- UP LEKHPAL VACANCY 2023 Notification कब आएगा?

Ans- परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Leave a Comment