UPSSSC Health Worker Result 2022 link| UP स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एडमिट कार्ड

UPSSSC Health Worker Result Date 2022 link| UP स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एडमिट कार्ड 2022| UPSSSC Health Worker online link

UPSSSC Health Worker Exam Result Date 2022

UPSSSC Health Worker Exam 2022 का आयोजन 08.05.2022 को किया जायेगा.

परीक्षा के बाद 1-2 माह में परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जायेगा.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET 2021 के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन केवल PET 2021 पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) मुख्य परीक्षा 08 मई 2022 को आयोजित होगी.

UPSSSC Health Worker Result Date 2022

EventsDate
विज्ञापन संख्या- 02-परीक्षा /2021 के तहत
UPSSSC Health Worker Admit Card
UP Health Worker Exam Date 08.05.2022
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://upsssc.gov.in/
Join Us on Telegram for more UpdateClick here

Also Read-

UPSSSC Health Worker Application

UPSSSC Health Worker Exam Pattern-

लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी.

एवं 2 घंटे की परीक्षा होगी.

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.

प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा.

लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के बदले उस प्रश्न के पूर्णांक का ¼ अंक काटा जायेगा.

Exam Pattern-

विषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित कुल अंकसमयावधि
विषयगत ज्ञान1001002 घंटे        

UPSSSC Health Worker Exam Details

UP PET ( प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में पास अभ्यर्थी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

जिन्होंने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) में धनात्मक (शुन्य से अधिक) नोर्मलाईजड स्कोर प्राप्त किया है को Health Worker Main Exam में शामिल होने के लिए Shortlisted किया जायेगा.

मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क अदा करना होगा जिसके लिए आयोग द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी किया जायेगा.

साथ ही मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र सम्बंधित सुचना भी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

UPSSSC Health Worker Main Exam Shortlist Candidate

जिन उमीदवारों ने (PET 2021) में धनात्मक (शुन्य से अधिक) नोर्मलाईजड स्कोर प्राप्त किया है को Health Worker Main Exam में शामिल होने के लिए Shortlisted किया जायेगा.

Health Worker Main Exam Shortlist अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी किया जायेगा.

जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.

साथ ही आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment