UTET Online form 2021 | UTET Online application form | UTET EXAM Date 2021

UTET Online form 2021 | UTET Online application form | UTET EXAM 2021 Date | UTET Admit Card Download

UTET EXAM DATE 2021: UTET 2021 के लिए Online apply करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। Uttarakhand Board of School Education ने 26 नवंबर 2021 को UTET Exam का आयोजन करेगा.

UTET Paper 1 & 2 का आयोजन अलग-अलग शिफ्ट में किया जाएगा।

जिसके लिए उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद द्वारा Notification भी जारी कर दिया गया है।

बोर्ड ने UTET 2021 का Schedule जारी किया है।  

UTET EXAM 2021 26 नवंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित होगी।

पहली पाली सुबह 09:30 से 12:30 बजे तक , एवं दोपहर 01:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

UTET Online form 2021 Date

इवेंट्स तिथि
UTET Online application Date01.09.2021 to 30.09.2021
Last Date for Application Form fee Payment30.09.2021 upto 11:59 pm
Online Correction DateBefore Payment fee
UTET Admit CardExam से पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
UTET Exam Date26.11.2021
Answer key——
रिजल्ट——–
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ukutet.com/
www.ubse.uk.gov.in
UTET ONLINE FORM

UTET 2021 Exam Schedule-

ParticularsUTET Paper -1UTET Paper -2
UTET Exam Date26.11.202126.11.2021
Entry in the Exam Hall09:00 am01:00 pm
Checking of admit cards09:00 am to 09:30 am01:00 pm to 01:30 pm
Distribution of OMR Answer sheet09:30 am01:30 pm
Last Entry in the Examination Hall10:30 am02:30 pm
Test Commences10:00 am02:00 pm
Test Concludes12:30 Noon04:30 pm
UTET ONLINE FORM

UTET Application Form 2021: Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET 2021) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

UTET 2021 की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

UTET  Form 01 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक फॉर्म भरे गए थे।

जैसा कि शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ CTET या राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET पास होना अनिवार्य है।

UTET में शामिल होने के लिए उमीदवार का प्रशिक्षित होना जरूरी है।

How to Download UTET Admit Card Online?

UTET 2021 Admit Card Online Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.ubse.uk.gov.in  पर जाएं।

होम पेज पर “Departmental Examination/ UTET” का लिंक मिलेगा, क्लिक पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक देखाई देगा Click Here to Download Admit Card  पर क्लिक करें।

अब Application No. जन्म तिथिडालकर Submit करें।

एवं ऐड्मिट कार्ड  को प्रिन्ट आउट/ डाउनलोड करें।

UTET 2021 Form Online Application Last Date

UTET 2021  के लिए आवेदन 30 सितंबर 2021 तक भरे गए थे। 

How to online apply for UTET 2021 Application form?

उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आँसुआर शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।  

UTET 2021 के लिए online form भरने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाईट – https://ukutet.com/  

पर विज़िट करें।

 आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद सर्वप्रथम होम पेज पर मौजूद लिंक “ How to apply Online” पर क्लिक कर लें।

Step-1 ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए “New Applicant” पर क्लिक कर “Register Now” पर क्लिक करें।

एवं दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद “Proceed to Registration” पर क्लिक करें।

एक फॉर्म खुलेगा जिसमें

आवेदक का नाम

पिता का नाम

मोबाईल नंबर

ईमेल आइडी

एवं Captcha अंकित कर सबमिट करें।

सबमिट करते ही आपको OTP प्राप्त होगा जिसे अंकित कर verify कर लें।

अब आपको Registration No. एवं Password प्राप्त होगा।

Step2 Sign In

Login पर क्लिक करने के बाद Registration No. एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लें।

एवं “Apply for UTET 2021” पर क्लिक करें।

Apply for UTET 2021 पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा

जिसमें आवेदक आवेदन पत्र के सभी विवरण को सही सही अंकित करें।

अंकित किए जाने वाले विवरण:-

परीक्षा का नाम

लिंग

जन्म तिथि

गृह जनपद का नाम

वर्ग जाति

क्या आप EWS श्रेणी से संबंधित हैं (Yes/No)

उप वर्ग

DFF/Ex-Army Serviceman (Self/Non)

दिव्यांग (हाँ/नहीं )

प्रथम भाषा (Hindi or English)

द्वितीय भाषा (हिन्दी/इंग्लिश/संस्कृत/ उर्दू

विषय वर्ग

प्रशिक्षण योग्यता की स्थिति

UTET परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्हता (अर्हता को अंकित करें)

परीक्षा केंद्र का विकल्प

पता

पहचान पत्र संख्या

सभी सूचनाओं को अकीट करने के बाद Save & Next पर क्लिक करें।

Step-3 Upload Photo, Sign-

आवेदक अपना फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगूठा का निशान अपलोड करें एवंSave & Next पर क्लिक करें।

ईमेल आइडी –

Photograph jpg फॉर्मैट में हो, साइज़ 10 से 100 kb में होना चाहिए, Dimension- 120 Pixel width X 160 Pixel Height होना चाहिए।

Signature jpg फॉर्मैट में हो, साइज़ 05 से 100 kb में होना चाहिए, Dimension- 160 Pixel width X 200 Pixel Height होना चाहिए।

अंगूठे का निशान jpg फॉर्मैट में हो, साइज़ 100 से 150 kb में होना चाहिए, Dimension- 200 Pixel width X 300 Pixel Height होना चाहिए।

Step4 Preview

भारी गई सभी सूचनाएं खुलेंगी जिसे पढ़ लें अगर कोई त्रुटि होतो सही कर लें और Save & Next पर क्लिक करें।

अब अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भरना होगा,  UTET Application Fee Pay करने के लिए Payment Gateway पर क्लिक करें।

Step5 Pay Application Fee

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए Proceed to payment पर क्लिक करें एवं शुल्क का भुगतान credit Card/ Debit card/ net Banking के माध्यम से करें।

 Step6 Print Final Application Form

अंत में आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट निकालें एवं सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर अपने पास सुरखशित रख लें , Application  No एवं जन्म तिथि डाल कर admit Card Download कर सकेंगे।

UTET Application Fee-

वर्ग एक पेपर के लिएदोनों पेपर I & II
सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग600/ रुपये1000/ रुपये
SC/ST/ विकलांग श्रेणी300/ रुपये500/ रुपये
UTET ONLINE FORM

How to Pay UTET Application Fee Online?

UTET Application Fee Online Credit Card/ Debit Card/ Net banking के माध्यम शुल्क जमा कर पाएंगे। शुल्क जमा करने के बाद online application में Confirmation Page का Print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में इसकी जरूरत पद सकती है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें।

UTET Online Form Apply करते समय आवश्यक विवरण-

नाम

जेन्डर

कोटि

शैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

पत्राचार एवं स्थायी पता

UTET Online Form संबंधित हेलपडेस्क-

संपर्क संख्या- 05947-252276, 254275

ईमेल आइडी- secy-ubse-uk@nic.in

secyutet@gmail.com

Age Limit for UTET 2021 Exam Application-

UTET के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम कोई आयु सीमा नहीं है आयु सीमा शिक्षक नियुक्ति के समय विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

Eligibility for UTET Paper 1

  1. उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष  न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 2 वर्षीय D.El.Ed/B.T.C  NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो या अंतिम वर्ष में हो।

या

  • उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष  न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 2 वर्षीय D.El.Ed/B.T.C  NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो या अंतिम वर्ष में हो।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed.

या

  • स्नातक या इसके समकक्ष एवं एवं 2 वर्षीय D.El.Ed/B.T. NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो या अंतिम वर्ष में हो।

या

  • स्नातक या इसके समकक्ष एवं एवं 2 वर्षीय B.Ed NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो या अंतिम वर्ष में हो।
  • शिक्षा मित्र राज्य सरकार IGNOU से द्विवर्षीय D.El.Ed पास हो।

Eligibility for UTET Paper 2

  1. स्नातक या इसके समकक्ष एवं एवं 2 वर्षीय D.El.Ed/B.T.C NCTE मान्यता प्राप्त संस्था से पास हो या अंतिम वर्ष में हो।
  2. न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या इसके समकक्ष एवं एवं 2 वर्षीय B.Ed/L.T./Shiksha Shastri Regular पास हो या अंतिम वर्ष में हो।

या

  • न्यूनतम 45 % अंकों के साथ स्नातक या इसके समकक्ष एवं एवं 2 वर्षीय B.Ed/L.T./Shiksha Shastri Regular पास हो या अंतिम वर्ष में हो।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय B.El.Ed के अंतिम वर्ष में हो या पास हो।

या

  • Senior Secondary या उसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ एवं 4 वर्षीय  B.A/B.Sc.Ed/ B.A.Ed/B.Sc.Ed/ के अंतिम वर्ष में हो या पास हो।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Senior Secondary या उसके समकक्ष एवं 1 वर्षीय B.Ed Special Education डिग्री धारक हो।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं B.Ed के अंतिम वर्ष में हो या पास हो। न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगी जिन्होंने शिक्षा में स्नातक या प्राथमिक शिक्षा में स्नातक या समकक्ष डिग्री 29 जुलाई 2011 से पूर्व प्राप्त कर लिया हो।

Also Read- UGC NET Application form Process

UTET 2021 Exam city-
क्रमांकExam Cityपरीक्षा शहर का कोड
1हरिद्वार01
2रुड़की02
3देहरादून03
4ऋषिकेश04
5उत्तरकाशी05
6बड़कोट 06
7नई टिहरी07
8नरेंद्र नगर08
9पौड़ी09
10श्रीनगर10
11कोटद्वार11
12गोपेश्वर12
13कर्णप्रायग13
14रुद्रप्रयाग14
15अगस्त्यमुनि15
16पीथोरागढ़16
17बेरीनाग17
18डीडीहाट18
19चंपावत19
20टनकपुर20
21अलमोड़ा21
22रानीखेत22
23बागेश्वर23
24गरुड़24
25नैनीताल25
26हल्द्वानी26
27रामनगर27
28रुद्रपुर28
29काशीपुर29
UTET

UTET EXAM Pattern-

UTET के सभी Questions बहुविकल्पीय होंगे।

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

Negative मार्किंग नहीं होगी।

परीक्षा की अवधि 02 घंटे 30 मिनट होगी।

UTET में कुल 150 Questions होंगे।

भाषा के अलावा अन्य सभी प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी में में मुद्रित होंगे।

UTET Paper I (i-v) Syllabus-

क्रमांकविषय (सभी अनिवार्य)प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1 बाल विकास एवं पेडागोजी3030
2 प्रथम भाषा3030
3द्वितीय भाषा3030
4गणित3030
5 पर्यावरण अध्ययन3030
कुल 150150
UTET ONLINE FORM
UTET Paper II (vi-viii) Syllabus-
क्रमांकविषय (सभी अनिवार्य)प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1 बाल विकास एवं पेडागोजी3030
2 प्रथम भाषा3030
3द्वितीय भाषा3030
4गणित/विज्ञान शिक्षक के लिए – गणित एवं विज्ञानसामाजिक अध्ययन शिक्षक के लिए- सामाजिक अध्ययनअन्य शिक्षक के लिए (4a या 4b में से एक)6060
5 पर्यावरण अध्ययन3030
कुल 150150
UTET ONLINE FORM

UTET Qualifying Marks-

सामान्य वर्ग के लिए – न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक-

SC/ST वर्ग के लिए – न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांक-

अन्य पिछड़ा वर्ग/ नि:शक्त/ स्वतंत्रता सेनानी आश्रित/ भूतपूर्व सैनिक के लिए – न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक-

UTET Certificate Validity कितने वर्ष है?

UTET Certificate की वैधता TET Certificate जारी किए जाने से आजीवन होगी।

UTET का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

UTET Exam में कितने बार सम्मिलित हो सकता है?

उमीदवार एक से अधिक बार सम्मिलित हो सकते हैं, UTET पास उमीदवार अंक सुधार करने के लिए दोबारा शामिल हो सकता है।

Leave a Comment