UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College Admit Card | UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Exam Date 2021

UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College Admit Card | UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Exam Date 2021

 UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College Admit Card Released-

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने Lecturer Ashram Paddhati inter college भर्ती के Admit Card जारी कर दिया है .

यूपीपीएससी गवर्नमेंट आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज लेक्चरर पद के लिए भर्ती के लिए Prelims Exam का आयोजन 26 सितंबर 2021 को होगा.

 प्रवक्ता भर्ती के लिए 42 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

सभी अउम्मीदवार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना Admit Card Download कर सकेंगे.

 लेक्चरर पद के लिए एग्जाम सेंटर प्रयागराज व लखनऊ में बनाए गए हैं.

UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Exam Date 2021

ExamUPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College PT Exam 2021
Ashram Paddhati Lecturer Exam Date 2021 26.09.2021
Timing11:00 am to 01:00 pm
Ashram Paddhati Lecturer Admit card Date17.09.2021
Ashram Paddhati Lecturer Exam Date 2021

आश्रम पद्धति प्रवक्ता भर्ती के लिए परीक्षा 26 सितंबर रविवार को एक सत्र में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

 जिसमें लगभग 42000 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे प्रवक्ता भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र प्रयागराज व लखनऊ जिला में बनाए गए हैं.

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे,

 परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र एवं साथ में कोई एक वैध पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड //ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट साथ में लेजाना जरूरी होगा.

UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College Selection Process-

इससे पहले प्रवक्ता भर्ती के लिए नियुक्ति इंटरव्यू के आधार पर की जाती थी.

 लेकिन अब राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ली जाएगी,  प्रारंभिक  परीक्षा में पास उमीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र होंगे.

Also Read– UGC NET Application form

UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Vacancy Details

गवर्नमेंट आश्रम पद्धति कॉलेज प्रवक्ता के लिए कुल 124 पदों पर लिखित परीक्षा ली जाएगी, 4 विषय गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में लेक्चरर के 124 पदों पर भर्ती के लिए 42914 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है.

 अब इन सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Admit Card Download-

आश्रम पद्धति कॉलेज प्रवक्ता  परीक्षा के लिए Admit Card  डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “Click here to download admit card for advertisement No. A-3/E-1/2021 lecturer Government Ashram Paddhati Inter College Pre exam 2021” पर क्लिक करेंगे.

स्टेप-1  उपलब्ध पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर और स्क्रीन पर मौजूद वेरीफिकेशन कोड अंकित कर  Download Admit Card पर क्लिक करेंगे.

एडमिट कार्ड download करने का विकल्प आपके सामने आ जाएगा

 एडमिट कार्ड डाउनलोड/ सेव कर सकते हैं.

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड और कोई एक वैध प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे.

Important links
Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation
How to Know UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Registration NO. ?

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे जाने?

अगर आप अपना Registration Number नंबर भूल गए हैं तो इसे प्राप्त करने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करने के बाद “know your Registration Number” पर क्लिक करें.

 एवं अभ्यर्थी का पूरा नाम,

 अभ्यर्थी के पिता का नाम

 जन्म तिथि और स्क्रीन पर मौजूद वेरिफिकेशन कोड अंकित करके Search करेंगे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

FAQs-

Q- UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Inter College Admit Card Link-

Ans- official वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इस आर्टिकल में मौजूद है.

Q- UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Exam kab hai?

Ans- 26.09.2021 को परीक्षा आयोजित होगी.

Leave a Comment