Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Online Form 2021 | UK Vidhasabha Recruitment 2021

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Online Application 2021 | UK Vidhasabha Recruitment 2021 | Uttrakhand Vidhansabha Data Entry Operator, Accountant Other Vacancy 2021

Table of Contents

विधान सभा सचिवालय उत्तराखंड के समूह ख एवं ‘ग‘  अंतर्गत Data Entry Operator, Accountant Other पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

विधान सभा सचिवालय उत्तराखंड के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Data Entry Operator, Accountant Other के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

Uttrakhand Vidhansabha Data Entry Operator, Accountant Other Recruitment Details-

विधान सभा सचिवालय उत्तराखंड के करीब ३३ पदों पर भर्ती की जाएगी.

 इन पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Online Application Date

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि01 अक्तूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ01 अक्तूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि30 अक्तूबर 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01 नवम्बर 2021
Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Exam Dateबाद में जारी होगा
Online application linkClick Here

इसे भी पढ़ें-

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission form

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment 2021 Vacancy Details

Uttrakhand Vidhansabha Data Entry Operator, Accountant 2021 रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है

पदनाम- प्रतिवेदक कुल पद – 03

वेतनमान- 15600-39100 रूपये ग्रेड pay 5400 level-10

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक .

हिंदी आशुलिपि में 140 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी आशुलिपि में 100 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

पदनाम- अपर निजी सचिव कुल पद – 05  

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4800 level-8

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक .

हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

वरीयता- अंग्रेजी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की गति वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.  

पदनाम- समीक्षा अधिकारी कुल पद – 01   

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4800 level-8

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक .

वरीयता- विधि स्नातक की डिग्री रखने वाले को दी जाएगी.   

पदनाम- समीक्षा अधिकारी (लेखा) कुल पद – 02   

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4800 level-8

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य स्नातक की डिग्री .

वरीयता- कंप्यूटर एवं टेली अकाउंट का ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.  

पदनाम-  सहायक समीक्षा अधिकारी (शोध एवं सन्दर्भ ) कुल पद – 01  

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4600 level-7

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साहित्य या किसी सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री .

वरीयता- किसी पुस्तकालय या विधान मंडल में उत्तरदायी पद पर कम से कम 3 वर्ष की सेवा या शोध कार्य या विधि स्नातक की उपाधि को प्राथमिकता दी जाएगी.  

पदनाम- व्यस्थापक कुल पद – 02   

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4600 level-7

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hotel Management में 3 वर्षीय डिप्लोमा .

वरीयता- Hotel Management का 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.

 

पदनाम- लेखाकार कुल पद – 01   

वेतनमान- 9300-34800 रूपये ग्रेड pay 4200 level-6

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य स्नातक की डिग्री .

वरीयता- कंप्यूटर एवं टेली अकाउंट का ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पदनाम- सलाहकार लेखाकार कुल पद – 01   

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2800 level-5

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य स्नातक की डिग्री .

वरीयता- कंप्यूटर एवं टेली अकाउंट का ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पदनाम- सहयक फोरमैन  कुल पद – 02  

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2800 level-5

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या समकक्ष पिर्क्षा उत्तीर्ण हो.

मान्यता प्राप्त बोर्ड/संसथान से मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रीशियन/फिटर/ कंप्यूटर/मचिनिष्ट सम्बन्धी ट्रेड में ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण हो.

पदनाम- सूचीकर कुल पद – 01

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2800 level-5

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री .

पुस्तकालय में डिप्लोमा या किसी पुस्तकालय में 3 वर्ष का अनुभव

पदनाम- Computer Operator कुल पद – 01  

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2800 level-5

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

और कंप्यूटर में हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 के डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं M.S. Office का ज्ञान जरुरी है.

अंग्रेजी टंकण का ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पदनाम- Computer सहायक  कुल पद – 05   

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2400 level-4

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

और कंप्यूटर में हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 के डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं M.S. Office का ज्ञान जरुरी है.

अंग्रेजी टंकण का ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पदनाम- वाहन चाक कुल पद – 01  

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2000 level-03

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

हलके, भारी वाहन चलाने का 5 वर्ष का वैध ड्राइविंग लाइसेंस

पदनाम- रक्षक पुरुष / महिला कुल पद – 07

वेतनमान- 5200-20200 रूपये ग्रेड pay 2000 level-03

Age limit- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

सेना/नेवी अन्य में कार्य का अनुभव रखने वाले को वरीयता दी जाएगी.

How to apply for Uttrakhand Vidhansabha Recruitment 2021?

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले विधान सभा सचिवालय उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

होम पेज पर मौजूद लिंक “सीधी भर्ती परीक्षा 2021”  के विकल्प के जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप-1 Registration-

सबसे पहले Candidate Registration पर क्लिक करेंगे एवं पोस्ट का चयन करने के बाद अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अंकित कर रजिस्ट्रेशन करेंगे .

 अब मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

स्टेप-2 Application

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करने के बाद दाएं Candidate Login पर क्लिक करेंगे एवं Application NO/ Course और पासवर्ड अंकित कर लॉग इन करेंगे.

एवं इसमें अभ्यर्थी अपना कोटि, परसनल विवरण, शैक्षणिक विवरण अन्य जरूरी विवरण को भरेंगे.

एवं फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करेंगे.

स्टेप-3

शुल्क का भुगतान करेंगे.

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई अन्य डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे.

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Application Fee-

आवेदन शुल्क अनारक्षित /पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमज़ोर वरग के अभ्यर्थी के लिए 975/ रूपये .

 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के लिए 875/ रूपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ेगा.

विकलांग उमीदवार को 150/ रूपये

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment Selection Process-

Uttrakhand Vidhansabha Recruitment के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न और वैकल्पिक उत्तर हिंदी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे.

 प्रतियोगिता परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

 प्रत्येक प्रश्न के बहु विकल्पीय उत्तर होंगे जिसमें एक विकल्प ही सही होगा.

  प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है.

 गलत उत्तर के लिए ¼  अंक की कटौती की जाएगी.

आयु की गणना-

01 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी.

प्रतियोगी परीक्षा में पासिंग मार्क्स इस प्रकार है:-

 अनारक्षित /अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45%

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

Leave a Comment