UPSSSC LEKHPAL Exam Date 2022 in Hindi | UP Lekhpal Main Exam Datesheet out | UPSSSC LEKHPAL Exam Date 2022 Notification
>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट
UPSSSC LEKHPAL Main Exam Date 2022 Released-
UPSSSC lekhpal Mains Exam अब 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा.
UPSSSC lekhpal (लेखपाल) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 07.01.2022 से 28 जनवरी 2022 तक भरे गए थे.
शुल्क का भुगतान 28 जनवरी 2022 तक किया गया था.
लेखपाल के 8085 पदों के लिए Main Exam Notification जारी किया गया है.
Lekhpal Bharti के लिए PET परीक्षा अच्छे अंको से पास होना जरूरी होगा तभी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
PET परीक्षा पास अभ्यर्थी लेखापाल भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होता है.
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद सेवा के अंतर्गत सेवाओं के लिए लेखपाल भर्ती की जाएगी।
भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन द्वारा परीक्षा ली जाएगी।
लेखापाल मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का पीईटी/ प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पास होना जरूरी होगा अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना जारी हो गया है.
UPSSSC LEKHPAL Exam Date 2022 in Hindi
Post name | Lekhpal / Revenue Accountant |
Department name | Revenue Board Uttar Pradesh |
vacancies | 8085 |
Lekhpal Main Exam Date | 31.07.2022 Sunday |
official website | http://upsssc.gov.in/ |
Notification | click here |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
Also Read-
SSC GD Constable vacancy application
आधार नंबर original है फैक, इस तरह जाँचे-
UPSSSC Lekhpal Main Exam Datesheet 2022
24 जुलाई 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है अब लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा.
कोटि | पदों का विवरण |
अनारक्षित | 3271 |
अनुसूचित जाति | 1690 |
अनुसूचित जनजाति | 152 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 2174 |
EWS | 798 |
कुल पद | 8085 |
What is the Salary of Lekhpal in UP?
पे बैंड- 5200-20200 Grade Pay -2000
UPSSSC Lekhpal Mains Exam Admit Card link
उत्तर प्रदेश Lekhpal Recruitment Admit Card परीक्षा से 1 से 2 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा.
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद परीक्षा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन संख्या जन्म तिथि/ यूजर आईडी और पासवर्ड अंकित करना होगा.
और अपना एडमिट कार्ड प्रिंट आउट /डाउनलोड कर सकेंगे।
उमीदवार को एडमिट कार्ड और कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे( आधार कार्ड/ पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि ) के साथ परीक्षा हाल में प्रवेश करना होगा।
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही उम्मीदवार समय से 1 से डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र अवश्य पहुंचे।
ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न ना हो, और आपकी परीक्षा बेहतर हो सके। अक्सर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के अंतिम समय या विलंभ से पहुंचते हैं जिससे या तो वे परीक्षा से वंचित रह जाते हैं या फिर परीक्षा के समय हताश हो जाते हैं। इसी लिए सही समय का पालन करके आप रीलैक्स होकर अपनी परीक्षा दे सकेंगे।
UPSSSC Lekhpal Exam Exam Pattern & Syllabus –
लेखपाल भर्ती परीक्षा पैटर्न अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
जब तक आप PET (परंभिक अर्हता परीक्षा) के लिए अच्छी तैयारी कीजिए, क्योंकि लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा क्वालिफाइड करना उमीदवार के लिए जरूरी होगा। पीईटी परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
FAQ:-
Q:- UPSSSC LEKHPAL Exam Date 2022 in Hindi
ANS:- यूपी लेखपाल परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 July 2022 को किया जायेगा.
Q:- Is PET required for UP Lekhpal 2022?
ANS:-Yes! PET is compulsory for UP lekhpal.