UPSSSC Health Worker Vacancy 2021 Application Date | UPSSSC ANM Vacancy 2021 Apply Online | UP ANM Recruitment 2021 apply | स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता भर्ती फॉर्म लास्ट डेट | UPSSSC Health Worker online link
UP ANM Recruitment 2021 apply
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 9212 ANM के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, इसके लिए 5 जनवरी 2021 तक आवेदन किये जा सकते हैं.
12 जनवरी 2021 तक संशोधन किया जा सकता है.
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन केवल PET 2021 पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।
UPSSSC Health Worker Vacancy 2021 Details-
क्रमांक | कोटि | पदों का विवरण | |
1 | UR | 4865 | |
2 | SC | 1364 | |
3 | ST | 420 | |
4 | OBC | 1660 | |
5 | EWS | 921 | |
4 | EWS (F) | 323 | |
TOTAL | 9212 |
UP ANM Vacancy 2021 Application Dates-
Events | Date |
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि | 15 दिसम्बर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 05 जनवरी 2022 तक |
आवेदन में संशोधन करने की तिथि | 12 जनवरी 2022 तक |
UP Health Worker Exam Date | 08.05.2022 |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://upsssc.gov.in/ |
Join Us on Telegram for more Update | Click here |
UP ANM Age Limit-
01.07.2021 को उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए।
एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आरक्षित कोटि के उमीदवारों को राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार अधिकतम आयु में छुट दी जाएगी.
UP ANM Salary Details
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 21,700-69100 वेतन मेट्रिक्स लेवल-3
Qualification for ANM-
अनिवार्य अर्हता- (शैक्षणिक )
i-उमीदवार ने इंटर या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो.
ii- एक वर्ष छ: माह/ दो माह का सहायक नर्सेज एंड मिडवाईबज (ANM) प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो औरउत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाईबज कौंसिल लखनऊ में पंजीकृत हो.
अधिमानी अर्हता-
अन्य अर्हता सामान होने पर ऐसे उमीदवार को सीधी भर्ती में अधिमान दिया जायेगा जिसने –
- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
ii-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी ‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.
UP ANM Vacancy Related Important Point-
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकृत Website- upsssc.gov.in पर मौजूद विस्तृत-निर्देश कोOnline आवेदन करने से पहले पढ़ लें।
“UP Nurses Registration Council” से निबंधित होना अनिवार्य है।
How to apply for UP ANM Vacancy 2021?
योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें.
Home Page पर प्रकाशित विज्ञापन “विज्ञापन संख्या 02 परीक्षा/2021 , स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करें
स्टेप-1 विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद “02-EXAM/2021 के तहत “ONLINE APPLY” पर क्लिक करें।
REGISTRATION through Personal Details
Candidate Registration पर क्लिक कर नीचे दिए बॉक्स पर टिक कर I Agree पर क्लिक करें.
एवं उमीदवार अपना PET Registration No., Date of birth, Gender, Domicile, Category & Security code अंकित कर Click here to Proceed पर क्लिक कर लॉग इन कर सकते हैं.
Through OTP
उमीदवार PET 2021 का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर प्राप्त किये गए OTP के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं.
स्टेप-2 Application
Login करने के बाद प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 में दर्ज की गई व्यक्तिगत विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगी.
इस भाग में उमीदवार को जरुरी शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विवरण अंकित करें.
स्क्रीन पर दिए गए Verification Code को अंकित करने के बाद Submit पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद 11 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर अन्य विवरण प्राप्त होगा.
Photo & Signature –
इस भाग में PET 2021 के फॉर्म में दिया गया फोटो , हस्ताक्षर स्वत: दिखाई देगा Continue पर क्लिक करें.
Other Details-
इस भाग में योग्यता सम्बंधित विकल्प में yes/No पर क्लिक करें एवं Declaration form पर सहमती देते हुए टिक करें एवं Verification code अंकित कर save & Next पर क्लिक करें.
स्टेप-3 आवेदन शुल्क-
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Net Banking/Credit/Debit Card के माध्यम से करेंगे।
अभ्यर्थी ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
Proceed to payment of Fee & Final Submission पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
UPSSSC Health Worker Bharti Fee-
आवेदन शुल्क का भुगतान Credit card/ Debit card / Net banking या SBI ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
शुल्क का भुगतान करते ही Payment Acknowledgment Receipt generate होगी जिसे प्रिंट आउट/ सेव कर लें.
कोटि | शुल्क | |
UR | 25/ रुपये | |
OBC | 25/ रूपये | |
SC/ST | 25/ रुपये | |
दिव्यांग | 25/ रुपये |
Events | Date |
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि | 15 दिसम्बर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 05 जनवरी 2022 तक |
आवेदन में संशोधन करने की तिथि | 12 जनवरी 2022 तक |
UP ANM Exam Date | 06.02.2022 स्थगित |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://upsssc.gov.in/ |
Notification | Click here |
Join Us on Telegram for more Update | Click here |
UP ANM Selection Process-
उमीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा.
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में संविदा के आधार पर सहायक नर्स मिड वाइफ के रूप में कार्यरत व्यक्ति हो, अधिकतम 15 अंकों के अध्यधीन दिए जा सकते हैं:-
- संविदा के आधर पर पूर्ण की गई सेवा के प्रथम वर्ष के लिए – 3 अंक
ii- संविदा के आधर पर पूर्ण की गई सेवा के अगले और सेवा के प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए – प्रत्येक वर्ष के लिए – 3 अंक
UPSSSC Health Worker Exam Pattern-
लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी.
एवं 2 घंटे की परीक्षा होगी.
प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा.
लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के बदले उस प्रश्न के पूर्णांक का ¼ अंक काटा जायेगा.
Exam Pattern-
विषय | प्रश्नों की संख्या | निर्धारित कुल अंक | समयावधि |
विषयगत ज्ञान | 100 | 100 | 2 घंटे |
UPSSSC Health Worker Date 2021
UP ANM भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन सम्बंधित जल्द अधिसुचना होगा.
Also read-
UP Data Entry Vacancy application
Required Document for ANM Counselling-
Document Verification/Counselling के दिन निम्नलिखित प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र एवं अन्य कागजात
मूल में अनिवार्य रूप से एवं उसकी दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा।
(i) Copy of Online Filled up Applicant form
(ii) पाँच पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
(iii) कोई एक पहचान पत्र (Aadhar and pan card/Driving License/Voter ID card/Passport)
(iv) जन्म प्रमाण के लिए 10th अंक पत्र/ प्रमाण पत्र।
(v) शैक्षणिक प्रमाण पत्र दसवीं,12वीं अंक पत्र, प्रमाण पत्र
(vi) अनुभव प्रमाण पत्र
(vii) सरकारी विभाग में कार्य रहे उमीदवार के लिए NOC ।
(viii) अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र ।
(ix) BC/ EBC के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र ।
(x) EWS उमीदवार के लिए आय प्रमाण पत्र ।
(xi) दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
(xii) स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी के आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए
xiii- PET-2021 प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र
xiv- स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता परीक्षा का प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र
साथ ही इन सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं अंक पत्रों की छायाप्रति भी उम्मीदवारों द्वारा
Counselling के दिन जमा करना अनिवार्य होगा। योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र वही मान्य होंगे, जिनका उल्लेख उम्मीदवार ने भरे गये आवेदन पत्र में किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
FAQ-
Q- UPSSSC Health Worker भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है ?
ANS:- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष.
Q- UP ANM Bharti 2021 application Last Date.
ANS:- ANM के पदों पर भर्ती के लिए 05.01.2022 तक आवेदन कर सकते हैं. .
Q- UP Health Worker Recruitment 2021 Online Form link.
ANS:- इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए UPSSSC के वेबसाइट पर विजिट करें.