UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy 2021 | UP Cooperative Society Clerk Recruitment Online Form | UP Cooperative Society Clerk Form
उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मी भर्ती अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) में कर्मियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सहकारी समिति क्लर्क भर्ती के लिए नियमावली एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के 7479 सहकारी समिति में अब जुगाड़ से नियुक्ति की प्रक्रिया बंद होगी.
सहकारिता विभाग ने प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति कर्मी की नियुक्ति के लिए जरूर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
उत्तर प्रदेश सहकारी समिति क्लर्क भर्ती नियमावली–
UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy के लिए वर्ष 2020 मई पैक्स कर्मचारी सेवा नियमावली तैयार की गई थी.
इस नियमावली के अनुसार क्लर्क के रिटायर्ड होने की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया गया था.
इसका लाभ समिति के सचिवों के साथ-साथ प्रभारी सचिव, आंकिक, विक्रेता, चौकीदार व अन्य सहयोगियों को मिलेगा.
Vacancy | UP Sahkari Samiti Karmi |
Application | Online |
Official website | https://cooperativeup.gov.in/ |
Notification | Click here |
Join Us on Telegram for more update | Telegram |
UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy Exam Pattern–
उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मी भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न
यूपी कोऑपरेटिव सोसाइटी क्लर्क भर्ती के लिए 2 घंटे की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें 120 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे हर प्रश्न में 1.25 अंक होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के बदले 0.25 की कटौती भी की जाएगी.
भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न चार ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस होंगे.
परीक्षा प्रबंध समिति के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा.
प्रश्न पुस्तिका के चार बुकलेट तैयार होंगे अभ्यर्थी परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकेंगे.
और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी भी अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी.
इसे भी देखें- इलाहबाद यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग पोस्ट भर्ती form
UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy 2021
परीक्षा का सिलेबस हाईस्कूल स्तर का होगा
यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है.
जारी नियमावली के अनुसार स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्तियों का निर्धारण संबंधित पैक्स की प्रबंध कमेटी के द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद अनुमोदन के लिए चयन समिति को भेजी जाएंगी.
चयन समिति द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा.
UP Sahkari Samiti Clerk application Fee-
आवेदन शुल्क सामान्य /पिछड़ा वर्ग उमीदवार के लिए 500/ रूपये.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व्यक्ति के लिए 250/ रूपये.
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ेगा.
UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy Application Date 2021
सहकारी क्लर्क भर्ती आवेदन की तिथि
विज्ञापन जारी होने के बाद 1 माह तक आवेदन करने का समय दिया जाएगा .
सरकारी भर्ती के लिए 2 घंटे के लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी
UP Sahkari Samiti Clerk Exam Centre-
चयन समिति द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
प्रत्येक केंद्र 500 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.
UP Sahkari Samiti Clerk Vacancy Details 2021
कर्मचारी के कुल 8072 पद जनवरी 2021 तक.
कुल रिक्त पद 2745
के आधार पर कर्मचारी की संख्या तय की जाएगी.
UP Cooperative Society Clerk Selection Process
आवेदन के 3 माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
परीक्षा में पास अभ्यर्थी का आवंटन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
रिजल्ट का प्रकाशन परीक्षा के 7 दिन के अंदर कर दिया जाएगा एवं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के 15 दिन में नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे.
सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 दिनों के अंदर योगदान देना होगा.
UP Sahkari Samiti Clerk Exam Syllabus-
प्रश्नों की संख्या के 30 के 30 30
विषयवस्तु-
क्रमांक | विषय | प्रश्न | अंक |
1 | सामान्य अध्ययन | 30 प्रश्न | 37.5 |
2 | सामान्य हिंदी /अंग्रेजी | 30 प्रश्न | 37.5 |
3 | सामान्य गणित/ रिजनिंग | 30 प्रश्न | 37.5 |
4 | विभागीय/विषय सम्बंधित जानकारी | 30 प्रश्न | 37.5 |
विषयवस्तु के पाठ्यक्रम इस प्रकार है:-
सामान्य गणित/ रिजनिंग:-
संख्या पद्धति
लाभ व हानि, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, समय व दूरी,
ब्याज
सांख्यिकी
सामान्य अध्ययन :-
भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक) एवं संस्कृति
भारतीय भूगोल (नदियां ,, घाटी पर्वत, बांध, प्रदेश एवं उनकी राजधानी)
भारतीय राज्य व्यवस्था (संविधान, प्रस्तावना, लेख आलेख दफा, अनुच्छेद, संसद एवं राष्ट्रपति)
सम सामयिकी आखिरी 6 माह के.
सामान्य हिंदी-
वाक्य निर्माण, मुहावरे/ लोकोक्तियां
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
पर्यायवाची, विलोम शब्द
विशेष्य /विशेषण
समान उपयोग और समान प्रकृति वाले शब्द
विभागीय /विषय संबंधी जानकारी-
अल्पकालीन सहकारी ऋण ढांचा
ब्याज दरें
सहकारी आंदोलन
बैंकिंग शब्दावली
पैक्स के सुदृढ़ करने के उपाय
सामान्य लेखा नियम
सामान्य अंग्रेजी-
Unseen passage (Question, fill in the blanks, one word substitution, synonyms and antonyms)
Idioms and phrases
Active passive voice
direct and indirect speech
परीक्षा का पाठ्यक्रम हाईस्कूल स्तर का होगा.
परीक्षा आयोजन समिति-
सहकारी समिति कर्मी भर्ती के लिए चयन समिति अपने सदस्यों में से किसी एक को परीक्षा प्रभारी नामित करेगी . परीक्षा एजेंसी का चयन टेंडर/ कोटेशन के माध्यम से किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
उत्तर पुस्तिका चार श्रृंखलाओं (a,b,c,d) में होगी)
परीक्षा के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
आवेदन करते समय किसी प्रकार का कोई अभिलेख कि नहीं मांगा जाएगा, चयन के बाद सम्बंधित दस्तावेज़ की जांच की जाएगी.